सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. Pixel के सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने पुराने डिवाइस से Pixel फ़ोन पर डेटा ट्रांसफ़र करना

नया Pixel डिवाइस सेट अप करते समय, आपके पास पुराने Android डिवाइस या iPhone से डेटा ट्रांसफ़र करने की सुविधा होती है. हर डिवाइस और Android वर्शन के लिए, डेटा ट्रांसफ़र करने की प्रोसेस और विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं.

अगर आपके पास पुराने डिवाइस का ऐक्सेस नहीं है, तो अपने Pixel डिवाइस पर डेटा का बैक अप लेने या उसे वापस लाने का तरीका जानें.

डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका जानने के लिए, Pixel Guidebooks देखें. इसमें आपको विज़ुअल के साथ सिलसिलेवार निर्देश मिलेंगे.

डेटा ट्रांसफ़र के लिए अपने डिवाइसों को तैयार करना

ज़रूरी जानकारी: अपने नए Pixel डिवाइस का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. नया Google खाता बनाने का तरीका जानें.

अपने नए Pixel डिवाइस पर फ़ाइलें और जानकारी ट्रांसफ़र करने से पहले, यह तरीका अपनाएं. इससे आपको अपना सारा डेटा ट्रांसफ़र करने में मदद मिलेगी. अपने नए Pixel डिवाइस को सेट अप करने से पहले, इस पर किए जा सकने वाले कामों के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा ट्रांसफ़र में आपकी मदद करने के लिए:

 

अपने नए Pixel डिवाइस पर डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें:

आपका पुराना डिवाइस पूरी तरह से चार्ज किया गया हो और उसमें सॉफ़्टवेयर का नया वर्शन मौजूद हो. साथ ही, आपके पास उसकी चार्जिंग केबल हो आपके पास तेज़ स्पीड वाला वाई-फ़ाई कनेक्शन हो आपका नया Pixel डिवाइस पूरी तरह से चार्ज किया गया हो अगर आपको सिम कार्ड का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास सिम कार्ड टूल होना चाहिए

अहम जानकारी: अगर आपके डिवाइस का स्टोरेज भर चुका है, तो डेटा ट्रांसफ़र की प्रोसेस बीच में ही रुक सकती है. अपने डिवाइस का स्टोरेज देखने का तरीका जानें.

वह डिवाइस चुनें जिससे आपको डेटा ट्रांसफ़र करना है:

किसी Android डिवाइस का डेटा Pixel में ट्रांसफ़र करना

आपके पास अपने मौजूदा Android या Pixel डिवाइस से नए Pixel डिवाइस पर डेटा ट्रांसफ़र करने की सुविधा है. इस डेटा में, मैसेज, फ़ोटो, संगीत, संपर्क, कैलेंडर, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं.

Pixel 8 और इसके बाद के मॉडल पर डेटा ट्रांसफ़र करना

डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, पुराने Android या Pixel डिवाइस को नए Pixel डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, वायरलेस तरीका अपनाएं या केबल का इस्तेमाल करें. आपके कनेक्शन के आधार पर, Pixel डिवाइस यह अपने-आप तय करता है कि डेटा किस तरीके से ट्रांसफ़र करना सही है.

Android फ़ोन से Pixel फ़ोन में डेटा कॉपी करना
ऑडियो फ़ॉर्मैट में जानकारी के साथ उपलब्ध यह वीडियो देखें: Copy data from your Android to your Pixel phone

पहला चरण: अपने डिवाइसों को जोड़ना

  1. अपने मौजूदा Android और नए Pixel डिवाइस, दोनों को चालू करें.
  2. अपने Pixel डिवाइस पर, Pixel या Android डिवाइस पर टैप करें.
  3. अपने Android डिवाइस पर मिली सूचना पर जाकर, सेट अप करें पर टैप करें.
    • आपको एक क्यूआर कोड स्कैनर दिखेगा.
    • अपने कैमरा ऐप्लिकेशन से, इस क्यूआर कोड को मैन्युअल तरीके से स्कैन किया जा सकता है.
  1. अपने नए Pixel डिवाइस पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए, पुराने Android या Pixel डिवाइस का इस्तेमाल करें.

