टैक्स रेज़िडेंसी से जुड़ी जानकारी और अमेरिका के बाहर के पेमेंट पर टैक्स के लिए पैसे रोकना और टैक्स की जानकारी देना

टैक्स की जानकारी देना और विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके जाने वाले पैसे)

अहम जानकारी: Google, टैक्स से जुड़े मामलों में सलाह नहीं दे सकता. टैक्स से जुड़ी सलाह के लिए, अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

टैक्स की जानकारी सबमिट करना

अगर इनमें से कोई भी परिस्थिति आप पर लागू होती है, तो Google आपसे टैक्स की जानकारी मांग सकता है:

  • आपका कारोबार उसी देश में है जहां मौजूद Google की किसी इकाई के साथ आपने कानूनी समझौता किया है.
  • आपने दूसरे देश में मौजूद Google की किसी इकाई के साथ कानूनी समझौता किया है, लेकिन प्रॉडक्ट या सेवाएं अपने देश के ग्राहकों को बेची जा रही हैं
  • आपका कारोबार आप ही के देश में मौजूद है. भले ही, Google के साथ कानूनी समझौता अपने देश में किया गया हो या दूसरे देश में.

Google पेमेंट्स सेंटर की मदद से, टैक्स की जानकारी सबमिट की जा सकती है. सभी व्यक्ति, टैक्स की जानकारी देने के दायरे में नहीं आते.

अपने टैक्स की जानकारी देने या उसकी समीक्षा करने के लिए:

  1. Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
  2. सेटिंग में जाकर, उस देश का नाम ढूंढें जहां आपका कारोबार है या जिस देश के लिए आपको टैक्स की जानकारी सबमिट करनी है. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें.

जगह से जुड़ी खास जानकारी

जिस देश में आपका कारोबार है वहां के हिसाब से टैक्स की जानकारी देने के लिए, संबंधित ड्रॉपडाउन ऐरो पर क्लिक करें.

आयरलैंड

ध्यान दें: आयरलैंड में टैक्स में छूट पाने से जुड़ी टैक्स रेज़िडेंसी की जानकारी के स्टेटस से, खाते की सुविधाओं और फ़ंक्शन के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ता. साथ ही, पेआउट या टैक्स के लिए रोके गए पैसों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ता.  

ये दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे:

आयरलैंड में टैक्स रेज़िडेंसी साबित करने के लिए अपनी स्थिति के हिसाब से, सूची में दिए गए दस्तावेज़ों में से कम से कम एक दस्तावेज़ दें.

संगठनों के लिए:

लोगों के लिए:

  • टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट, जिसे स्थानीय सरकार ने जारी किया हो
  • टैक्सपेयर आईडी कार्ड
  • सरकार की ओर से जारी किया राष्ट्रीय आईडी कार्ड, जिस पर स्थानीय पता दिया गया हो और उसकी समयसीमा खत्म न हुई हो. साथ ही, उससे यह भी पता चलता हो कि आपके पास इसे जारी करने वाले देश की टैक्स रेज़िडेंसी है

ऐसे दस्तावेज़ जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता:

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकॉर्पोरेशन के लेख

सिंगापुर

ध्यान दें: सिंगापुर में टैक्स में छूट पाने से जुड़ी टैक्स रेज़िडेंसी की जानकारी के स्टेटस से, खाते में मिलने वाली सुविधाओं और फ़ंक्शन के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ता. साथ ही, पेआउट या टैक्स के लिए रोके गए पैसों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ता.

ये दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे:

ताइवान

हम यह जानकारी क्यों इकट्ठा कर रहे हैं?

ताइवान के स्थानीय कानून के तहत, ताइवान में ग्राहकों से आपको मिले पेमेंट में से, टैक्स के लिए पैसे रोकना Google की जवाबदेही है. यह कटौती उन पेमेंट में से होती है जो आपको ताइवान में Play Store पर अपने असली उपयोगकर्ताओं को बेची गई सर्विस या प्रॉडक्ट के बदले मिलते हैं. हालांकि, इन परिस्थितियों में टैक्स कटौती से बचा जा सकता है

  • अगर ताइवान का कोई वैट आईडी या ताइवान में टैक्स रजिस्ट्रेशन का दस्तावेज़ सबमिट किया जाता है या 
  • ताइवान में टैक्स में छूट पाने की अनुमति मिलती है

सबमिट करने के लिए दस्तावेज़ (टैक्स में छूट पाने के लिए):

टैक्स में छूट पाने के लिए, कृपया ताइवान के टैक्स ऑफ़िस से मिला, टैक्स में छूट पाने की अनुमति वाला पत्र सबमिट करें. इस पत्र में, Google Play के साथ किए गए कानूनी समझौते का ज़िक्र होना चाहिए.

