Pixel 3 और Pixel 3 XL 2018 के लिए सुरक्षा और नियमों से जुड़े निर्देश

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

नियम की जानकारी

अमेरिका

कनाडा

यूरोपीय संघ

सिंगापुर

ऑस्ट्रेलिया

भारत

जापान

सुलभता की जानकारी

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

इस गाइड में सुरक्षा के उन बुनियादी दिशानिर्देशों के बारे में खुलकर बताया गया है, जो आपके Pixel 3 और Pixel 3 XL फ़ोन के साथ मिलने वाली सुरक्षा और वारंटी बुकलेट में दिए गए है. इसमें Pixel 3 और Pixel 3 XL की सुरक्षा, नियमों और वारंटी से जुड़ी दूसरी जानकारी भी दी गई है.

  • सुरक्षा, पर्यावरण संबंधी और नियमों के पालन की जानकारी: g.co/PixelSafetyInfo 
  • आपने जिस देश में फ़ोन खरीदा है वहां लागू होने वाली वारंटी की जानकारी, इसमें दावा करने के निर्देश भी शामिल हैं: g.co/pixelphonewarranty
  • आपके फ़ोन के लिए इलेक्ट्रॉनिक नियमों के मुताबिक होने के लेबल और स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) का मान: सेटिंग इसके बाद डिवाइस के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल
  • हर तरह की ऑनलाइन मदद:  g.co/pixelcare

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सावधान चेतावनी: स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी; इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें ताकि आप चोट लगने, परेशानी होने, अपने फ़ोन के साथ-साथ किसी और प्रॉपर्टी के नुकसान, और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें

अपने फ़ोन, उसके साथ मिलने वाले सामान या उससे जुड़े किसी डिवाइस को नुकसान से बचाने के लिए, नीचे बताई गई सावधानियां बरतें. साथ ही, चोट लगने, परेशानी होने, प्रॉपर्टी के नुकसान या ऐसे दूसरे खतरों से बचने के लिए भी इन बातों का खयाल रखें.

फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका

अपने फ़ोन का इस्तेमाल संभलकर करें. अगर आप अपना फ़ोन खोलेंगे, गिराएंगे, मोड़ेंगे, जलाएंगे, कुचलेंगे या उसमें छेद करेंगे तो फ़ोन और उसकी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर फ़ोन की स्क्रीन या पिछला कवर टूट जाए तो उसका इस्तेमाल न करें. टूटा-फूटा फ़ोन इस्तेमाल करने से बैटरी ज़्यादा गर्म हो सकती है या इस्तेमाल करने वाले को चोट लग सकती है. अपने फ़ोन को पानी और दूसरी तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है.  अगर आपका फ़ोन भीग जाता है, तो उसे अपने आप सूखने के लिए छोड़ दें. 

फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ारेनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) के तापमान में बेहतर काम करता है. इसे -4° और 113° फ़ारेनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान में ही रखा जाना चाहिए. अपने फ़ोन को उन जगहों पर न रखें जहां तापमान 113° F (45° C) से ज़्यादा हो सकता है. उदाहरण के लिए, कार के डैशबोर्ड पर या हीटिंग वेंट के पास. ऐसा करने से फ़ोन को नुकसान हो सकता है, उसकी बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है या उसमें आग लगने का भी खतरा हो सकता है.  अपने फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर सीधी धूप पड़ने से बचाएं. अगर आपका फ़ोन चार्ज होते समय बहुत गर्म हो जाए, तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इसके बाद, उसे ठंडी जगह पर ले जाएं और तब तक इस्तेमाल न करें जब तक वह ठंडा न हो जाए.

गेमिंग, वीडियो बनाने, फ़्लैशलाइट सेटिंग का इस्तेमाल करने या VR जैसे कुछ खास मोड में इस्तेमाल करने पर आपका फ़ोन सामान्य से ज़्यादा गर्म हो सकता है. इस वजह से हो सकता है कि आपका फ़ोन, कम पावर वाले मोड में काम करे या कुछ देर के लिए बंद हो जाए. इन मोड का इस्तेमाल करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें.

अगर फ़ोन ठीक से काम न कर रहा हो या उसे किसी तरह का नुकसान हुआ हो, तो फ़ोन का इस्तेमाल न करें और ग्राहक सेवा से संपर्क करें. g.co/pixelcare

चार्ज करने का तरीका

यह ध्यान रखें कि इस्तेमाल या चार्ज करते समय, पावर अडैप्टर, Pixel 3 और Pixel 3 XL के आस-पास काफ़ी खुली जगह हो. खराब केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने या नमी होने पर चार्ज करने से आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट भी लग सकती है. इससे फ़ोन या आस-पास की दूसरी चीज़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है.  यह ज़रूर जाँच लें कि फ़ोन को चार्ज करते समय, पावर अडैप्टर फ़ोन के पास वाले सॉकेट में लगा हो और उस तक आसानी से पहुंचा जा सके. फ़ोन को ऐसी जगह चार्ज न करें जहां उस पर सीधी धूप पड़े. यह फ़ोन IEC 60950-1 रेटिंग वाले किसी प्रमाणित सीमित पावर स्रोत (एलपीएस) के साथ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है जिसमें: 5 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 3 एंपियर; 9 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 2 एंपियर; या दोनों हो सकती हैं.  इस डिवाइस का इस्तेमाल ऐसे AC अडैप्टर के साथ किया जाना चाहिए, जो सीटीआईए से प्रमाणित हो. इसके लिए यह ज़रूरी है कि वह आईईईई 1725 मानक के तहत तय बैटरी सिस्टम की शर्तों का पालन करे. इस डिवाइस के साथ सही सर्टिफ़िकेशन वाला AC अडैप्टर दिया जाता है.

अपना फ़ोन सिर्फ़ उसके साथ मिले पावर अडैप्टर और केबल के ज़रिए चार्ज करें. इसके अलावा, आप Google स्टोर पर उपलब्ध, खास आपका फ़ोन चार्ज करने के लिए बने (चार्जिंग) डिवाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सही चार्जिंग डिवाइस इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट भी लग सकती है. इससे फ़ोन या उसके साथ मिले दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंच सकता है.

पावर अडैप्टर को चार्जिंग पॉइंट से निकालते समय सिर्फ़ केबल नहीं, बल्कि पूरा अडैप्टर निकालें.  यूएसबी केबल को न तो मोडें और न ही दबाएं. कनेक्टर को भी जबरन किसी पोर्ट में घुसाने की कोशिश न करें.

आपका फ़ोन Qi मानक या Google के मंज़ूर किए गए वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है.  वायरलेस चार्जर और फ़ोन के बीच धातु या चुंबक से बनी कोई चीज़ न रखें, क्योंकि इससे वह गर्म हो सकती है या फ़ोन चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है.  ऐसी चीज़ों के उदाहरण हो सकते हैं, सिक्के, गहने और क्रेडिट कार्ड.  अगर धातु या चुंबक के बने फ़ोन केस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वायरलेस चार्जिंग के पहले केस को निकाल दें क्योंकि इससे फ़ोन या चार्जर गर्म हो सकता है या चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है.

लंबे समय तक गर्म चीज़ के संपर्क में रहना

फ़ोन और उसका चार्जर सामान्य इस्तेमाल के दौरान थोड़े गर्म हो जाते हैं. ये दोनों सतह के तापमान के लिए तय मानकों और पाबंदियों का पालन करते हैं. इस्तेमाल या चार्ज करते समय फ़ोन को लंबे समय तक, सीधे तौर पर या दूसरी तरह से त्वचा के संपर्क में न रखें. ज़्यादा देर तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने पर आपको परेशानी या जलन महसूस हो सकती है. अपने फ़ोन या पावर अडैप्टर के पास न सोएं और उन्हें कंबल या तकिए से न ढंकें. अगर आपको त्वचा पर गर्मी का जल्दी एहसास नहीं हो पाता है, तो इस समस्या के बारे में ज़्यादा सतर्क रहें.  

कानों की सुरक्षा

लंबे समय तक तेज़ आवाज़ (इसमें संगीत शामिल है) सुनते रहने से, सुनने की क्षमता कम हो सकती है. कान को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए, लंबे समय तक तेज़ आवाज़ में सुनने से बचें. लगातार तेज़ आवाज़ और बैकग्राउंड वाला शोर सुनते रहने पर, तेज़ आवाज़ भी धीमी लगने लगती है. हेडफ़ोन या इयरफ़ोन इस्तेमाल करने से पहले जाँच लें कि आवाज़ कितनी है.

कानों की सुरक्षा

बैटरी

इस फ़ोन में रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक संवेदनशील हिस्सा है और इसे नुकसान होने पर चोट पहुंच सकती है. बैटरी को निकालने की कोशिश न करें. बैटरी बदलने के लिए Google या Google की अधिकृत सेवा कंपनी से संपर्क करें. ज़रूरी जानकारी न रखने वाले पेशेवरों से बैटरी बदलवाने पर आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. गैर मान्यता वाली बैटरी का इस्तेमाल करने से आग लगने, विस्फोट होने, रिसाव होने जैसे और भी खतरे हो सकते हैं. अगर बैटरी लीक हो रही है, तो उससे निकल रही तरल चीज़ को आंखों, त्वचा या कपड़ों पर न लगने दें. अगर वह चीज़ आंखों में चली गई हो, तो आंखों को मसलें नहीं. तुरंत साफ़ पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें. अपने फ़ोन, बैटरी, और उसके साथ मिले दूसरे सामान को अपने इलाके में लागू नियमों के मुताबिक खत्म करें. उन्हें घरेलू कचरे में न डालें. गलत तरीके से फ़ेंकने पर आग लगने, धमाका होने और/या दूसरी तरह के खतरे हो सकते हैं. इसे खोलें, कुचलें या जलाएं नहीं और न ही 45 ̊C (113 ̊F) से ज़्यादा तापमान में रखें. फ़ोन को रीसाइकल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/PixelRecyclingInfo पर जाएं

पर्यावरण से जुड़े प्रतिबंध

अपने फ़ोन के पुर्ज़ों या अंदर के सर्किट को नुकसान से बचाएं. इसके लिए फ़ोन या इसके साथ मिले दूसरे सामान को धूल भरी, धुएं वाली, गीली या गंदी जगहों या चुंबकीय इलाके के आस-पास इस्तेमाल न करें और न ही ऐसी जगहों पर रखें.  उसे गर्मी के स्रोतों से दूर रखें और सीधी धूप से बचाएं. अपना फ़ोन गाड़ी के अंदर या ऐसी जगहों पर न छोड़ें, जहां तापमान 113° फ़ारेनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. जैसे, फ़ोन को कार के डैशबोर्ड, खिड़की की चौखट, किसी हीटिंग वेंट के पास या ऐसे शीशे के पीछे न रखें, जिस पर लंबे समय तक सीधी धूप या तेज़ पराबैंगनी रोशनी पड़ती हो.  इससे फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है, बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है,
आग लगने या विस्फोट का खतरा भी हो सकता है.

विस्फोट वाली जगहें

जिन जगहों पर ऐसी चीज़ें रखी जाती हैं जिनमें आग लग सकती हो या वे फट सकती हों, वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें (उदाहरण के लिए, गैस स्टेशन, ईंधन डिपो या केमिकल प्लांट में). जिन जगहों पर विस्फोट से जुड़े काम चल रहे हों, वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. साथ ही, धमाका होने की संभावना वाली जगहों पर भी इसका इस्तेमाल न करें. ये जगहें ईंधन भरने की जगह, ईंधन के भंडार, जहाज़ों के सबसे निचले हिस्से, ईंधन या केमिकल ट्रांसफ़र करने की जगह या उन्हें भंडार में डालने की जगह हो सकती हैं. साथ ही, ऐसी जगहें जहां हवा में केमिकल या दाने, धूल या धातु के कण फैले हों, वहां फ़ोन न ले जाएं. ऐसी जगहों पर चिंगारी से धमाका होने या आग लगने का खतरा होता है, जिससे गंभीर चोट लग सकती है या मौत भी हो सकती है. ऐसी जोखिम वाली जगहों पर दी गई सभी सूचनाओं और वहां लगाए गए सभी संकेतों का पालन करें.

नेविगेशन  

आपके फ़ोन में मैप करने और नेविगेट करने की सेवाएं शामिल हो सकती हैं.  ये सेवाएं एक चालू डेटा कनेक्शन और जगह की जानकारी पर निर्भर करती हैं, जो शायद हर समय उपलब्ध न हो.  मैप और दिशा-निर्देश गलत भी हो सकते हैं.  अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए दिशा-निर्देशों को ध्यान से देखें. लागू होने वाले सभी ट्रैफ़िक कानूनों और संकेतों का पालन करें.

असल हालात; इससे जुड़े जोखिम. 

जब आप Google Maps/Google Earth के मैप वाले डेटा, ट्रैफ़िक की जानकारी, दिशा-निर्देश और दूसरी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपको असली हालात, मैप में दिख रहे नतीजों और सामग्री से अलग दिखें. अपनी सूझ-बूझ से और अपनी ज़िम्मेदारी पर Google Maps/Google Earth का इस्तेमाल करें. हर बार इसके इस्तेमाल और उससे मिले नतीजों के लिए, आप खुद ज़िम्मेदार होंगे.

ध्यान हटना

अगर आप कुछ खास तरह के काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपका ध्यान उस काम से हट सकता है. यह आपके या दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है. कोई भी वाहन चलाते समय दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए फ़ोन का इस्तेमाल न करें (और ज़्यादातर देशों में यह कानूनन जुर्म है). साथ ही, मशीन चलाते समय या ऐसा कोई भी काम करते समय अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें जहां ऐसा करने से कोई बड़ा नुकसान हो सकता हो. मोबाइल फ़ोन, हेडफ़ोन, और हेलमेट के इस्तेमाल से जुड़े स्थानीय कानूनों का पालन करें. 

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

वायरलेस तकनीक (जैसे मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई) के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन करें.  आपका फ़ोन यह ध्यान में रखकर बनाया गया है कि वह रेडियो फ़्रीक्वेंसी पर नियंत्रण रखने वाले नियमों के मुताबिक हो. इसके बाद भी वायरलेस तकनीक वाले डिवाइस (जैसे फ़ोन) के इस्तेमाल से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान हो सकता है.  जैसे, हवाई जहाज़ में सफ़र करते समय या उड़ान भरने से पहले, अपना वायरलेस डिवाइस (फ़ोन) सिर्फ़ एयरलाइन के निर्देशों के मुताबिक ही इस्तेमाल करें. हवाई जहाज़ में फ़ोन इस्तेमाल करने से वायरलेस नेटवर्क में रुकावट आ सकती है, विमान चलाने में खतरा हो सकता है या ऐसा करना गैरकानूनी भी हो सकता है. हो सकता है कि आप हवाई जहाज़ मोड में अपना फ़ोन इस्तेमाल कर पाएं.

