Android डिवाइसों को ज़्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए Google के सिस्टम अपडेट, ज़रूरी और नई सुविधाएं देते हैं. इसमें, Android ऑपरेटिंग सिस्टम और सिस्टम की मुख्य सेवाओं के वे अपडेट शामिल होते हैं जिन्हें Google, Google Play Store, और Google Play services उपलब्ध कराती हैं. Google के सिस्टम अपडेट, उन सभी Android डिवाइसों के लिए उपलब्ध होते हैं जिन्हें Google ने सर्टिफ़ाई किया है. जैसे:
- फ़ोन
- टैबलेट
- Android TV और Google TV डिवाइस
- Android Auto की सुविधा वाली गाड़ियां
- Wear OS डिवाइस
- Chrome OS डिवाइस
आपके डिवाइस पर मिलने वाले सिस्टम अपडेट
डिफ़ॉल्ट रूप से, Google के सिस्टम से जुड़ी सेवाएं आपके डिवाइस को अपने-आप अपडेट करती हैं. इसमें, सुरक्षा से जुड़े अपडेट, गड़बड़ियों को ठीक करना, और नई सुविधाएं अपडेट करना शामिल है. कुछ अपडेट, सिस्टम सेवाओं के ज़रिए अलग-अलग Android पैकेज में डिलीवर किए जाते हैं. इससे, कम से कम अधिकारों के सिद्धांत के मुताबिक निजता और सुरक्षा बनी रहती है और डेटा भी सुरक्षित तरीके से अलग रहता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अनुमतियां अन्य फंक्शन के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. इन अलग-अलग Android पैकेज को भी पारदर्शिता की बेहतर सुविधा का फ़ायदा मिलता है. Google सिस्टम के APK के लिए पारदर्शिता वाला लॉग देखें.
इस तरह के सिस्टम अपडेट अहम सेवाओं को बेहतर बनाते हैं. जैसे:
- सुरक्षा और निजता: इससे, आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. साथ ही, खोए हुए डिवाइसों का पता लगाने जैसी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाता है. इससे आपको, अनुमतियां देने और उन्हें मैनेज करने जैसी अहम निजता सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा, यह तय करने में मदद मिलती है कि डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन के साथ कौनसा डेटा और जानकारी शेयर की जाए.
- सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति की चेतावनी देने वाली सेवा: इस सेवा की मदद से, आपके फ़ोन पर आपातकालीन और सुरक्षा से जुड़ी दूसरी चेतावनियां मिलती हैं. इसके अलावा, आपके COVID-19 से संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने पर और भूकंप जैसी चेतावनियां समय पर मिलती हैं.
- खाते का मैनेजमेंट: इससे, डिवाइस पर अपने Google खाते में साइन इन करने और खाते की सेटिंग को मैनेज करने में मदद मिलती है. इसके अलावा, Family Link जैसी माता-पिता के कंट्रोल वाली सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- वॉलेट: इसकी मदद से, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, टच किए बिना पेमेंट करने, और डिजिटल पास जैसी डिजिटल वॉलेट सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं.
- गेम: इस सेवा से, गेमिंग ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन-इन होने, लीडरबोर्ड, और उपलब्धियां देखने जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
- जगह की जानकारी: जब डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन और सेवाओं को जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है, तो यह सेवा जगह की ज़्यादा सटीक जानकारी उपलब्ध कराती है.
- सहायता: इस सेवा की मदद से, Google के सहायता प्लैटफ़ॉर्म को ऐक्सेस किया जा सकता है. इससे आपके डिवाइस, डेटा प्लान वगैरह को सेट अप करने में भी मदद मिलती है.
- डिवाइस के कनेक्शन: इनसे, अपने डिवाइस को दूसरे डिवाइसों से कनेक्ट करने में मदद मिलती है. साथ ही, यह पक्का किया जाता है कि जब आप अपने Android डिवाइसों को वाई-फ़ाई जैसे वायरलेस कनेक्शन से कनेक्ट करें, तो आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिले.
- उपयोगिताएं: इससे कई ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं. जैसे, डेटा का बैकअप लेना और उसे पहले जैसा करना, जानकारी अपने-आप भर जाना, और संपर्कों को सिंक करना.
- डेवलपर सेवाएं: इनकी मदद से, Google और तीसरे पक्ष के डेवलपर ऐसे ऐप्लिकेशन डिज़ाइन, डेवलप, और उपलब्ध करा पाते हैं जो सही ढंग से काम करते हैं, बेहतर परफ़ॉर्मेंस देते हैं, और सुरक्षित होते हैं. इसमें वेबव्यू, Adaptive Connectivity Services, और अन्य सेवाएं शामिल हैं.