टैक्स में छूट की अनुमति वाले पत्र से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

कृपया पक्का करें कि अनुमति वाला पत्र, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो:

  • यह पत्र, ताइवान के टैक्स ऑफ़िस की ओर से जारी किया हुआ होना चाहिए. 
  • इसमें, Google Play Platform के साथ किए गए कानूनी समझौते का ज़िक्र होना चाहिए.
  • इस अनुमति पत्र में दी गई जानकारी, आपकी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी से पूरी तरह मेल खानी चाहिए. 
  • पत्र में साफ़ तौर पर बताया गया हो कि अनुमति कब तक के लिए है. कृपया पक्का करें कि यह अनुमति तय समयावधि के लिए हो. 
  • फ़ाइल PDF, PNG या JPEG फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. साथ ही, इसका साइज़ 50 एमबी से कम होना चाहिए.

टैक्स में छूट की अनुमति वाले पत्र का सैंपल:

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपने टैक्स की जानकारी सबमिट करना

मुझे यह फ़ॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

हमें आपके टैक्स की जानकारी चाहिए, क्योंकि आपने Google के प्रॉडक्ट से कमाई की है, Google की ऐसी सेवाएं खरीदी हैं जिनके लिए टैक्स की जानकारी देना ज़रूरी है, और/या आपको उन देशों में मौजूद Google की इकाइयों से पेमेंट मिला है जहां यह जानकारी ज़रूरी है. जहां भी Google को आपके पेमेंट पर टैक्स के लिए पैसे रोकने की ज़रूरत होती है वहां सबमिट की गई आपके टैक्स की जानकारी की मदद से, Google टैक्स की सही दर लागू कर पाता है. साथ ही, यह पक्का करता है कि आपको समय पर पेमेंट मिले.

क्या टैक्स की दर कम की जा सकती है? 

टैक्स की दर कई बातों पर निर्भर करती है, जिन्हें तय करने के लिए Google को आपके टैक्स की जानकारी की ज़रूरत पड़ती है. अगर आपके देश/इलाके और उस देश/इलाके के बीच टैक्स का समझौता है जहां Google के प्रॉडक्ट से कमाई की जा रही है, तो टैक्स की दर कम हो सकती है.

यह फ़ॉर्म नहीं भरने पर क्या होगा? 

अगर टैक्स से जुड़े स्थानीय कानून के मुताबिक, आपके पेआउट में से टैक्स के लिए पैसों को रोकना ज़रूरी है, तो आपके पेआउट में से टैक्स के लिए ज़्यादा पैसे रोके जा सकते हैं.

ध्यान दें: आयरलैंड या सिंगापुर में टैक्स में छूट पाने से जुड़ी टैक्स रेज़िडेंसी की जानकारी के स्टेटस से, खाते में मिलने वाली सुविधाओं और फ़ंक्शन के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही, पेआउट या टैक्स के लिए रोके गए पैसों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

मेरे टैक्स की जानकारी का स्टेटस क्या है?

आपके टैक्स की जानकारी का स्टेटस, इनमें से कोई एक हो सकता है:

समीक्षा की जा रही है

आपके टैक्स की जानकारी की समीक्षा की जा रही है. आपकी पहचान या टैक्स की जानकारी की पुष्टि के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ने पर, हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर आपको इस बारे में जानकारी देंगे.

कार्रवाई ज़रूरी है

आपकी पहचान से जुड़ी या पहले सबमिट की गई जानकारी कितनी सही है, इसकी पुष्टि के लिए टैक्स की अतिरिक्त जानकारी की ज़रूरत है.

स्वीकार की गई

आपके टैक्स की जानकारी सबमिट हो गई है और समीक्षा के बाद उसे स्वीकार कर लिया गया है.

अस्वीकार की गई

आपके टैक्स की जानकारी अस्वीकार की जा सकती है, अगर अपलोड किया गया आपका दस्तावेज़:

  • धुंधला हो
  • उस तरह का हो जिसे हम स्वीकार नहीं करते या उसकी समयसीमा खत्म हो गई हो
  • अधूरा हो, यानी उसमें पूरे पेज न हों या ज़रूरी जानकारी न हो, जैसे कि हस्ताक्षर

अगर आपके टैक्स की जानकारी अस्वीकार हो जाती है, तो हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको इसकी सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर भी आपको इस बारे में बताएंगे. पक्का करें कि अपलोड किए गए दस्तावेज़ साफ़ दिख रहे हों, उनकी समयसीमा खत्म न हुई हो, और उनमें पूरी जानकारी हो.

ध्यान दें: समीक्षा में सात कामकाजी दिन लग सकते हैं. 

टैक्स रेज़िडेंसी के बारे में जानकारी

टैक्स रेज़िडेंसी का सबूत

कारोबार या व्यक्ति की टैक्स रेज़िडेंसी वह देश/इलाका है जहां वह टैक्स चुकाने के लिए ज़िम्मेदार होता है. यह ज़रूरी नहीं है कि आप जिस देश में हैं वही आपकी टैक्स रेज़िडेंसी वाला देश हो. अपना टैक्स स्टेटस जानने के लिए, टैक्स सलाहकार से संपर्क करें या देश/इलाके की टैक्स रेज़िडेंसी की शर्तें देखें. 

Google को आपके पेमेंट पर टैक्स के पैसे रोकने की जवाबदेही तय करने के लिए, टैक्स रेज़िडेंसी के सबूत की ज़रूरत होती है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (टीआरसी) देखें

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (टीआरसी)

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट एक खास दस्तावेज़ होता है. इससे यह पता चलता है कि टैक्स देने वाले व्यक्ति को किस देश में टैक्स देना है. दोहरे टैक्स से बचाने के लिए, अलग-अलग देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय संधियां हुई हैं. कुछ लोग इन संधियों के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल करके टैक्स से जुड़ी धोखाधड़ी करते हैं. इसे रोकने के लिए, सरकार यह प्रमाणपत्र जारी करती है. टीआरसी का इस्तेमाल करके, यह बताया जा सकता है कि आपको दोहरे टैक्स के समझौते का फ़ायदा मिलना चाहिए. साथ ही, इससे टैक्स से जुड़े स्थानीय कानूनों का पालन भी किया जा सकता है.

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट के लिए ज़रूरी शर्तें:

  • यह सरकारी दस्तावेज़ होता है, जिसे टैक्स रेज़िडेंसी की पुष्टि के लिए बनाया जाता है.
  • अगर टीआरसी से यह पता चलता है कि कोई देश टैक्स समझौते से जुड़ा है, तो यह समझौता उस देश से जुड़ा होना चाहिए.

कृपया ध्यान दें: आपसे टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट का अंग्रेज़ी अनुवाद मांगा जा सकता है.

चुनिंदा देशों में टीआरसी के आधिकारिक नाम

इस टेबल में, चुनिंदा देशों में इकाइयों और लोगों के टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट के आधिकारिक नाम दिए गए हैं.

ग्लोबल टैक्स की जानकारी: चुनिंदा देश

देश 

टीआरसी का आधिकारिक नाम (इकाइयों के लिए)

टीआरसी का आधिकारिक नाम (लोगों के लिए)

बांग्लादेश

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

चीन

चाइनीज़ फ़िस्कल रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

चाइनीज़ फ़िस्कल रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

मिस्र

जानकारी या डेटा सर्टिफ़िकेट की सूची

जानकारी या डेटा सर्टिफ़िकेट की सूची

फ़्रांस

N° 730-FR-ANG-SD

N°731-FR-GB-ES-DE

जर्मनी

Ansässigkeitsbescheinigung der deutschan Finanzverwaltung (जर्मन टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन से जारी किया गया रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

Ansässigkeitsbescheinigung der deutschan Finanzverwaltung (जर्मन टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन से जारी किया गया रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

भारत

इनकम टैक्स के सेक्शन 90 और 90A के तहत टैक्स छूट पाने के लिए, रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट के तौर पर फ़ॉर्म 10FB

इनकम टैक्स के सेक्शन 90 और 90A के तहत टैक्स छूट पाने के लिए, रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट के तौर पर फ़ॉर्म 10FB