मेडिकल डिवाइस में रुकावट

आपका फ़ोन, रेडियो और ऐसी दूसरी चीज़ों का इस्तेमाल करता है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड बनाती हैं. साथ ही, इसमें चुंबक भी होता है. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड और चुंबक, पेसमेकर या शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइसों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. ये आस-पास मौजूद दूसरे मेडिकल डिवाइसों के काम में भी रुकावट डाल सकते हैं. फ़ोन और उसके चार्जर को हमेशा पेसमेकर के पास वाली त्वचा से 15 सेंटीमीटर (6 इंच) से ज़्यादा दूरी पर रखें. फ़ोन को पेसमेकर या शरीर में लगाए गए या आस-पास मौजूद किसी मेडिकल डिवाइस की तरफ़ न रखें.  फ़ोन को शर्ट की ऊपर वाली जेब या पेसमेकर के पास वाली जेब में न रखें. इसे शरीर में लगाए गए दूसरे मेडिकल डिवाइस या आस-पास के मेडिकल डिवाइस के पास की जेब में भी न रखें.  अगर आपके पास, पेसमेकर, शरीर में लगाए गए दूसरे मेडिकल डिवाइस या आस-पास के मेडिकल डिवाइस के साथ Google फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर सवाल हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन शरीर में लगे पेसमेकर या दूसरे मेडिकल डिवाइस के काम में रुकावट डाल रहा है, तो उसे बंद कर दें. मेडिकल डिवाइस से जुड़ी खास जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें.

अस्पताल

अगर अस्पताल, दवाखाने या स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देने वाली जगहों पर आपसे वायरलेस डिवाइस बंद करने का अनुरोध किया जाए, तो अपना डिवाइस बंद कर दें. ये अनुरोध इसलिए किए जाते हैं ताकि, संवेदनशील मेडिकल उपकरणों के काम में कोई रुकावट न आए.

बच्चों की सुरक्षा

आपके फ़ोन में (या इसके साथ मिलने वाले सामान में) छोटे-छोटे पुर्ज़े, प्लास्टिक की चीज़ें और तेज़ धार वाले पुर्ज़े लगे हैं. इनसे चोट लग सकती है या गले में अटकने पर दम घुटने का खतरा भी हो सकता है.  छोटे बच्चे चार्जिंग केबल को गले में डाल सकते हैं जिससे उनका दम घुट सकता है.  अपने फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले सामान को छोटे बच्चों से दूर रखें या उन्हें इन चीज़ों से खेलने न दें. वे खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं या गलती से फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.  अगर बच्चे छोटे पुर्ज़े निगल लें, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

आपातकालीन संचार

यह फ़ोन रेडियो सिग्नल के इस्तेमाल से चलता है और हो सकता है कि यह हर तरह के हालात में कनेक्ट न रह पाए. आपातकालीन संचार के लिए वायरलेस डिवाइस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. कुछ जगहों पर आपातकालीन जानकारी वायरलेस नेटवर्क पर भी भेजी जाती है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आपके फ़ोन को हमेशा ये जानकारी मिल पाए. ऐसा होना नेटवर्क कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है.

स्वास्थ्य से जुड़े काम

आपका फ़ोन और उसमें मौजूद ऐप्लिकेशन, मेडिकल डिवाइस का काम नहीं करते हैं. ये सिर्फ़ जानकारी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें बीमारी या दूसरी किसी स्थिति की पहचान करने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही, इन्हें बीमारी से बचाने, उस पर नज़र रखने, उसके इलाज या रोकथाम के लिए भी नहीं बनाया गया है.

ठीक से संभालना और इस्तेमाल करना

अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते समय, संभालकर रखते, साफ़-सफ़ाई करते या उसका निपटान करते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

इस्तेमाल करने संबंधी तापमान

अपने फ़ोन को 0°C (32°F) से कम या 35°C (95°F) से ज़्यादा तापमान वाली जगहों पर इस्तेमाल न करें और न ही उसे चार्ज करें. अगर डिवाइस के अंदर का तापमान, सामान्य ऑपरेटिंग तापमान से ज़्यादा हो जाता है, तब डिवाइस तापमान को नियंत्रित करने की कोशिश करता है. इस दौरान आपको नीचे दिए गए लक्षण दिखाई दे सकते हैं: परफ़ॉर्मेंस और कनेक्टिविटी में कमी, चार्ज नहीं होना या डिसप्ले या फ़ोन का बंद होना. हो सकता है कि डिवाइस जब तापमान को नियंत्रित करे, तब आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएं. फ़ोन को किसी ज़्यादा ठंडी (या ज़्यादा गर्म) जगह पर ले जाएं और फिर से इसका इस्तेमाल करने से पहले, कुछ मिनट तक इंतज़ार करें.  

देखभाल और साफ़-सफ़ाई

फ़ोन की सफ़ाई करने से पहले, बिजली कड़कने के दौरान या लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर उसे और अडैप्टर को चार्जिंग से हटा दें. सॉल्वेंट (घुला देने वाले केमिकल) और खुरदरी चीज़ों से फ़ोन को दूर रखें जिनसे उसकी सतह को नुकसान पहुंच सकता है.  मेकअप के सामान, केमिकल और रंगी हुई चीज़ों जैसे डेनिम से हल्के रंग के फ़ोन कवर (केस) पर दाग लग सकता है.  फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान की सफ़ाई करने के लिए साफ़, नर्म और सूखे या हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें.  फ़ोन या उसके साथ मिलने वाले सामान की सफ़ाई के लिए किसी भी केमिकल डिटर्जेंट (कपड़े धोने वाला साबुन), पाउडर या दूसरे केमिकल एजेंट (जैसे अल्कोहल या बेंज़ीन) का इस्तेमाल न करें. अपने फ़ोन को चार्ज करते समय उसे साफ़ न करें.

पानी के असर से बचने की क्षमता 

आपका फ़ोन पानी से बच तो सकता है, लेकिन यह पानी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. आपके Pixel 3 या Pixel 3 XL फ़ोन को IEC मानक 60529 के तहत, पानी के असर से बचने की IPX8 रेटिंग मिली हुई है. आम तौर पर होने वाली टूट-फूट या फ़ोन को होने वाले दूसरे नुकसान से, इसकी पानी से बचने की ताकत घट सकती है. फ़ोन के चार्जर और इसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान पर पानी का असर होता है. गीला होने पर फ़ोन को चार्ज न करें.

चुंबकीय क्षेत्र

अपने फ़ोन, इसके चार्जर या चार्ज करने वाली केबल के पास ऐसी चीज़ें न रखें , जिनमें चुंबक हो या जिन पर चुंबकीय चीज़ों का असर होता हो. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड, बैंक के कार्ड, ऑडियो/वीडियो टेप या चुंबकीय मेमोरी वाले डिवाइस. ऐसा करने से इन चीज़ों में मौजूद जानकारी खो सकती है. जिन चीज़ों में मौजूद जानकारी चुंबक को लेकर संवेदनशील हो, उन्हें इस फ़ोन से कम से कम 5 सें.मी. (2 इंच) दूर रखना चाहिए.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा से होने वाले असर

किसी भी दूसरे फ़ोन की तरह, आपके फ़ोन से भी इस्तेमाल के दौरान रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा निकलती है. इंटरनेशनल कमीशन ऑन नॉन-आयनाइज़िंग रेडिएशन प्रोटेक्शन (आईसीएनआईआरपी) के मुताबिक, RF से लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ता है. इसके संपर्क में आने वाले शरीर के टिशू गर्म हो जाते हैं. 

फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफ़सीसी) के मुताबिक: “स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों के लिए काम करने वाले समूहों ने कुछ रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि वायरलेस फ़ोन के इस्तेमाल से कैंसर और दूसरी बीमारियां हो सकती हैं. उनका कहना है कि इनसे बड़ों के मुकाबले बच्चों को ज़्यादा खतरा हो सकता है. इन दावों ने भले ही लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन अभी ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि वायरलेस फ़ोन के इस्तेमाल और कैंसर या दूसरी बीमारियों के बीच कोई संबंध है.”

हालांकि, RF के संपर्क में रहने के कुल समय के आधार पर एक खास स्तर (जिसे थ्रेशोल्ड कहा जाता है) से ज़्यादा देर तक संपर्क में रहने और उससे तापमान में होने वाली तेज़ी से स्वास्थ्य पर काफ़ी असर पड़ सकता है. जैसे, बहुत गर्मी से बेहोश हो सकते हैं और टिशू को नुकसान पहुंच सकता है (या टिशू जल सकते हैं). RF के ज़्यादा संपर्क में रहने से होने वाले खतरों से बचने के लिए, बुरा असर डालने के लिए पहचाने गए थ्रेशोल्ड की सीमाएं तय की गई हैं. इन सीमाओं को थोड़ा और कम कर दिया जाता है, ताकि उन प्रभावों से भी बचा जा सके जिन्हें लेकर विज्ञान अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. इन सीमाओं को आम तौर पर स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) के रूप में बताया जाता है. एसएआर से शरीर में RF ऊर्जा जाने की दर का पता चलता है. एसएआर की जाँच तब की जाती है, जब फ़ोन से जाँचे गए सभी फ़्रीक्वेंसी बैंड में सबसे ज़्यादा ऊर्जा निकल रही होती है. एसएआर की सीमाएं सबसे पहले 1996 में अमेरिका में एफ़सीसी ने तय की थी. इसके बाद इन्हें दूसरी जगहों पर भी अपनाया गया.

एसएआर के बारे में ज़्यादा जानकारी आपको नीचे दी गईं वेबसाइट पर मिलेगी:

  • fcc.gov
  • icnirp.org
  • ec.europa.eu


Pixel 3 और Pixel 3 XL की जाँच करके यह प्रमाणित किया गया है कि ये फ़ोन अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, भारत, और ताइवान में एसएआर की सीमाओं का पालन करते हैं.  आप अपने फ़ोन में इन सभी जगहों पर लागू एसएआर मान का पता लगा सकते हैं: इसके लिए सेटिंगइसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के मुताबिक होने की जानकारी देने वाले लेबल पर जाएं.

सेवा और मदद

इंटरनेट पर मदद पाने के लिए, g.co/PixelCare पर जाएं. अगर आप अपना फ़ोन मरम्मत के लिए भेजते हैं, तो उसके वापस मिलने तक आपको दूसरा फ़ोन मिल सकता है.

नियम की जानकारी

Pixel 3/Pixel 3 XL के लिए खास नियमों की जानकारी, प्रमाणपत्र और शर्तों के पालन करने से जुड़े निशान सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल में देखे जा सकते हैं. साथ ही, यह जानकारी फ़ोन के पिछले हिस्से पर भी मौजूद होती है.

ईएमसी पालन की घोषणा

ध्यान दें: यह फ़ोन, इसका पावर अडैप्टर और इसके बॉक्स में मिलने वाले दूसरे सामान, कई स्थितियों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) का पालन करते हैं. उदाहरण के लिए: खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल का इस्तेमाल इन स्थितियों में शामिल है. यह ज़रूरी है कि सिस्टम की चीज़ों के लिए, खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलीविज़न, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाली रुकावट कम की जा सकती है.

नियम की जानकारी: संयुक्त राज्य अमेरिका

एफ़सीसी के नियमों का पालन

ध्यान दें: इस फ़ोन की जांच करके तय हुआ है कि यह एफ़सीसी (फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन) के नियमों के भाग 15 के मुताबिक, क्लास बी के डिजिटल डिवाइस की पाबंदियों का पालन करता है. इन पाबंदियों को लागू करने का मकसद यह है कि ऐसी किसी भी जगह में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट से सुरक्षा मिल सके जहां लोग रहते हैं. यह फ़ोन रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा पैदा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे फैला भी सकता है. अगर इसे निर्देशों के मुताबिक इंस्टॉल और इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह रेडियो संचारों में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट पैदा कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी खास तरीके से इंस्टॉल करने पर कोई रुकावट नहीं आएगी.  इस फ़ोन से रेडियो या टेलीविज़न के सिग्नल में नुकसानदायक रुकावट आ रही है या नहीं, इसका पता फ़ोन को चालू या बंद करके लगाया जा सकता है. इस्तेमाल करने वाले, इंटरफ़ेस को ठीक करने के लिए नीचे दिए तरीकों में से एक या एक से ज़्यादा आज़मा सकते हैं:

  • सिग्नल पाने वाले एंटिना को हिलाएं या उसकी जगह बदलें.
  • फ़ोन और सिग्नल पाने वाले डिवाइस के बीच की दूरी बढ़ाएं.
  • जिस सर्किट में रिसीवर को कनेक्ट किया गया है, फ़ोन को उसके अलावा किसी और सर्किट से कनेक्ट करें.
  • मदद के लिए डीलर या रेडियो/टीवी के अनुभवी से सलाह लें.

जो बदलाव या सुधार साफ़ तौर पर Google ने मंज़ूर नहीं किए हैं, उन्हें इस्तेमाल करने पर फ़ोन चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

यह फ़ोन एफ़सीसी के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. नीचे दी गई दो शर्तों को मान कर ही इसे चलाया जा सकता है:

  1. इस फ़ोन की वजह से किसी हानिकारक रुकावट की संभावना न हो.
  2. इस डिवाइस को किसी भी रुकावट को स्वीकार करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी से संपर्क 

यह फ़ोन रेडियो तरंगों के संपर्क के बारे में बनाए गए, संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफ़सीसी) के नियमों का पालन करता है. इसे एफ़सीसी की रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा को लेकर तय की गई पाबंदियों के हिसाब से बनाया गया है. एफ़सीसी के RF प्रसार के पालन से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए, कुछ बातों को फॉलो करना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए: इसे शरीर पर पहने जाने वाली चीज़ों में सिर्फ़ बेल्ट पर लगने वाले क्लिप, होल्सटर या उनसे मिलती-जुलती उन चीज़ों पर ही लगा कर इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें धातु बिल्कुल न हो. साथ ही, यह पक्का करना ज़रूरी है कि इन चीज़ों की वजह से फ़ोन (एंटिना समेत) और इस्तेमाल करने वाले के शरीर के बीच कम से कम 10 मिमी की दूरी हो.  

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी  

यह फ़ोन रेडियो तरंगों के संपर्क के बारे में बनाए गए फ़ेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (संयुक्त राज्य अमेरिका) के नियमों का पालन करता है.

