किसी Android फ़ोन का डेटा Pixel में ट्रांसफ़र करना

आपके पास अपने डेटा को कॉपी करने का विकल्प होता है. जैसे, मैसेज, फ़ोटो, संगीत, संपर्क, कैलेंडर, और ऐप्लिकेशन. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, अपने Android डिवाइस पर मौजूद डेटा को Pixel फ़ोन पर ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह न होने पर, हो सकता है कि डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया बीच में ही रुक जाए. डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, जांच लें कि आपके डिवाइस में स्टोरेज के लिए कितनी जगह बची है.

Pixel फ़ोन पर कॉपी किए जा सकने वाले आइटम

सेट अप के समय क्या कॉपी होता है

आपका ज़रूरी डेटा Pixel फ़ोन में ट्रांसफ़र हो जाएगा.

Pixel फ़ोन लेने का मतलब यह नहीं है कि आपके पिछले फ़ोन का डेटा, इस पर नहीं मिलेगा. सेटअप के दौरान, अपने मौजूदा फ़ोन से ज़रूरी डेटा को आसानी से ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इसमें, यह डेटा भी शामिल है:

  • ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन का डेटा (Google Play पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन के लिए)
  • संगीत, फ़ोटो, और वीडियो
  • Google खाते
  • आपके फ़ोन या सिम कार्ड में सेव किए गए संपर्क
  • मैसेज (एसएमएस और मल्टीमीडिया मैसेज)
  • मैसेज में मौजूद मल्टीमीडिया
  • वाई-फ़ाई के क्रेडेंशियल
  • फ़ोन की ज़्यादातर सेटिंग (फ़ोन और Android वर्शन के हिसाब से अलग-अलग होती हैं)
  • वॉलपेपर
  • कॉल इतिहास
  • अलार्म
  • Google Password Manager में सेव किए गए पासवर्ड (अगर एक ही Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है)
  • आपकी सदस्यताएं, जैसे कि Spotify या Fitbit (इसके लिए, अपने Pixel फ़ोन पर उस सेवा में साइन इन करें)

जब आप Pixel फ़ोन पर अपने Google खाते में साइन इन करते हैं, तो आपको ये चीज़ें दिखाई देती हैं:

  • ईमेल
  • संपर्क
  • कैलेंडर इवेंट
  • आपके Google खाते से जुड़ी कोई भी दूसरी जानकारी

यहां बताया गया है कि शुरुआती सेटअप के बाद, कौनसा अन्य डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है:

  • Google के अलावा अन्य खाते और उनका डेटा. इसमें संपर्क और कैलेंडर इवेंट की जानकारी भी शामिल होती है.
  • LINE पर हुई चैट का पूरा इतिहास और संपर्कों की जानकारी (अगर बैक अप लिया गया हो). चैट के इतिहास का बैक अप लेने का तरीका जानें.
  • WhatsApp चैट का इतिहास.

अहम जानकारी: कुछ डेटा और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन, शायद अपने-आप ट्रांसफ़र न हों. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/pixel/copydatahelp पर जाएं.

सेट अप के दौरान क्या कॉपी नहीं होगा
  • डाउनलोड की गई फ़ाइलें, जैसे कि PDF फ़ाइलें
  • छिपे हुए या लॉक किए हुए फ़ोल्डर में सेव की गई फ़ोटो, वीडियो, और संगीत
  • ऐसे ऐप्लिकेशन जो Google Play Store से डाउनलोड नहीं किए गए हैं
  • ऐसे ऐप्लिकेशन का डेटा जो Android बैकअप का इस्तेमाल नहीं करते
  • Google खातों के अलावा अन्य खाते और उनका डेटा
  • ऐसे संपर्क और कैलेंडर जो Google के अलावा दूसरी सेवाओं से सिंक किए हुए हैं
  • रिंगटोन
  • फ़ोन की कुछ खास सेटिंग (फ़ोन और Android वर्शन के हिसाब से अलग-अलग होती है)

डेटा ट्रांसफ़र करना

Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर डेटा ट्रांसफ़र करना

वायरलेस तरीके से डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, Android फ़ोन को नए Pixel फ़ोन से जोड़ा जा सकता है.

ध्यान दें: अगर आपको वाई-फ़ाई के बजाय यूएसबी केबल की मदद से डेटा ट्रांसफ़र करना है, तो “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें” स्क्रीन पर मौजूद इमेज पर पांच बार टैप करें. दोनों फ़ोन को आपस में जोड़े बिना भी ऐसा किया जा सकता है.

पहला चरण: दोनों फ़ोन को सेट अप के लिए तैयार करना

अहम जानकारी: हमारा सुझाव है कि आप किसी Google खाते का इस्तेमाल करें. ऐसा न करने पर, ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. साथ ही, आपके नए Pixel फ़ोन पर कुछ कॉन्टेंट कॉपी नहीं हो पाएगा.

डेटा ट्रांसफ़र की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, पक्का करें कि:

दूसरा चरण: अपने दोनों फ़ोन को आपस में जोड़ना

  1. अपने मौजूदा Android फ़ोन और नए Pixel फ़ोन, दोनों को चालू करें.
  2. अपने नए Pixel फ़ोन पर, Pixel या Android डिवाइस पर टैप करें.
  3. अपने मौजूदा Android फ़ोन पर, 'सूचना' पर जाकर, सेट अप करें पर टैप करें. इससे, क्यूआर कोड स्कैनर खुलेगा.
    • क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए, Camera ऐप्लिकेशन को मैन्युअल तरीके से भी खोला जा सकता है.
  4. अपने मौजूदा Android फ़ोन से, अपने नए Pixel फ़ोन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.

ध्यान दें: आपके मौजूदा Android फ़ोन का चालू वाई-फ़ाई कनेक्शन, आपके नए Pixel फ़ोन में ट्रांसफ़र हो जाता है. अगर आपका Android फ़ोन किसी वाई-फ़ाई से कनेक्ट नहीं है, तो अपने Pixel फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें.

तीसरा चरण: अपना Pixel फ़ोन सेट अप करना

  1. अपने सिम कार्ड को सेट अप करें. इसके अलावा, नीचे दिए गए दोनों तरीकों में से अपने लिए लागू विकल्प का इस्तेमाल भी किया जा सकता है:
    • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से ई-सिम डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए प्रॉम्प्ट मैसेज के निर्देशों का पालन करें.
    • अपने सिम कार्ड या ई-सिम को Pixel फ़ोन में ट्रांसफ़र करें. डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए प्रॉम्प्ट मैसेज के निर्देशों का पालन करें.
  2. अपने Pixel फ़ोन पर, अपने मौजूदा Android फ़ोन का स्क्रीन लॉक डालें.
    • आपके Google खाते, Pixel फ़ोन में ट्रांसफ़र होने शुरू हो जाएंगे.
  3. फ़ेस और फ़िंगरप्रिंट अनलॉक की सुविधा सेट अप करें.

चौथा चरण: अपने Android डिवाइस से डेटा कॉपी करना

अगर आपने दूसरे चरण में Android फ़ोन को नए Pixel फ़ोन से जोड़ लिया है
अपने मौजूदा Android डिवाइस से कौनसा डेटा कॉपी करना है, यह चुनने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. आपके पास कुछ डेटा ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है. जैसे, ऐप्लिकेशन, Google खाते, और मैसेज वगैरह. इस बारे में ज़्यादा जानें कि कौन-कौनसा डेटा कॉपी किया जा सकता है.

ध्यान दें: अगर आपको वाई-फ़ाई के बजाय यूएसबी केबल की मदद से डेटा ट्रांसफ़र करना है, तो “अपने Android डिवाइस से डेटा कॉपी करें” स्क्रीन पर मौजूद इमेज पर पांच बार टैप करें. दोनों फ़ोन को आपस में जोड़े बिना भी ऐसा किया जा सकता है.
अगर आपने दूसरे चरण में Android फ़ोन को नए Pixel फ़ोन से नहीं जोड़ा है
  1. “अपने Android डिवाइस से डेटा कॉपी करें” स्क्रीन पर पांच बार टैप करें इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  2. अपना Android डिवाइस चालू करके उसे अनलॉक करें.
  3. Android चार्जिंग केबल का एक सिरा अपने Android डिवाइस में लगाएं.
  4. दूसरे सिरे को अपने Pixel फ़ोन में लगाएं.
    • अगर आपके पास डेटा ट्रांसफ़र के लिए इस्तेमाल होने वाला अडैप्टर है, तो उसे Pixel फ़ोन में लगाएं.
    • अगर आपके पास चार्जिंग केबल नहीं है, तो कुछ डेटा वायरलेस तरीके से भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
  5. अपने Android डिवाइस पर, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. Pixel फ़ोन पर, आपके डेटा की सूची दिखती है.
    • पूरा डेटा कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर टैप करें.
    • सिर्फ़ कुछ डेटा कॉपी करने के लिए:
      1. आपको जिस डेटा को कॉपी नहीं करना उसे न चुनें.
      2. कॉपी करें पर टैप करें.
  7. डेटा ट्रांसफ़र होने के बाद, फ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    ध्यान दें: कुछ ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल होने में समय लगता है. साथ ही, उनका आइकॉन दिखने में भी कुछ समय लग सकता है.

