Google के GSR/ISA ऐप्लिकेशन के लिए डेटा की निजता को समझना

जिन देशों में यूरोपियन जनरल सेफ़्टी रेगुलेशन (GSR) लागू होते हैं वहां Android Automotive OS (AAOS) के लिए, Google General Safety Regulations/Intelligent Speed Assist (GSR/ISA) ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक सिस्टम सॉफ़्टवेयर है, जो इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट (ISA) को चालू करता है. Google का GSR/ISA ऐप्लिकेशन, वाहन बनाने वाली कंपनी की तरफ़ से डेटा इकट्ठा करता है. यह कंपनी, डेटा कंट्रोलर का काम करती है. इसलिए, वाहन बनाने वाली कंपनी पर खास निजता नीति लागू होती है.

ज़रूरी जानकारी: वाहन बनाने वाली कंपनी की निजता नीति, डीलर उपलब्ध करवाता है.

इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में जानकारी

Google GSR/ISA ऐप्लिकेशन, काम करने के लिए जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, यह वाहन की जगह की जानकारी के आधार पर उसकी स्पीड लिमिट तय करेगा. यह जानकारी Google को नहीं भेजी जाती.

ऐप्लिकेशन सिर्फ़ अपने काम करने से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करता है. जैसे:

  • ऐप्लिकेशन का क्रैश होना
  • खास अंदरूनी कार्रवाइयों के आंकड़े
  • सीपीयू और ऐप्लिकेशन मेमोरी जैसे हिस्सों के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

Google इस डेटा की मदद से गड़बड़ियों का पता लगाता है और उन्हें ठीक करता है. यह ऐप्लिकेशन के ठीक से काम करने के लिए ज़रूरी है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5612967008247856170
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false