अमेरिका की अपनाई गई स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) सीमा एक ग्राम के टिशू के लिए औसतन 1.6 वाट/कि.ग्रा. है. इस तरह के फ़ोन के लिए एफ़सीसी को रिपोर्ट किया गया सबसे ज़्यादा एसएआर मान इस सीमा के अंदर है.  Pixel 3 और Pixel 3 XL कान के पास या शरीर से 1.0 सें.मी. (0.4 इंच) की दूरी पर होने पर रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं.  पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें.

एफ़सीसी को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.34 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.34 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

एफ़सीसी को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 XL के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.35 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.35 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

कान की मशीन के साथ काम करने की क्षमता एचएसी (HAC)    

Pixel 3 और Pixel 3 XL को ANSI C63.19-2011 तकनीकी निर्देशों के मुताबिक, कान की मशीनों के साथ काम करने के लायक माना और प्रमाणित किया गया है. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा के दो मापदंड हैं:
एम रेटिंग, जो सभी आवाज़ों को सुनाने वाली कान की मशीनों के लिए रेडियो फ़्रीक्वेंसी की रुकावट से बचाव का तरीका है; और टी रेटिंग, जो इंडक्टिव कपलिंग (टेलीकॉइल) सुनने की मशीन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर परफ़ॉर्मेंस का एक माप है.

कान की मशीनों के साथ काम करने की सुविधा वाले Google के फ़ोन की रेटिंग:

  • Pixel 3              M3/T3
  • Pixel 3 XL        M3/T3

एफ़सीसी नियमों के अनुसार, किसी मोबाइल फ़ोन को कान की मशीन के साथ काम करने के लायक तब माना जाता है जब उसे सभी आवाज़ें सुनाने के लिए M3 या M4, या सिर्फ़ टेलीकॉइल के ज़रिए आने वाली (टेलीफ़ोन वाली) आवाज़ें सुनाने के लिए T3 या T4 रेट किया गया हो.

Pixel 3 और Pixel 3 XL को कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल की जाने वाली कुछ वायरलेस तकनीकों के लिए जाँचा और रेट किया गया है. यह ज़रूरी है कि आप अपनी कान की मशीन या कॉकलीयर इम्प्लांट का इस्तेमाल करके, इस फ़ोन के अलग-अलग फ़ीचर अच्छी तरह से और अलग-अलग जगहों पर आज़मा लें, ताकि यह पता चल सके कि कहीं आपको रुकावट वाली कोई आवाज़ तो नहीं सुनाई दे रही है. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा से जुड़ी जानकारी के लिए, अपनी सेवा देने वाली कंपनी या Google से संपर्क करें. अगर लौटाने या अदला-बदली से जुड़ी नीतियों के बारे में आपका कोई भी सवाल है, तो अपनी सेवा देने वाली कंपनी या जिससे आपने फ़ोन खरीदा हो, उससे संपर्क करें.

Google के डिवाइस, फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (एफ़सीसी) की ओर से कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा एचएसी (HAC) के लिए बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

रीसाइक्लिंग

अमेरिका में रीसाइक्लिंग के लिए, g.co/HWRecyclingProgram पर जाएं

नियम की जानकारी: कनाडा

इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलेपमेंट (आईएसईडी) कनाडा, क्लास बी

यह क्लास बी डिजिटल डिवाइस कनाडा के ICES-003 के मुताबिक है.CAN ICES-3(B)/NMB-3(B).

Cet appareil numérique de la classe B est conforme à la norme NMB-003 du Canada.

नोटिस: आईएसईडी कनाडा नियमों के मुताबिक, ऐसे बदलाव करने से इस फ़ोन को चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है जिन्हें Google ने साफ़ तौर से नामंज़ूर कर दिया है.

इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलेपमेंट (आईएसईडी) कनाडा नोटिस

Pixel 3 और Pixel 3 XL रेडियो स्टैंडर्ड स्पेसिफ़िकेशन (आरएसएस) मानक (या मानकों) के अलावा इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट कनाडा (आईएसई़डी या आईसी) के लाइसेंस का पालन करते हैं. इन्हें चलाने के लिए नीचे दी गई दो शर्तों को मानना ज़रूरी है: (1) इस फ़ोन की वजह से किसी हानिकारक रुकावट की संभावना न हो; और (2) इस डिवाइस को किसी भी रुकावट को स्वीकार करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

Le présent appareil est conforme aux CNR d'Industrie Canada applicables aux appareils radio 
exempts de licence. L'exploitation est autorisée aux deux conditions suivantes: 
(1) l'appareil ne doit pas produire de brouillage, et 
(2) l'utilisateur de l'appareil doit accepter tout brouillage radioélectrique subi, même si le brouillage est susceptible d'en compromettre le fonctionnement.

बैंड 5150–5250 मेगाहर्ट्ज़ में चलने वाले डिवाइस सिर्फ़ अंदरूनी इस्तेमाल के लिए है, ताकि सह-चैनल मोबाइल उपग्रह सिस्टम में नुकसान की संभावना को कम किया जा सके.

les dispositifs fonctionnant dans la bande de 5 150 à 5 250 MHz sont réservés uniquement pour une utilisation à l’intérieur afin de réduire les risques de brouillage préjudiciable aux systèmes de satellites mobiles utilisant les mêmes canaux
 

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी     

Pixel 3 और Pixel 3 XL की रेडिएटेड आउटपुट पावर, इंडस्ट्री कनाडा (आईसी) की रेडियो फ़्रीक्वेंसी संपर्क के लिए तय ज़्यादा से ज़्यादा सीमा से कम है. इन फ़ोन को आईसी रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) संपर्क की सीमाओं के लिए जाँचा गया है और ये उनके मुताबिक हैं. फ़ोन का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाना चाहिए कि सामान्य इस्तेमाल के दौरान ये शरीर के कम से कम संपर्क में आएं.

जब आप Pixel 3 और Pixel 3 XL में से किसी भी फ़ोन को अपने बिल्कुल करीब रखकर इस्तेमाल कर रहे हों (आपके हाथ में या कान पर लगाने के अलावा) तो उसे अपने शरीर से कम से कम 10 मि.मी. की दूरी पर रखें, ताकि आप हर फ़ोन को परखकर तय की गई RF संपर्क की ज़रूरतों को पूरा कर सकें. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों.

आईसी को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.34 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.34 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो


आईसी को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 XL के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.35 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.35 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो


इस फ़ोन को कनाडा में इस्तेमाल के लिए प्रमाणित किया गया है. इंडस्ट्री कनाडा की रेडियो उपकरण सूची (REL) में इस फ़ोन की स्थिति, इस वेब पते पर मिल सकती है: http://www.ic.gc.ca/app/sitt/reltel/srch/nwRdSrch.do
RF संपर्क के बारे में कनाडा से जुड़ी ज़्यादा जानकारी इस वेब पते पर भी पाई जा सकती है:http://www.ic.gc.ca/eic/site/smt-gst.nsf/eng/sf08792.html

नियमों की जानकारी: यूरोपीय संघ (ईयू)

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

Google LLC घोषित करता है कि Pixel 3 और Pixel 3 XL 2014/53/EU निर्देश (रेडियो फ़ोन दिशानिर्देश) का पालन करते हैं. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा नीचे दी गई है:

शर्तों के पालन की घोषणा (Pixel 3)

शर्तों के पालन की घोषणा

 

ईयू (यूरोपीय संघ) की शर्तों के पालन की घोषणा

 

Google LLC
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043

शर्तों के पालन की घोषणा इनके लिए जारी की गई है:

रेडियो उपकरण मॉडल नंबर:                                    G013A
उत्पाद का नाम:                                                                      Pixel 3
सॉफ़्टवेयर वर्शन                                                                Android OS
एक्सेसरीज़ दी जाती हैं:                                                         यूएसबी-सी ईयरबड, एसी अडैप्टर, सी केबल के लिए यूएसबी-सी, 3.5mm के लिए यूएसबी-सी                                                                                                        अडैप्टर, डेटा ट्रांसफ़र के लिए अडैप्टर
 

हम, Google LLC, हमारी खुद की ज़िम्मेदारी के तहत घोषणा करते हैं कि ऊपर बताए गए उत्पाद, यूरोपीय संघ के नीचे दिए गए निर्देशों की मूल बातों का पालन करते हैं:

रेडियो उपकरण निर्देश (आरईडी)                                      2014/53/EU
RoHS को फिर से बनाने का निर्देश                                                        2011/65/EU
ऊर्जा के लिए इको डिज़ाइन की ज़रूरतें                                2009/125/EC
संबंधित उत्पादों का निर्देश                                

अनुच्छेद 10 में बताए गए अनुरूपता आकलन प्रक्रिया और रेडियो उपकरण निर्देश 2014/53/EU को परिशिष्ट III में विस्तार से बताया गया है, जिसका पालन अधिसूचित निकाय करती है, नाम: Cetecom, नंबर: 0680 (प्रकार एग्जामिनेशन सर्टिफ़िकेशन #: M18-0547-01-TEC). नीचे बताए गए संगत मानक और मानदंड वाले दस्तावेज़ वे हैं जिनके लिए उत्पाद की अनुरूपता को, बताए गए निर्देशों की मूलभूत ज़रूरतों के खास संदर्भ के तहत घोषित किया जाता है:

स्वास्थ्य और सुरक्षा (आरईडी का अनुच्छेद 3.1(a))

IEC 60950-1:2005 + A1:2009 + A2:2013
EN 60950-1:2006 + A11:2009 + A1:2010 + A12:2011 + A2:2013
IEC 62368-1:2014, EN 62368-1:2014 + A11:2017
EN 62311:2008, EN 62479:2010
EN 50360:2017, EN 62209-1:2016
EN 50566:2017, EN 62209-2:2010

ईएमसी (आरईडी का अनुच्छेद 3.1(बी))  

ड्राफ़्ट EN 301 489-1 v2.2.0
फ़ाइनल ड्राफ़्ट EN 301 489-3 V2.1.1
ड्राफ़्ट EN 301 489-17 V3.2.0
ड्राफ़्ट EN 301 489-19 V2.1.0
ड्राफ़्ट EN 301 489-52 V1.1.0
EN 55032:2015/AC:2016 क्लास बी
EN 55035:2017

स्पेक्ट्रम (आरईडी का अनुच्छेद 3.2) EN 300 328 v2.1.1
EN 301 893 v2.1.1 EN 301 511 V12.5.1
EN 301 908-1 V11.1.1, EN 301 908-2 V11.1.2, 
EN 301 908-13 V11.1.2
EN 300 328 V2.1.1, EN 301 893 V2.1.1
EN 303 413 V1.1.1, EN 300 330 V2.1.1
ड्राफ़्ट EN 300 440 V2.2.0
EN 303 417 V1.1.1
कुछ श्रेणियों या क्लास में मौजूद उपकरण (आरईडी का अनुच्छेद 3.3) लागू नहीं
ऊर्जा संबंधित उत्पाद निर्देश के लिए इको डिज़ाइन की ज़रूरतें, 2009/125/EC रेगुलेशन 1275/2008, रेगुलेशन 278/2009
RoHS को फिर से बनाने का निर्देश, 2011/65/EU EN 50581:2012

 

Google LLC के लिए और उसकी तरफ़ से हस्ताक्षरित

Pixel 3 DoC signature

हस्ताक्षर                          जारी किए जाने की तारीख: 28 सितंबर 2018 माउंटेन व्‍यू, सीए, यू.एस.ए में

जेसन ब्रेमर 
उपाध्यक्ष, उत्पाद प्रबंधन

संशोधन: 01                                                       

 

शर्तों के पालन की घोषणा (Pixel 3 XL)

ईयू (यूरोपीय संघ) की शर्तों के पालन की घोषणा

 

Google LLC
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043

शर्तों के अनुपालन की घोषणा इनके लिए जारी की गई है:

रेडियो उपकरण मॉडल नंबर:                                    G013C
उत्पाद का नाम:                                                                      Pixel 3 XL
सॉफ़्टवेयर वर्शन                                                                  Android OS
एक्सेसरीज़ दी जाती हैं:                                                         यूएसबी-सी ईयरबड, एसी अडैप्टर, सी केबल के लिए यूएसबी-सी, 3.5mm के लिए यूएसबी-सी                                                                                                        अडैप्टर, डेटा ट्रांसफ़र के लिए अडैप्टर
 

हम, Google LLC, हमारी खुद की ज़िम्मेदारी के तहत घोषणा करते हैं कि ऊपर बताए गए उत्पाद, यूरोपीय संघ के नीचे दिए गए निर्देशों की मूल बातों का पालन करते हैं:

रेडियो उपकरण निर्देश (आरईडी)                                      2014/53/EU
RoHS को फिर से बनाने का निर्देश                                                        2011/65/EU
ऊर्जा के लिए इको डिज़ाइन की ज़रूरतें                                2009/125/EC
संबंधित उत्पाद का निर्देश                                

अनुच्छेद 10 में बताए गए अनुरूपता आकलन प्रक्रिया और रेडियो उपकरण निर्देश 2014/53/EU को परिशिष्ट III में विस्तार से बताया गया है, जिसका पालन अधिसूचित निकाय करती है, नाम: Cetecom, नंबर: 0680 और आरई-डी के अनुच्छेद 3.2 के अनुपालन का आकलन करता है और EU-प्रकार एग्ज़ामिनेशन सर्टिफ़िकेशन M18-0553-01-TEC जारी करता है.

नीचे बताए गए संगत मानक और मानदंड वाले दस्तावेज़ वे हैं जिनके लिए उत्पाद की अनुरूपता को, बताए गए निर्देशों की मूलभूत ज़रूरतों के खास संदर्भ के तहत घोषित किया जाता है:

स्वास्थ्य और सुरक्षा (आरईडी का अनुच्छेद 3.1(ए))

IEC 60950-1:2005 + A1:2009 + A2:2013
EN 60950-1:2006 + A11:2009 + A1:2010 + A12:2011 + A2:2013
IEC 62368-1:2014, EN 62368-1:2014 + A11:2017
EN 62311:2008, EN 62479:2010
EN 50360:2017, EN 62209-1:2016
EN 50566:2017, EN 62209-2:2010

ईएमसी (आरईडी का अनुच्छेद 3.1(बी))  

ड्राफ़्ट EN 301 489-1 v2.2.0
फ़ाइनल ड्राफ़्ट EN 301 489-3 V2.1.1
ड्राफ़्ट EN 301 489-17 V3.2.0
ड्राफ़्ट EN 301 489-19 V2.1.0
ड्राफ़्ट EN 301 489-52 V1.1.0
EN 55032:2015/AC:2016 क्लास बी
EN 55035:2017

