अपने फ़ोन की बैटरी बचाने और हल्की रोशनी में स्क्रीन का इस्तेमाल करना आसान बनाने के लिए, स्क्रीन के रंग बदलें. आपके फ़ोन की गहरे रंग वाली थीम की, नाइट लाइट की, और ग्रेस्केल की सुविधा, रात में फ़ोन का इस्तेमाल करने और आसानी से नींद आने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अपने फ़ोन के बैकग्राउंड और ऐप्लिकेशन को अपने-आप गहरा होने देना
फ़ोन की स्क्रीन का रंग गहरा बनाने के लिए, गहरे रंग वाली थीम पर स्विच करें. आप गहरे रंग वाली थीम को रात के समय चालू करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
अहम जानकारी: गहरे रंग वाली थीम के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ सकती है. ऐसे ऐप्लिकेशन जो गहरे रंग वाली थीम के साथ काम नहीं करते वे बैटरी लाइफ़ को नहीं बढ़ा सकते. साथ ही, अगर आप जगह की जानकारी बंद करते हैं, तो सूरज निकलने से सूरज डूबने तक का शेड्यूल काम नहीं करेगा.
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
- शेड्यूल
सूरज निकलने से सूरज डूबने तकचालू करें पर टैप करें.
गहरे रंग वाली थीम को अपने-आप चालू होने से रोकने के लिए, शेड्यूल करें कोई नहीं पर टैप करें.
स्क्रीन की रोशनी को 'नाइट लाइट' या 'ऐंबर' में अपने-आप बदलने देना
हल्की रोशनी में फ़ोन का इस्तेमाल करना आसान बनाने के लिए, आप स्क्रीन का नीला रंग कम कर सकते हैं. नीली रोशनी से नींद आने में मुश्किल हो सकती है. आप नाइट लाइट की सुविधा से स्क्रीन को लाल या ऐंबर में बदल सकते हैं. इससे आंखों पर ज़ोर नहीं पड़ता और अंधेरे में देखना आसान हो जाता है.
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले
नाइट लाइट पर टैप करें.
- चालू और बंद होने का समय चुनने के लिए, शेड्यूल पर टैप करें.
- पसंद के मुताबिक समय को चालू करने के लिए, पसंद के मुताबिक समय चालू करें. पर टैप करें. फिर "शुरुआत का समय" और "खत्म होने का समय" डालें.
- इसे सूरज निकलने से सूरज डूबने तक चालू करने के लिए, सूरज निकलने से सूरज डूबने तक चालू करें पर टैप करें. अगर आप जगह की जानकारी बंद करते हैं, तो सूरज निकलने से सूरज डूबने तक का शेड्यूल काम नहीं करेगा.
रात वाले मोड को अपने-आप-चालू होने से रोकने के लिए, शेड्यूल कोई नहीं पर टैप करें.
सलाह: अपनी स्क्रीन का रंग ग्रेस्केल में बदलने के लिए, बेडटाइम मोड के बारे में जानें.
स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप ग्रेस्केल में बदलन देना
रात में वाइंड डाउन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आप ग्रेस्केल चालू कर सकते हैं. इससे फ़ोन की स्क्रीन का रंग काला और सफ़ेद हो जाएगा और यह स्क्रीन से सभी रंग हटा देगा.
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता के नियंत्रण में पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड चालू करें .
- ग्रेस्केल चालू करें.
सलाह: गहरे रंग वाली थीम की, नाइट लाइट की, और ग्रेस्केल की सुविधा, आपके फ़ोन पर फटाफट सेटिंग के तौर पर उपलब्ध हैं.
फ़ोन की थीम खुद बदलना
अगर आप खुद सेटिंग बदलना चाहते हैं, तो थीम को किसी भी समय चालू या बंद कर सकते हैं.
- अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले पर टैप करें.
- स्क्रीन पर, रंग के विकल्प पर टैप करें:
- "दिखने का तरीका" में जाकर, गहरे रंग वाली थीम चालू करें.
- "रंग" में जाकर, नाइट लाइट चालू करें.