एल्बम शेयर करना बंद करें और सेटिंग प्रबंधित करें

आप तय कर सकते हैं कि Google Photos में आपकी शेयर की गई फ़ोटो, वीडियो या एल्बम को कौन ढूंढ सकता है. एल्बम के मालिक होने पर ही आप ऐसा कर सकते हैं.

एल्बम शेयर करना बंद करें

अगर आप कोई एल्बम शेयर करना बंद करते हैं, तो:

  • दूसरे लोग आपका एल्बम नहीं देख पाएंगे.
  • दूसरे लोगों की ओर से जोड़ी गई टिप्पणियां और फ़ोटो हटा दी जाएंगी.
अगर अब आप किसी एल्बम को शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो एल्बम के सभी सदस्यों को हटाएं और लिंक से शेयर करने की सुविधा बंद करें. जानें कि शेयर किए गए एल्बम की सेटिंग, आपकी फ़ोटो को और निजी कैसे बना सकती हैं.

अहम जानकारी: अगर किसी व्यक्ति ने आपकी शेयर की गई फ़ोटो या वीडियो को पहले ही डाउनलोड या कॉपी कर लिया है, तो शेयर करने की सुविधा बंद करने पर भी, डाउनलोड या कॉपी किए जा चुके फ़ोटो और वीडियो नहीं मिटेंगे.

लिंक से शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. आप जिस एल्बम के लिए इस सुविधा को चालू या बंद करना चाहते हैं उसे खोलें. इसके बाद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  2. लिंक से शेयर करें सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, उसके बगल में दिए गए टॉगल पर क्लिक करें.

किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाना

किसी व्यक्ति को हटाने के लिए, आपको एल्बम का मालिक होना ज़रूरी है.

  1. जिस एल्बम से व्यक्ति को हटाना है उसे खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  3. आप जिस व्यक्ति को हटाना चाहते हैं, उसे ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को हटाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने लिंक से शेयर किए गए एल्बम में से लोगों को हटाया है, तो ये लोग फिर से उस एल्बम में शामिल न हों, इसके लिए आपको लिंक से शेयर करने की सुविधा बंद करनी होगी.

लोगों को एल्बम में फ़ोटो जोड़ने से रोकें

अगर "सहयोग करें" को चालू किया जाता है, तो वे सभी लोग आपके शेयर किए गए एल्बम में फ़ोटो जोड़ पाएंगे जिनके पास उसका लिंक है. 

लोगों को फ़ोटो जोड़ने से रोकने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. एल्बम खोलें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  5. सहयोग करें को बंद करें.

नोट:

  • आप अलग–अलग लोगों को आइटम जोड़ने से रोक नहीं सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को आइटम जोड़ने से रोक सकते हैं.
  • अगर आप दूसरे लोगों की जोड़ी गई फ़ोटो हटाते नहीं हैं, तो आप अभी भी उन्हें देख पाएंगे.

एल्बम छोड़ें

जब आप कोई एल्बम छोड़ते हैं, तो आपकी फ़ोटो और टिप्पणियां हटा दी जाएंगी.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. एल्बम खोलें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प इसके बाद एल्बम छोड़ें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपके पास एल्बम का मालिकाना हक है, तो आपको एल्बम को छोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा. अगर अब आपको एल्बम को ऐक्सेस नहीं करना है, तो आपके पास एल्बम को सभी के लिए हटाने का विकल्प है.

अपनी पसंद और टिप्पणियां प्रबंधित करें

लोगों को किसी आइटम पर टिप्पणियां करने या उसे पसंद करने से रोकना

अगर आप टिप्पणी करने की सुविधा बंद कर देते हैं, तो लोग आपकी फ़ोटो पसंद नहीं कर पाएंगे. अगर आप मौजूदा पसंद और टिप्पणियां मिटाते नहीं हैं, तो आपको वे अभी भी दिखाई देंगी.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. आपने जो एल्बम बनाया है उसे खोलें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  5. टिप्पणियां और पसंद बंद करें.

सभी टिप्पणियां देखें

अपनी सभी टिप्पणियां और पसंद देखने या मिटाने के लिए, गतिविधि लॉग पर जाएं.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16370365532013784029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false