स्पेक्ट्रम (आरईडी का अनुच्छेद 3.2) EN 300 328 v2.1.1
EN 301 893 v2.1.1 EN 301 511 V12.5.1
EN 301 908-1 V11.1.1, EN 301 908-2 V11.1.2, 
EN 301 908-13 V11.1.2
EN 300 328 V2.1.1, EN 301 893 V2.1.1
EN 303 413 V1.1.1, EN 300 330 V2.1.1
ड्राफ़्ट EN 300 440 V2.2.0
EN 303 417 V1.1.1
कुछ श्रेणियों या क्लास में मौजूद उपकरण (आरईडी का अनुच्छेद 3.3) लागू नहीं
ऊर्जा संबंधित उत्पाद निर्देश के लिए इको डिज़ाइन की ज़रूरतें, 2009/125/EC रेगुलेशन 1275/2008, रेगुलेशन 278/2009
RoHS को फिर से बनाने का निर्देश, 2011/65/EU EN 50581:2012

 

Google LLC के लिए और उसकी तरफ से हस्ताक्षरित

Pixel 3 DoC signature

हस्ताक्षर                          जारी किए जाने की तारीख: 28 सितंबर 2018 माउंटेन व्‍यू, सीए, यू.एस.ए में

जेसन ब्रेमर 
उपाध्यक्ष, उत्पाद प्रबंधन

संशोधन: 01                                                       

 

2014/53/EU निर्देश के तहत पाबंदियां और ज़रूरतें

यह फ़ोन सिर्फ़ कमरे के अंदर तब इस्तेमाल किया जाना चाहिए जब यह AT, BE, BG, CY, CZ, DE, DK, EE, EL, ES, FI, FR, HR, HU, IE, IT, LT, LU, LV, MT, NL, PL, PT, RO, SE, SI, SK, UK, CH, IS, LI, NO, TR में 5150 से 5350 मैगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो. 

यूरोपीय अनुरूपता

फ़्रीक्वेंसी बैंड और पावर

यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम
यहां रेडियो फ़ोन के फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी दी गई है.

 

फ़्रीक्वेंसी

पावर

वाई-फ़ाई 2 400-2 483,5 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 20 dBm

वाई-फ़ाई 5 150-5 250 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 23 dBm

वाई-फ़ाई 5 250-5 350 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 23 dBm

वाई-फ़ाई 5 470-5 725 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 23 dBm

वाई-फ़ाई 5 745-5 825 मेगाहर्ट्ज़ ज़्यादा से ज़्यादा 14 dBm

ब्लूटूथ: 2 400-2 483,5 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 20 dBm

NFC 13.56 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा -10 dBuA/m

GSM 900

PC4 (ज़्यादा से ज़्यादा 33.5 dBm)

GSM 1800

PC1 (ज़्यादा से ज़्यादा 30.5 dBm)

UMTS बैंड I/VIII

PC3 (ज़्यादा से ज़्यादा 24.5 dBm)

LTE:1, 3, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 42

PC3 (ज़्यादा से ज़्यादा 24.5 dBm)


5 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में प्रतिबंध

अगर इन फ़ोन का इस्तेमाल 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी के बीच किया जा रहा है, तो इन्हें खुले में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह दूसरे चैनलों के मोबाइल उपग्रह सिस्टम में आने वाली हानिकारक रुकावट को कम किया जा सकता है.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

ये फ़ोन या इनके साथ आने वाले दूसरे सामान में किए गए किसी भी अनधिकृत बदलाव की वजह से, या Google के बताए हुए केबल और फ़ोन के अलावा, अन्य कोई केबल और फ़ोन को जोड़ने या बदलने से होने वाली किसी भी रेडियो या टेलीविज़न से जुड़ी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. नामंज़ूर किए गए बदलाव, बदले गए या जोड़े गए केबल, और फ़ोन के इस्तेमाल की वजह से आने वाली रुकावटों के लिए इस्तेमाल करने वाले खुद ज़िम्मेदार होते हैं. अगर इस्तेमाल करने वाले इन दिशा-निर्देशों को नहीं मानते हैं, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए, Google और वे विक्रेता ज़िम्मेदार नहीं हैं, जिन्हें Google ने ये फ़ोन बेचने का अधिकार दिया है.

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी - यूरोपीय संघ (ईयू)

ये फ़ोन सामान्य क्लास बी के घरेलू माहौल में इस्तेमाल के लिए तय किए गए हैं.

Pixel 3 और Pixel 3 XL फ़ोन कान के पास इस्तेमाल होने या शरीर से 0.5 सेंटीमीटर की दूरी पर होने पर, रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं.  पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जाँच करने पर पाया गया है कि Pixel 3 को कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.33 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 1.49 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3 XL के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.39 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 1.40 वाट/कि.ग्रा. है.

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कचरा (डब्ल्यूईईई) और बैटरी से जुड़े निर्देश

बैटरी को कूड़ेदान में ना डालें

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कचरा (डब्ल्यूईईई) से जुड़े दिशा-निर्देशों के लिए ज़रूरी है कि सभी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों (ईईई) पर पहिए लगी कचरे की बाल्टी का चिह्न हो, जिस पर क्रॉस का निशान लगा हो. इन उपकरणों में आपका फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले सामान भी शामिल हैं. इस निशान का मतलब है कि इन उपकरणों को आम घरेलू कचरे के रूप में नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. ईईई और उनकी बैटरियों में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीज़ों की वजह से, डब्ल्यूईईई को आम कचरे के साथ नष्ट करने से पर्यावरण और इंसानों की सेहत को खतरा हो सकता है.

डब्ल्यूईईई के निर्देशों के तहत, यूरोपीय संघ के हर सदस्य देश को उसे तोड़ने, उसमें से धातु वापस निकालने और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले निपटारे के लिए, डब्ल्यूईईई की एक अच्छी-खासी मात्रा इकट्ठा करनी होती है. अपने फ़ोन को फ़ेंकने से पहले, डब्ल्यूईईई की मात्रा को कम करने के बारे में थोड़ा सोचें. उदाहरण के लिए, आप फ़ोन फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, उसे ठीक करवा सकते हैं या उसका किसी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने फ़ोन को और ज़्यादा समय तक इस्तेमाल करके, आप कचरा कम करेंगे और यूरोपीय संघ के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेंगे.

यूरोपीय संघ की इस नीति की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आप अपने डब्ल्यूईईई को, इस तरह के कचरे को नष्ट करने के लिए बनी सुविधाओं के पास लौटाने में कितना अहम योगदान देते हैं. इन्हें लौटाने और इकट्ठा करने की उपलब्ध जगहों की जानकारी के लिए, आपको अपने स्थानीय अधिकारी से या जिस विक्रेता से आपने फ़ोन खरीदा हो, उससे संपर्क करना चाहिए.

RoHS के नियमों का पालन

यह फ़ोन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक फ़ोन (RoHS) में कुछ खास खतरनाक चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक और उसके बदलावों पर यूरोपीय संसद के 2011/65/EU दिशानिर्देश, और 8 जून 2011 की काउंसिल के निर्देशों के मुताबिक है.

आरईएसीएच

आरईएसीएच (रजिस्ट्रेशन, इवैल्यूएशन, ऑथराइज़ेशन ऐंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, EC नंबर 1907/2006) यूरोपीय संघ का वह नियम है जिससे रसायनों के सुरक्षित प्रोडक्शन और इस्तेमाल पर नज़र रखी जाती है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को आरईएसीएच के बहुत ज़्यादा जोखिम वाले पदार्थों (SVHCs) की उपस्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार हैं.  ज़्यादा जानकारी के लिए, आप Env-Compliance@google.com पर Google से संपर्क कर सकते हैं.

यूरोपीय संघ के नियमों के मामलों में आप यहां संपर्क कर सकते हैं: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson's Quay, Dublin 2, Ireland.

बनाने वाली कंपनी की जानकारी

बनाने वाली कंपनी: Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

आयात करने वाली कंपनी की जानकारी

आयात करने वाली कंपनी: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, Ireland

नियम की जानकारी: सिंगापुर

सिंगापुर के लिए एम्बेडेड SIM (eUICC) की जानकारी

सिंगापुर में एम्बेडेड SIM (eSIM) की सुविधा मौजूद नहीं है. 

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी

Pixel 3 और Pixel 3 XL को IMDA रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) संपर्क पाबंदियों के लिए जाँचा गया है और ये उनके मुताबिक हैं. फ़ोन का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाना चाहिए कि सामान्य इस्तेमाल के दौरान ये शरीर के कम से कम संपर्क में आएं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों.

जब आप डिवाइस को अपने बिल्कुल करीब रखकर इस्तेमाल कर रहे हों (आपके हाथ में या कान पर लगाने के अलावा) तो उसे अपने शरीर से 5 मि.मी. की दूरी पर रखें, ताकि आप हर फ़ोन को परखकर तय की गई RF संपर्क की शर्तों को पूरा कर सकें.

आईएमडीए को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.33 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.49 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

आईएमडीए को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 XL के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.39 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.40 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

नियम की सूचना: ऑस्ट्रेलिया

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी

Pixel 3 और Pixel 3 XL फ़ोन का इस्तेमाल कान के पास या शरीर से 0.5 सेंटीमीटर की दूरी पर रखकर करने पर, ये रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं.  पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जाँच करने पर पाया गया है कि Pixel 3 को कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.33 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 1.49 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3 XL के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.39 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 1.40 वाट/कि.ग्रा. है.

अगर 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी में इन फ़ोन के WLAN फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है तो, ऐसा खुले में नहीं किया जा सकता. इससे दूसरे चैनलों के मोबाइल सैटेलाइट सिस्टम में रुकावट आने का खतरा कम हो जाता है.

नियम की जानकारी: भारत

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी

आपका फ़ोन एक रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर है. यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड से इंसानी संपर्क को सीमित करने से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करता है. इसे दूरसंचार विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ("डीओटी") के रेडियो तरंगों से संपर्क के बारे में बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए, खास तौर से डिज़ाइन किया गया है. ये दिशा-निर्देश स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) माप का इस्तेमाल करते हैं. इस माप से यह पता चलता है कि फ़ोन का इस्तेमाल करते समय इंसान का शरीर कितनी मात्रा में रेडियो फ़्रीक्वेंसी सहन कर सकता है (अपने अंदर समा सकता है). भारत में मोबाइल फ़ोन के लिए एसएआर की सीमा, मानव टिशू के एक ग्राम वजन पर 1.6 वाट/कि.ग्रा. है.

Pixel 3 और Pixel 3 XL फ़ोन का इस्तेमाल कान के पास या शरीर से 1.0 सेंटीमीटर की दूरी पर रखकर करने पर, ये इन निर्देशों का पालन करते हैं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जाँच करने पर पाया गया है कि Pixel 3 को कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.24 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 1.33 वाट/कि.ग्रा. है. 
जब Pixel 3 XL के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) मान 1.31 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर के काफ़ी नज़दीक होने पर यह मान 0.99 वाट/कि.ग्रा. है.

आप एसएआर मानों को DoT/ दूरसंचार इंजीनियरिंग सेंटर की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. 

हालांकि, प्रयोगशाला में की गई ज़्यादातर स्टडी, रेडियो फ़्रीक्वेंसी रेडिएशन के संपर्क और स्वास्थ्य के बीच सीधा संबंध ढूंंढ पाने में नाकाम रहे हैं,
फिर भी DoT ने मोबाइल का इस्तेमाल करते समय बचाव के लिए कुछ तरीके बताए हैं जो नीचे दिए गए हैं:

  • वायरलेस हैंड्स-फ़्री सिस्टम (हेडफ़ोन, हेडसेट) का इस्तेमाल कम पावर वाले ब्लूटूथ फ़ोन के साथ करें.
  • पक्का करें कि मोबाइल फ़ोन का एसएआर कम है.
  • अपने कॉल (बातचीत की अवधि) को छोटा रखें या उसके बजाय मैसेज (एसएमएस) भेजें. यह सलाह खास तौर से बच्चों, नौजवानों और गर्भवती महिलाओं के लिए है.
  • मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल तभी करें जब सिग्नल अच्छा हो.
  • जिन लोगों के शरीर में पेसमेकर या दूसरे मेडिकल डिवाइस लगे हैं, उन्हें फ़ोन को शरीर के उस हिस्से से कम से कम 15 सेंटीमीटर दूर रखना चाहिए.
     

रीसाइक्लिंग और ई-कचरा प्रबंधन की घोषणा

Don't put batteries in trash

भारत में, यह लेबल दर्शाता है कि इस फ़ोन को घरेलू कचरे के साथ नहीं फ़ेंका जाना चाहिए. इसे इसके लिए बनाई गई किसी जगह पर ही जमा करना चाहिए, ताकि इसमें से धातु और दूसरी काम की चीज़ें निकाली जा सकें.

Google यह घोषित करता है कि आपका फ़ोन ई-कचरा (प्रबंधन) नियमों, 2016 (जिन्हें आगे "नियम" कहा जाएगा) का पालन करते हुए बनाया और डिज़ाइन किया गया है. यह खास तौर से नियम 16 (1) के मुताबिक है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक चीज़ों का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. साथ ही, इसमें एक जैसी चीजों के लिए वज़न के आधार पर मंज़ूर किए गए ज़्यादा से ज़्यादा कंसंट्रेशन (शेड्यूल II में शामिल अपवादों को छोड़कर) के बारे में बताया गया है.

ई-कचरे के गलत प्रबंधन, निपटारे, गलती से टूटने, नुकसान होने या गलत रीसाइक्लिंग से कई जोखिम हो सकते हैं जिनमें आग लगना, विस्फोट होना और/या दूसरे खतरे शामिल हैं, लेकिन ये इन ही तक सीमित नहीं हैं. इसके अलावा, कचरे का अनियंत्रित रूप से निपटारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही, पर्यावरण पर इसके गलत प्रभाव हो सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से इन संसाधनों का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. कुछ ई-कचरे में खतरनाक रसायन होते हैं जिन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर, पानी, मिट्टी और दूसरे प्राकृतिक संसाधन ज़हरीले हो सकते हैं. इन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पौधों, जानवरों और इंसानों को नुकसान पहुंच सकता है.

नियम की जानकारी: जापान

5GHz (W52/W53) में इस्तेमाल करते समय, डिवाइस का खुले में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
Pixel 3 और Pixel 3 XL फ़ोन का इस्तेमाल कान के पास या शरीर से 5 मि.मी. की दूरी पर रखकर करने पर, ये जापान के एसएआर नियमों से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

MIC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.08 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.43 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

MIC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3 XL के ज़्यादा से ज़्यादा एसएआर मान इस प्रकार हैं:

  • 1.16 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.16 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4693934516404316486
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false