सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

अपने Pixel फ़ोन को बिना छुए कंट्रोल करना

अगर आपके पास Pixel 4 है, तो Motion Sense से फ़ोन आपको उसके आस-पास होने पर पहचान सकता है. आप स्क्रीन को अनलॉक किए बिना अपने फ़ोन पर तेज़ी से कार्रवाई करने के लिए हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: बैटरी सेवर या हवाई जहाज़ मोड चालू होने पर Motion Sense बंद हो जाएगा.

Motion Sense को चालू या बंद करें

  1. अपने Pixel 4 पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद Motion Sense पर टैप करें.
  3. Motion Sense चालू करें.

जब Motion Sense चालू हो और काम कर रहा हो:

  • आपको स्क्रीन के ऊपर कभी-कभी एक हल्के नीले रंग की रोशनी दिखेगी. इस रोशनी का मतलब है कि फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) की सुविधा उपलब्ध है या आपने हाल ही में किसी जेस्चर का इस्तेमाल किया है.
  • डिवाइस के आस-पास होने पर Motion Sense बताता है कि आप डिवाइस के नज़दीक हैं. हालांकि, यह आपकी पहचान नहीं करता है.
  • Motion Sense कैमरे की तरह काम नहीं करता.
  • Motion Sense सुविधा से जुड़ी सभी प्रोसेस, आपके फ़ोन में ही की जाती है. Google को सेंसर से मिलने वाला सिग्नल डेटा नहीं भेजा जाता.

फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) के साथ तेज़ी से कार्रवाई करना

आने वाली रुकावटें बंद करना

आप अपने फ़ोन के पास हाथ हिलाकर कोई अलार्म स्नूज़ कर सकते हैं, टाइमर बंद कर सकते हैं या कोई कॉल म्यूट कर सकते हैं.

  1. कोई अलार्म सेट करें, कोई टाइमर सेट करें या कॉल पाएं.
  2. इसके बंद होने पर, अपनी स्क्रीन के पास एक बार हाथ हिलाएं.

फ़ोन के पास हाथ हिलाने से अलार्म बंद नहीं होगा या कॉल नहीं कटेगा. इसके बजाय, जब आप फ़ोन के आस-पास होंगे, तब फ़ोन अलार्म स्नूज़ करेगा, कॉल की आवाज़ बंद करेगा या उसकी आवाज़ धीमी करेगा.

गाने छोड़कर आगे बढ़ना

कोई गाना छोड़कर आगे बढ़ने के लिए या हाल ही में चलाया गाना दोबारा सुनने के लिए, अपने फ़ोन के पास जाकर हाथ हिलाएं. यह हाथ का जेस्चर ज़्यातादर संगीत ऐप्लिकेशन के साथ काम करता है. यह तब भी काम करता है, जब ऐप्लिकेशन या स्क्रीन बंद हो.

  1. संगीत ऐप्लिकेशन पर गाना चलाएं.
  2. अगले गाने पर जाने के लिए अपने फ़ोन के ऊपर हाथ को बाएं से दाएं हिलाएं.
  3. पिछले गाने पर जाने के लिए अपने फ़ोन के ऊपर हाथ को दाएं से बाएं हिलाएं.

संगीत चलाना या रोकना

किसी गाने को रोकने या चलाने के लिए, अपने फ़ोन के सबसे ऊपरी हिस्से पर टैप करें. यह हाथ का जेस्चर ज़्यातादर संगीत ऐप्लिकेशन के साथ काम करता है. यह डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होता है.

संगीत ऐप्लिकेशन पर कोई गाना चलाएं, फिर:

  • गाने को रोकने के लिए, डिसप्ले के ऊपर हवा में हाथ ले जाएं.
  • गाना फिर से चलाने के लिए, डिसप्ले के ऊपर हवा में हाथ ले जाएं.

फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) की सेटिंग बदलना

फ़ोन के आस-पास होने पर स्क्रीन को चालू करना

जब आप फ़ोन के आस-पास होते हैं, तो वह आपको समय और सूचनाएं दिखा सकता है.

  1. अपने Pixel 4 पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद Motion Sense पर टैप करें.
  3. "हमेशा चालू स्क्रीन" में:
    • अगर फ़ोन आपके आस-पास हो, तो स्क्रीन को जगाने के लिए स्क्रीन के पास हाथ ले जाकर फ़ोन को जगाने की सुविधा चालू करें.
    • अगर फ़ोन आपके आस-पास हो, तो स्क्रीन को जगाने के लिए लॉक स्क्रीन कुछ समय से इस्तेमाल में नहीं है इसके बाद आपके आस-पास होने पर चालू होता है या हमेशा चालू पर टैप करें.

आने वाली रुकावटें बंद या चालू करना

  1. अपने Pixel 4 पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद Motion Sense पर टैप करें.
  3. आने वाली रुकावटें बंद करें पर टैप करें.
  4. आने वाली रुकावटें बंद करें को चालू या बंद करें.

स्वाइप करने की दिशा बदलना या गाने छोड़कर आगे बढ़ने की सुविधा बंद करना

  1. अपने Pixel 4 पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद Motion Sense पर टैप करें.
  3. गाने छोड़कर आगे बढ़ें पर टैप करें.
    • स्वाइप करने की दिशा बदलने के लिए स्वाइप करने की दिशा पर टैप करें.
    • बंद करने के लिए गाने छोड़कर आगे बढ़ें पर टैप करें.

फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करने में हो रही समस्याओं को ठीक करना

अगर फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर काम नहीं करते, तो:

  • अपने फ़ोन का केस या स्क्रीन प्रोटेक्टर हटाएं. ऐसे केस या प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें जो स्क्रीन के ऊपरी हिस्से को ब्लॉक न करे.
  • Motion Sense बंद करके दोबारा चालू करें. Motion Sense चालू या बंद करने का तरीका जानें.
  • अपना फ़ोन बंद करके दोबारा चालू करें.
  • यह पक्का करें कि आप जिस देश में हैं वहां Motion Sense को मंज़ूरी मिली हुई है. फ़िलहाल, Motion Sense अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, जापान, और ज़्यादातर यूरोपीय देशों में काम करेगा. अगर आप ऐसे देश में जा रहे हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वह काम नहीं करेगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू