BlackBerry या Windows फ़ोन से Pixel फ़ोन में डेटा ट्रांसफ़र करना

Google खाते में सेव किया गया डेटा, Pixel फ़ोन में साइन इन करने पर अपने-आप दिखने लगता है. आप नीचे दिए गए चरणों का इस्तेमाल करके, दूसरे डेटा को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

  • आपके Pixel फ़ोन के बॉक्स में, डेटा ट्रांसफ़र के लिए दिया गया अडैप्टर, BlackBerry या Windows फ़ोन में काम नहीं करता.
  • आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह न होने पर, हो सकता है कि डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया बीच में ही रुक जाए. डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, जांच लें कि आपके डिवाइस में स्टोरेज के लिए कितनी जगह बची है.

पहला चरण: कॉपी करने की तैयारी करना

  1. दोनों फ़ोन चार्ज करें.
  2. अपने BlackBerry या Windows फ़ोन को Google खाते से सिंक करें.
  3. सिम कार्ड को अपने Pixel फ़ोन में डालें. ऐसा करने का तरीका जानें.
    सलाह: अगर Google Fiआपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी है, तो आप eSIM या सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. अपना Pixel फ़ोन चालू करें.
  5. शुरू करें इसके बाद नए डिवाइस के तौर पर सेट करें पर टैप करें. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
    • अगर आप कोई अलग विकल्प चुनते हैं, तो आपको यह दिखेगा: "हो सकता है फ़ोन समर्थित न हो."
    • अगर आपको "शुरू करें" नहीं दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपके Pixel फ़ोन का सेट अप पहले ही हो चुका है. आप अब भी अपना डेटा किसी भी समय कॉपी कर सकते हैं.

दूसरा चरण: अपना डेटा कॉपी करना

संपर्कों को कॉपी करें

Google खाते के संपर्कों का इस्तेमाल करना जारी रखना

अगर आप Gmail जैसे Google खाते में अपने संपर्कों को सेव करते हैं, तो आप उन्हें अपने Pixel फ़ोन पर बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन में देख पाएंगे. अपने फ़ोन पर संपर्कों का इस्तेमाल करने के बारे में जानें

किसी दूसरी 'ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी' के संपर्कों को जोड़ना

अगर आप किसी दूसरी 'ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी' (वेब पर चलने वाली) के संपर्कों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उन संपर्कों को अपने Google खाते में इंपोर्ट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप उन्हें Outlook, Hotmail, Yahoo, और AOL से भी इंपोर्ट कर सकते हैं. किसी दूसरी ईमेल सेवा देने वाली कंपनी के संपर्कों को इंपोर्ट करने का तरीका जानें.

किसी सिम कार्ड के संपर्कों को फ़ोन में जोड़ना

अगर आपके संपर्क किसी सिम कार्ड में सेव हैं, तो आप उन्हें अपने फ़ोन में इंपोर्ट कर सकते हैं. सिम कार्ड में सेव किए गए संपर्कों को फ़ोन में इंपोर्ट करने का तरीका जानें

कैलेंडर इवेंट कॉपी करना

'Google कैलेंडर' का इस्तेमाल करना जारी रखना

अगर आप पहले से Google Calendar का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने Pixel फ़ोन पर Calendar ऐप्लिकेशन खोलेंCalendar. वहां आपको अपने इवेंट मिलेंगे. Calendar को फ़ोन या टैबलेट से सिंक करना.

किसी दूसरे कैलेंडर ऐप्लिकेशन से इवेंट जोड़ना

आप ज़्यादातर कैलेंडर ऐप्लिकेशन से इवेंट को 'Google कैलेंडर' में इंपोर्ट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप इवेंट को Outlook के कैलेंडर से इंपोर्ट कर सकते हैं. इवेंट को 'Google कैलेंडर' में इंपोर्ट करने और 'Google कैलेंडर' का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें. 

संगीत, फ़ोटो, वीडियो, फ़ाइलें, और फ़ोल्डर कॉपी करना

Google खाते से कॉपी करना

आप अपने मौजूदा फ़ोन या कंप्यूटर में सेव की गई सामग्री अपने Google खाते पर अपलोड कर सकते हैं. आपका Pixel फ़ोन अपने आप आपके Google खाते में सामग्री दिखाता है. ऐसा करने का तरीका जानें:

यूएसबी केबल की मदद से कॉपी करना

आप यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके, सामग्री को अपने कंप्यूटर से अपने फ़ोन पर सीधे ट्रांसफ़र कर सकते हैं. अपने फ़ोन और कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

तीसरा चरण: Switch to Android सुविधाएं 

ईमेल सेट अप करना

Gmail का इस्तेमाल जारी रखना

अगर आप Gmail का इस्तेमाल पहले से करते हैं, तो अपने Pixel फ़ोन पर Gmail ऐप्लिकेशन खोलें. आपको अपना ईमेल दिखेगा. अपने फ़ोन पर Gmail इस्तेमाल करने के बारे में जानें.

पहली बार Gmail सेट अप करना

Gmail में साइन इन करने और अपना Gmail खाता प्रबंधित करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

आप Google Play से कई ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके Windows फ़ोन या BlackBerry फ़ोन में थे.

आपको कुछ ऐप्लिकेशन के Android वर्शन के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. सदस्यता सेवाओं को अपने Pixel फ़ोन पर मुफ़्त में ट्रांसफ़र करने के लिए, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसमें साइन इन करें. Google Play के सभी ऐप्लिकेशन और गेम का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
175477445984933976
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false