अगर आपके पास अपना पुराना डिवाइस नहीं है या आपको क्लाउड बैकअप से डेटा वापस पाना है
  1. “अपने Android डिवाइस से डेटा कॉपी करें” स्क्रीन पर, सबसे नीचे दाईं ओर, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  2. जब “किसी पुराने डिवाइस से डेटा वापस पाने” के लिए कहा जाए, तो वह डिवाइस ढूंढें और उस पर टैप करें जिससे आपको अपना डेटा वापस पाना है.
  3. इसके बाद, आपके डेटा की सूची दिखेगी.
    • अपना पूरा डेटा वापस पाने के लिए, डेटा वापस पाएं पर टैप करें.
    • सिर्फ़ कुछ डेटा वापस पाने के लिए:
      1. आपको जो डेटा वापस नहीं चाहिए उसे न चुनें.
      2. डेटा वापस पाएं पर टैप करें.
  4. डेटा वापस पाने की प्रोसेस पूरी होने के बाद, फ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पांचवां चरण: सहायता पाना

हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. अपने Pixel फ़ोन के बारे में ज़्यादा जानने या हमसे संपर्क करने के लिए, g.co/pixel/support पर जाएं.

अगर आपको Pixel फ़ोन को सेट अप करने के बारे में और मदद चाहिए, तो Settings ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, स्क्रोल करें और सलाह और सहायता पर टैप करें.

Pixel 7 Pro, उससे पहले के वर्शन, और Pixel Fold पर डेटा ट्रांसफ़र करना

पहला चरण: नए Pixel फ़ोन को सेट अप करना

  1. दोनों फ़ोन को चार्ज करें.
  2. अपने मौजूदा फ़ोन पर, सभी उपलब्ध अपडेट को इंस्टॉल करें. Learn how to update Android.
  3. अपनी ज़रूरत की चीज़ें ढूंढें.See what comes with your Pixel phone.
    • आपके मौजूदा फ़ोन के साथ काम करने वाली केबल, जैसे कि वह केबल जिसका इस्तेमाल फ़ोन चार्ज करने के लिए किया जाता है.
    • अगर आपके मौजूदा फ़ोन या केबल में यूएसबी-सी के अलावा कोई दूसरा कनेक्शन है, तो आपके पास डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए अडैप्टर होना चाहिए.
    • अगर Google Fi आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी नहीं है और ई-सिम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो आपको सिम कार्ड और सिम कार्ड लगाने के टूल की ज़रूरत पड़ेगी.
  4. अपने Pixel फ़ोन पर:
    1. अपना Pixel फ़ोन चालू करें.

दूसरा चरण: Pixel फ़ोन पर

अपना Pixel फ़ोन चालू करें और शुरू करें पर टैप करें. आपके पास अपने फ़ोन की भाषा या डिसप्ले से जुड़ी सेटिंग बदलने का विकल्प भी है.

तीसरा चरण: सिम कार्ड डालना

  1. अपना सिम कार्ड डालें. Learn how to get a SIM card and insert it.
  2. आपको शुरू करें बटन दिखेगा. If you don't see "Start," learn how to return to setup.

चौथा चरण: दोनों फ़ोन को कनेक्ट करना

नए Pixel फ़ोन पर, पुराने फ़ोन का डेटा कॉपी करने के लिए, इनसे कनेक्ट किया जा सकता है:

  • क्लाउड बैक अप
  • फ़ोन के साथ मिली केबल (सुझाई गई)
  • वाई-फ़ाई कनेक्शन (Android 12 या उसके बाद वाले वर्शन)

पांचवा चरण: अपना डेटा कॉपी करना

क्लाउड बैक अप से डेटा कॉपी करना
  1. अपने Pixel फ़ोन पर:
    • सेटअप शुरू करने के लिए, शुरू करें पर टैप करें.
    • फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से कनेक्ट करें.
  2. जब “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें” निर्देश दिखे, तो आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. जब “पुराने डिवाइस का इस्तेमाल करें” निर्देश दिखे, तो पुराना फ़ोन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता पर टैप करें.
  4. अपने Google खाते में लॉग इन करने और बैकअप का ऐक्सेस पाने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका आज़माएं.
केबल की मदद से पुराने फ़ोन का डेटा कॉपी करना
  1. अपने Pixel फ़ोन पर:
    • शुरू करें पर टैप करें.
    • फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट करें.
  2. जब कहा जाए कि “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें”, तो आगे बढ़ें इसके बाद डेटा कॉपी करें पर टैप करें.
  3. जब कहा जाए कि “पुराना डिवाइस इस्तेमाल करें”, तो आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. अपना Android डिवाइस चालू करके उसे अनलॉक करें.
  5. अपनी Android चार्जिंग केबल का एक सिरा अपने Android डिवाइस में लगाएं.
  6. केबल के दूसरे छोर को अपने Pixel फ़ोन या डेटा ट्रांसफ़र के लिए इस्तेमाल होने वाले अडैप्टर में लगाएं. इसके बाद, अडैप्टर को Pixel फ़ोन में लगाएं.

    सलाह: क्या आपके पास चार्जिंग केबल नहीं है? आपके पास कुछ डेटा वायरलेस तरीके से ट्रांसफ़र करने का विकल्प भी है.

  7. अपने Android डिवाइस पर, भरोसेमंद पर टैप करें.
  8. Pixel फ़ोन पर, आपके डेटा की सूची दिखती है.
    • पूरा डेटा कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर टैप करें.
    • सिर्फ़ कुछ डेटा कॉपी करने के लिए:
      • जिस डेटा को कॉपी नहीं करना उसे बंद कर दें.
      • कॉपी करें पर टैप करें.
  9. डेटा ट्रांसफ़र होने के बाद, फ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

    अहम जानकारी:कुछ ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल होने में समय लगता है. साथ ही, उनका आइकॉन दिखने में भी कुछ समय लग सकता है.

वाई-फ़ाई की मदद से डेटा कॉपी करना (Android 12 या उसके बाद के वर्शन)
अहम जानकारी: अगर आपका मौजूदा फ़ोन Android 5 या उसके बाद वाले वर्शन का है और आपका नया फ़ोन Android 12 या उसके बाद के वर्शन का है, तो वाई-फ़ाई की मदद से ही डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
  1. अपने Pixel फ़ोन पर:
    • शुरू करें पर टैप करें.
    • फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट करें.
  2. जब कहा जाए कि “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें”, तो आगे बढ़ें इसके बाद डेटा कॉपी करें पर टैप करें.
  3. जब कहा जाए कि “पुराना डिवाइस इस्तेमाल करें”, तो आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. जब कहा जाए कि “पुराने फ़ोन का केबल ढूंढें”, तो केबल नहीं है? पर टैप करें.
  5. सूचना में, ठीक है पर टैप करें.
  6. मौजूदा फ़ोन चालू करें और फिर उसे अनलॉक करें.
  7. नए फ़ोन को सेट अप करने के लिए, अपने मौजूदा फ़ोन पर सूचना टैब खोलें.
  8. Pixel फ़ोन पर, आपको अपने डेटा की सूची दिखेगी.
    • पूरा डेटा कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर टैप करें.
    • सिर्फ़ कुछ डेटा कॉपी करने के लिए:
      • जिस डेटा को कॉपी नहीं करना उसे बंद कर दें.
      • कॉपी करें पर टैप करें.
  9. डेटा ट्रांसफ़र होने के बाद, फ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अन्य ज़रूरी जानकारी और सहायता पाएं

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
119193335661315126
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false