आपका फ़ोन खो जाने पर आप 'मेरा डिवाइस ढूंढो' में देख सकते हैं कि यह सुविधा आपके डिवाइस को ढूंढ पा रही है या नहीं. अगर आपका डिवाइस खो गया है, तो उसे ढूंढने, लॉक करने या उस पर मौजूद डेटा हमेशा के लिए मिटाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
यह पक्का करना कि आपका डिवाइस ढूंढा जा सकता है
किसी Android डिवाइस को ढूंढने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:
- डिवाइस पर Google खाते से साइन इन किया गया हो
- डिवाइस पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू हो
- डिवाइस पर Find My Device की सुविधा चालू हो
- डिवाइस में बैटरी बची हो और उसे मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई से कनेक्ट किया गया हो.
- अगर आपका डिवाइस बंद है या मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई से कनेक्ट नहीं है, तब भी आपको डिवाइस की मौजूदा जगह की जानकारी मिल सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको “डिवाइस की मौजूदा जगह की जानकारी सेव करें” को चालू करना होगा. दो चरणों में पुष्टि के बैकअप के बारे में ज़्यादा जानें.
- डिवाइस, Google Play पर दिख रहा हो
अगर आपको कोई Android डिवाइस लॉक करना है या उसमें मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाना है, तो इन बातों का ध्यान रखें:
- डिवाइस में बैटरी बची हो
- डिवाइस को मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई से कनेक्ट किया गया हो
- डिवाइस पर Google खाते से साइन इन किया गया हो
- डिवाइस पर Find My Device की सुविधा चालू हो
- डिवाइस, Google Play पर दिख रहा हो
पहला चरण: यह देखना कि आपने किसी Google खाते में साइन इन किया हुआ है
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- पुष्टि करें कि साइन इन करने के लिए इस्तेमाल किया गया ईमेल पता सही हो.
दूसरा कदम: देखें कि 'जगह की जानकारी' चालू है या नहीं
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन
खोलें.
- जगह की जानकारी पर टैप करें.
- जगह की जानकारी चालू करें.
तीसरा चरण: यह देखना कि Find My Device चालू है या नहीं
अहम जानकारी: अगर आप Google Play पर किसी डिवाइस को छिपाते हैं, तो वह मेरा डिवाइस ढूंढो सुविधा में नहीं दिखेगा.
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सुरक्षा
Find My Device पर टैप करें.
- अगर आपको "सुरक्षा" का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी या Google
सुरक्षा पर टैप करें.
- अगर आपको "सुरक्षा" का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी या Google
- देखें कि “Find My Device” चालू है या नहीं.
चौथा कदम: देखें कि आप अपना डिवाइस ढूंढ पा रहे हैं या नहीं
अहम जानकारी: अगर Google Play पर किसी डिवाइस को छिपाया जाता है, तो वह Find My Device में नहीं दिखेगा.
- https://play.google.com/library/devices खोलें.
- पक्का करें कि सबसे ऊपर बाईं ओर, “मेन्यू में दिखाएं” बॉक्स चुना गया हो.
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना
किसी एक Android फ़ोन या टैबलेट से दूसरे Android फ़ोन या टैबलेट को ढूंढने के लिए मेरा डिवाइस ढूंढो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें.