सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

अपने Pixel फ़ाेन पर हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करना

आप हाथ के जेस्चर (स्पर्श) का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से इंटरैक्ट कर सकते हैं. आप कुछ हाथ के जेस्चर (स्पर्श) चालू और बंद कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

हाथ के जेस्चर (स्पर्श) चालू या बंद करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर (स्पर्श) पर टैप करें.
  3. हाथ के जिस जेस्चर (स्पर्श) में आप बदलाव करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
सलाह: सुलभता सुविधा में इस्तेमाल होने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) के लिए, TalkBack पर इस्तेमाल होने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) या स्क्रीन बड़ी-छोटी करके देखने के बारे में जानें. 

सूचनाएं देखना

  • सूचनाएं देखने के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर पर स्वाइप करना
    आप Pixel फ़ोन लॉक होने पर भी फ़ोन के पीछे बने फ़िंगरप्रिंट सेंसर पर नीचे की ओर स्वाइप करके, अपनी सूचनाएं देख सकते हैं. इसके लिए फ़ोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए.
  • फ़ोन की स्क्रीन पर टैप करके देखना कि सूचना मिली है या नहीं
    जब आपका फ़ोन लॉक होता है, तो आप उसकी स्क्रीन पर टैप करके सूचनाएं देख सकते हैं.
  • फ़ोन हाथ में उठाने पर सूचनाएं देखना
    इस सुविधा की मदद से आप फ़ोन लॉक होने पर उसे हाथ में लेते ही सूचनाएं देख सकेंगे.
    जानें कि फ़ोन को उठाकर सूचनाएं कैसे देखते हैं

    देखने के लिए फ़ोन उठाएं

सलाह: अपनी सूचनाओं को नियंत्रित करने का तरीका जानें.

अपने ऐप्लिकेशन ढूंढना

क्विक टैप की सुविधा का इस्तेमाल कर ऐप्लिकेशन खोलना या टास्क पूरा करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 4a (5G) और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर काम करती है.

फ़ोन के पीछे दो बार टैप करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है या मीडिया को चलाया और रोका जा सकता है. साथ ही, सूचनाएं भी दिखाई जा सकती हैं या कोई ऐप्लिकेशन खोला जा सकता है. सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टमइसके बादहाथ के जेस्चरइसके बादक्विक टैप पर जाएं.
  3. क्विक टैप की सुविधा इस्तेमाल करें चालू करें.
  4. कोई कार्रवाई चुनें
    • किसी ऐप्लिकेशन को खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन खोलें को चुनें. "ऐप्लिकेशन खोलें" के आगे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, कोई ऐप्लिकेशन चुनें.

कार्रवाई पूरी करने के लिए, फ़ोन के पीछे दो बार टैप करें.

कैमरा खोलना या एक से दूसरे कैमरे पर जाना

  • सीधे कैमरे पर जाना
    आप अपने फ़ोन के पावर बटन को दो बार दबाकर, किसी भी स्क्रीन से अपना कैमरा खोल सकते हैं.
  • दूसरी तरफ़ का कैमरा चालू करना
    कैमरा खुला रखते हुए, आप अपने फ़ोन को दो बार घुमाकर सामने और पीछे वाले कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं.
    फ़ोन के एक से दूसरे कैमरे पर जाने का तरीका देखें

    खुद ली गई स्वयं की फ़ोटो मोड के लिए दो बार घुमाएं

अपने फ़ोन की आवाज़ को झटपट बंद करना

संगीत सुनें (सिर्फ़ Pixel 4 पर)

कोई गाना छोड़कर आगे बढ़ने के लिए या हाल ही में चलाया गाना दोबारा सुनने के लिए, अपने फ़ोन के पास जाकर हाथ हिलाएं. फटाफट किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (स्पर्श) की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

गाने छोड़कर आगे बढ़ने का तरीका जानें

गाने छोड़कर आगे बढ़ना

अपनी Assistant से बात करना

  • किसी कोने से स्वाइप करना
    अगर आप हाथ के जेस्चर (स्पर्श) वाला नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Google Assistant खोलने के लिए अपनी स्क्रीन के दाएं या बाएं कोने से स्वाइप करें. अपना फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • अपने फ़ोन के किनारे दबाना (Pixel 2-4)
    अपनी Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, आप अपने फ़ोन के निचले आधे हिस्से को किनारे से दबा सकते हैं. Pixel 1 और 4a पर किनारे दबाने के बजाय "Ok Google" कहें. Google Assistant से बात करने का तरीका जानें.
    सलाह: किनारों को कितनी ज़ोर से दबाना है, यह सेटिंग बदलने के लिए, सेटिंग ऐप्लिकेशन इसके बाद सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर (स्पर्श) इसके बाद Active Edge खोलें.
  • पावर बटन को दबाकर रखें

    Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन पर, Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए, पावर बटन को दबाकर रखें.

    Pixel 3 से लेकर Pixel 5a (5G) तक, किसी भी Pixel फ़ोन पर Google Assistant से बात करने के लिए, पावर बटन इस्तेमाल करने की सेटिंग बदलें:

    1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सिस्टम > जेस्चर (हाव-भाव) पर टैप करें.
    3. पावर बटन को दबाकर रखें.
    4. Google Assistant से बात करने के लिए दबाकर रखें को चालू करें.
    सलाह: यह बदलने के लिए कि पावर बटन को कितने समय तक दबाए रखना है, अपना सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर इसके बाद पावर बटन को दबाकर रखें पर टैप करें.
फ़ोन के किनारों को दबाने का तरीका देखें

अपने फ़ोन को किनारे से दबाएं

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू