आप अपने नए Pixel फ़ोन पर ऐप्लिकेशन, सेटिंग, फ़ोटो, संपर्क वगैरह प्रबंधित करने का तरीका जान सकते हैं.
अपना फ़ोन सेट अप करने के लिए, दूसरे Android फ़ोन या iPhone से डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.
ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना और ढूंढना
- ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें: Google Play Store पर जाएं. आपको अपने फ़ोन के लिए भी ज़्यादातर iPhones ऐप्लिकेशन मिलेंगे.
- हाल ही के ऐप्लिकेशन ढूंढें: अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से से ऊपर की ओर, स्क्रीन के बीच वाले हिस्से तक स्वाइप करें.
- अपने सभी ऐप्लिकेशन ढूंढें: अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से से ऊपर की ओर, स्क्रीन के बीच वाले हिस्से तक दो बार स्वाइप करें.
सलाह: अपनी स्क्रीन और हाथ के जेस्चर (स्पर्श) के इस्तेमाल का तरीका जानें .
तुरंत सामान्य सेटिंग ढूंढना और अपने फ़ोन की आवाज़ बंद करना
- सबसे सामान्य सेटिंग ढूंढें: अपने फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर दो बार स्वाइप करें. सामान्य सेटिंग को बदलने का तरीका जानें. अपनी सभी सेटिंग देखने के लिए, सेटिंग
पर टैप करें.
- अपने फ़ोन की आवाज़ बंद करें: वॉल्यूम बटन दबाएं. इसके बाद, स्लाइडर के सबसे ऊपर मौजूद आइकॉन को तब तक टैप करके रखें, जब तक आपको वाइब्रेट करें
या म्यूट करें
न दिखे. आवाज़ की सेटिंग के बारे में जानें.
- परेशान न करेंसुविधा का इस्तेमाल करना: आवाज़ को म्यूट करने, वाइब्रेशन रोकने, और स्क्रीन पर किसी भी तरह के बदलाव को रोकने के लिए, परेशान न करें सुविधा का इस्तेमाल करें. आप यह चुन सकते हैं कि ज़्यादातर अनचाही आवाज़ें जैसे कि अलार्म बजने, सूचनाएं मिलने, कॉल आने, और मैसेज मिलने पर होने वाली आवाज़ बंद करें या चालू रहने दें.
फ़ोटो और स्क्रीनशॉट ढूंढना या लेना
- फ़ोटो ढूंढना: Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें
.
- फ़ोटो लेना: किसी भी स्क्रीन से, फ़ोन के पावर बटन को दो बार दबाएं. अलग-अलग तरह के फ़ोटो लेने का तरीका जानें .
- आपको अपने फ़ोटो और वीडियो के लिए, मुफ़्त में अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगा. अनलिमिटेड स्टोरेज को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- स्क्रीनशॉट लेना: कुछ सेकंड तक, पावर और आवाज़ कम करने वाले बटन को एक साथ दबाकर रखें. इसके अलावा, जेस्चर वाले नेविगेशन के ज़रिए भी स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं. स्क्रीनशॉट लेने या अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने का तरीका जानें.
- अपने आस-पास की चीज़ों के बारे में जानना: अपने कैमरे की मदद से, Google लेंस खोलें और जो चीज़ें आपके सामने हैं उनके बारे में जानें. उदाहरण के लिए, किसी लैंडमार्क के बारे में या कोई आइटम खरीदने के बारे में जानें. कैमरा व्यू में, किसी ऑब्जेक्ट को दबाकर रखने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें. इसके बाद, सर्कल आइकॉन पर टैप करें.
संपर्क और मैसेज (एसएमएस) ढूंढना
- संपर्कों को ढूंढें: अगर आपके संपर्कों की जानकारी उस Google खाते में सेव हैं जिसे आप अपने फ़ोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके सभी संपर्क संपर्क ऐप्लिकेशन में दिखेंगे. आप अपने संपर्क इंपोर्ट भी कर सकते हैं.
- मैसेज देखें: आप अपने मैसेज डिफ़ॉल्ट मैसेज ऐप्लिकेशन में ढूंढ सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं.
- अगर आपके पास iPhone है: अपने iPhone पर iMessage बंद करें. अगर आप ऐसे दोस्तों के साथ ग्रुप चैट कर रहे हैं जिनके पास iPhone है, तो मैसेज पाने के लिए नया ग्रुप चैट शुरू करें.
Google Assistant से बात करना
सवाल पूछने या कई तरह के दूसरे काम कराने के लिए Google Assistant को चालू करें, जैसे:
- अपने घर को नियंत्रित करना: लाइट, स्विच, और थर्मोस्टैट जैसे काम करने वाले स्मार्ट होम डिवाइस को चालू करने का तरीका जानें.
- अपने दिन भर का कार्यक्रम तय करें: अपने रोज़ के रूटीन बनाने, कैलेंडर इवेंट बनाने या निजी अपडेट पाने में मदद पाएं.
ईमेल या वीडियो के ज़रिए संपर्क में रहना
- ईमेल देखें: कोई भी ईमेल ऐप्लिकेशन, जैसे कि Gmail डाउनलोड करें. सभी मेल एक साथ देखने के बजाय, अपने इनबॉक्स को देखने के लिए अपने हर ईमेल खाते में अलग से साइन इन करें.
- वीडियो कॉल: सभी Android और iOS डिवाइस पर अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करने के लिए, Google Duo का इस्तेमाल करें. आपके कॉल सुरक्षित होते हैं. इसका मतलब यह है कि आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है उसके अलावा, आपकी बातचीत कोई और नहीं सुन सकता.
संगीत सुनना
YouTube Music में गाने सुनें. आप या तो YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता लेकर बिना विज्ञापन के संगीत सुन सकते हैं.
अपने फ़ोन से मदद पाएं
आप कई तरीकों से मदद पा सकते हैं, जैसे किहमसे चैट करके या Pixel "Phone by Google" समहदाय से सवाल पूछ कर.