Pixel 3 या उसके बाद के वर्शन पर, आप गाड़ी चलाते समय 'परेशान न करें' सुविधा सेट कर सकते हैं या Android Auto को चालू कर सकते हैं. Pixel 2 पर, आप गाड़ी चलाते समय 'परेशान न करें' सुविधा को चालू कर सकते हैं.
गाड़ी चलाते समय, फ़ोन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए:
- अपने फ़ोन की वजह से होने वाली रुकावटों से बचने के लिए, 'परेशान न करें' सेट करें.
- अगर आपको गाड़ी चलाते समय अपने फ़ोन को देखना या छूना है, तो Android Auto में ड्राइविंग मोड इस्तेमाल करें.
- अगर आपकी कार में Android Auto पहले से मौजूद है, तो अपनी कार के डिसप्ले का इस्तेमाल करें, न कि ड्राइविंग मोड का. Android Auto के बारे में जानें.
Pixel 3 और उसके बाद के वर्शन: ड्राइविंग मोड सेट अप करना
अगर आप अपनी कार को पहली बार अपने फ़ोन से जोड़ रहे हैं, तो फ़ोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने या कार से जोड़ने का तरीका जानें.
- अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- कनेक्ट किए हुए डिवाइस
कनेक्शन प्राथमिकताएं
ड्राइविंग मोड पर टैप करें.
- व्यवहार पर टैप करें.
- गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए, Android Auto खोलें पर टैप करें. Android Auto के बारे में जानें.
- गाड़ी चलाते समय फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए 'परेशान न करें' चालू करें पर टैप करें. 'परेशान न करें' के बारे में जानें.
- अपने-आप चालू करें पर टैप करें.
- Pixel 3 और उसके बाद के किसी वर्शन के लिए: अगर आप फ़ोन को ब्लूटूथ की मदद से अपनी कार से कनेक्ट करते हैं, तो ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर पर टैप करें. फिर अपनी कार चुनें.
- सिर्फ़ Pixel 3 के लिए: अगर आपकी कार में फ़ोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है, तो ड्राइविंग मोड की पहचान होने पर पर टैप करें.
सलाह: अगर आपके पास Pixel 3 या उसके बाद का कोई वर्शन है, तो आपका फ़ोन यह पता लगा सकता है कि आपके साथ कार दुर्घटना हुई है या नहीं. अपने Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करके आपातकालीन स्थिति में मदद पाने का तरीका जानें.
Pixel 2: ड्राइविंग के लिए नियम सेट करें
- अपने फ़ोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- आवाज़
परेशान न करें पर टैप करें. 'परेशान न करें' के बारे में जानें.
- अपने-आप चालू करें पर टैप करें.
- नियम जोड़ें
ड्राइविंग पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.
नियम मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
ड्राइविंग मोड कब बंद या चालू होता है
आपका फ़ोन एक मिनट के अंदर ड्राइविंग मोड शुरू कर देता है जब:
- यह कार से कनेक्ट होता है
- इसे लगता है कि यह चलती हुई कार में है
आपका फ़ोन करीब इतने समय के बाद ड्राइविंग मोड बंद कर देता है:
- पैदल चलने के 30 सेकंड बाद
- रुके रहने के 10 मिनट बाद