इंडोनेशिया

टैक्सपेयर रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

टैक्सपेयर रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

इटली

ATTESTATO DI RESIDENZA FISCALE SOGGETTI DIVERSI DALLE PERSONE FISICHE

ATTESTATO DI RESIDENZA FISCALE PERSONE FISICHE

जापान

जापान का रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

जापान का रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

कोरिया

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

मोरक्को

Attestation de résidence fiscale (रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

Attestation de résidence fiscale (रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

पाकिस्तान

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (सीओआर)

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (सीओआर)

फ़िलिपींस

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (टीआरसी)

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट (टीआरसी)

 

 

पोलैंड

सीएफ़आर-1

ZAŚWIADCZENIE O MIEJSCU ZAMIESZKANIA LUB SIEDZIBIE DLA CELÓW PODATKOWYCH (CERTYFIKAT REZYDENCJI) [टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट]

सीएफ़आर-1

ZAŚWIADCZENIE O MIEJSCU ZAMIESZKANIA LUB SIEDZIBIE DLA CELÓW PODATKOWYCH (CERTYFIKAT REZYDENCJI) [टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट]

रूस

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

स्पेन

Residencia Fiscal en España (टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

Residencia Fiscal en España (टैक्स रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

थाईलैंड

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट : R.O.22

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट : R.O.22

तुर्किये

Mukimlik Belgesi (रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

Mukimlik Belgesi (रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट)

यूनाइटेड किंगडम

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

वियतनाम

Giấy Chứng Nhận Cư Trú / रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

Giấy Chứng Nhận Cư Trú / रेज़िडेंसी सर्टिफ़िकेट

टैक्स समझौते 

कैसे पता चलेगा कि मुझे टैक्स समझौते के फ़ायदे मिलेंगे या नहीं?

कृपया किसी टैक्स सलाहकार से संपर्क करें या अपनी टैक्स रेज़िडेंसी के दिशा-निर्देशों की मदद से पता करें कि इनकम टैक्स के कौनसे समझौते मौजूद हैं. साथ ही, यह भी पता करें कि आपको Google से जिस तरह की कमाई होती है वह टैक्स समझौते के किसी खास प्रावधान में शामिल है या नहीं.

क्या Google यह पता करने में मेरी मदद कर सकता है कि मुझे टैक्स समझौते के फ़ायदे मिलेंगे या नहीं?

माफ़ करें! Google इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता. इसके लिए, आपको किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करना होगा.

क्या टैक्स समझौते से जुड़े फ़ायदों के लिए दावा नहीं करने पर भी मुझे फ़ॉर्म भरना होगा?

भले ही, आपने किसी समझौते का फ़ायदा पाने का दावा न किया हो, इसके बावजूद अगर हमारे प्रॉडक्ट से कमाई की जाती है, तो हमें कानूनी तौर पर आपकी कमाई में से टैक्स काटकर उसकी जानकारी देनी पड़ सकती है.  इसलिए, आपको टैक्स की जानकारी देनी पड़ सकती है.

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल 

फ़ॉर्म भरते समय किसी सवाल का जवाब पाने के लिए, मुझे किससे संपर्क करना होगा?

अगर आपको तकनीकी समस्याएं हल करने में मदद चाहिए, तो Google सहायता टीम से संपर्क करें. हालांकि, Google आपको टैक्स से जुड़ी सलाह नहीं दे सकता. अगर आपको टैक्स के बारे में कोई सलाह चाहिए, तो कृपया किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से बात करें.

अगर टैक्स की जानकारी सबमिट करने की जवाबदेही मेरी नहीं है, तो क्या करना होगा?

अगर टैक्स की जानकारी सबमिट करने की जवाबदेही आपकी नहीं है, तो यह ईमेल अपने संगठन के उस व्यक्ति को भेजें जिसके पास टैक्स की जानकारी सबमिट करने का अधिकार है. उस व्यक्ति के पास Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एडमिन ऐक्सेस होना चाहिए. वह व्यक्ति, टैक्स की जानकारी सबमिट करने के लिए, ईमेल में दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति को पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एडमिन ऐक्सेस देने के लिए, इस लेख में दिया गया तरीका अपनाएं.

क्या अपने टैबलेट या स्मार्टफ़ोन पर यह प्रोसेस पूरी की जा सकती है?

हमारा सुझाव है कि आप लैपटॉप या डेस्कटॉप से इस प्रोसेस को पूरा करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2711336524116002522
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false