दूसरा चरण: अपना नया Pixel डिवाइस सेट अप करना

  1. अपने सिम कार्ड को सेट अप करें.
    • अगर मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी ई-सिम की सुविधा देती है, तो ई-सिम डाउनलोड करें. ई-सिम डाउनलोड करने के लिए, अपने Pixel डिवाइस की स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ई-सिम को सेट अप करने का तरीका जानें.
  1. अपने Pixel फ़ोन पर, पुराने Android डिवाइस का स्क्रीन लॉक कोड डालें.
    • आपके Google खाते ट्रांसफ़र हो जाएंगे.

तीसरा चरण: अपने Android डिवाइस से डेटा ट्रांसफ़र करना

अहम जानकारी: Pixel 9 और इसके बाद के मॉडल में, शुरुआती सेट अप के दौरान ही अपने मौजूदा डिवाइस से डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. साथ ही, सेटअप के बाद भी उसमें अतिरिक्त डेटा जोड़ा जा सकता है. शुरुआती सेटअप के बाद, डेटा जोड़ने का तरीका जानें.

किसी क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना

अपने मौजूदा Android डिवाइस से कौनसा डेटा ट्रांसफ़र करना है, यह चुनने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इस बारे में ज़्यादा जानें कि अपने Pixel फ़ोन में कौन-कौनसे आइटम ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं.

किसी केबल का इस्तेमाल करना

  1. नए Pixel डिवाइस पर, “अपने Android डिवाइस से डेटा कॉपी करें” सूचना मिलने पर, स्क्रीन पर पांच बार टैप करें.
  2. आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. अपना पुराना Android डिवाइस चालू करके उसे अनलॉक करें.
  4. यूएसबी-सी केबल से अपने डिवाइसों को कनेक्ट करें:
  1. अपने Android डिवाइस की स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. आपको अपने Pixel फ़ोन पर, डेटा की एक सूची दिखेगी.
    • अपना सारा डेटा कॉपी करने के लिए, कॉपी करें पर टैप करें.
    • सिर्फ़ चुनिंदा डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए:
      1. आपको जिस डेटा को कॉपी नहीं करना है उसे न चुनें.
      2. कॉपी करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • अगर आपका डिवाइस, डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए केबल इस्तेमाल करने का सुझाव देता है, तो ऐसा ही करें.
  • अगर आपने दोनों डिवाइसों को वायरलेस तरीके से कनेक्ट नहीं किया है, तब भी यूएसबी-सी केबल से डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
  • कुछ ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने में समय लगता है. इसलिए, हो सकता है कि इन्हें दिखने में कुछ समय लगे.
Pixel Fold, Pixel 7 Pro, और इससे पहले के मॉडल पर डेटा ट्रांसफ़र करना

सलाह: अगर आपको यूएसबी-सी केबल से अपना डेटा ट्रांसफ़र करना है, तो “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें” स्क्रीन पर पांच बार टैप करें. अपने दोनों फ़ोन एक-दूसरे से जोड़े बिना भी ऐसा किया जा सकता है.

पहला चरण: सिम कार्ड डालना (अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है) और अपना Pixel डिवाइस चालू करना

  1. अपना सिम कार्ड डालें. सिम कार्ड पाने और उसे डालने का तरीका जानें.
  1. अपना Pixel डिवाइस चालू करें.
  2. शुरू करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर आपने सामान्य सिम कार्ड इस्तेमाल किया है, तो आपका डिवाइस भाषा और सुलभता सेटिंग अपने-आप लागू कर देता है.

दूसरा चरण: अपने पुराने Android डिवाइस को Pixel डिवाइस से जोड़ना

आपके पास डेटा को इन तरीकों से ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है:

  • किसी केबल से अपने पुराने Android डिवाइस से डेटा ट्रांसफ़र करें. इस तरीके का सुझाव दिया जाता है
  • किसी वाई-फ़ाई कनेक्शन से

तीसरा चरण: डेटा ट्रांसफ़र करना

किसी केबल का इस्तेमाल करना (इसका सुझाव दिया जाता है)

  1. जब आपको Pixel फ़ोन पर “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें” सूचना दिखे, तब आगे बढ़ें इसके बाद अपना डेटा कॉपी करें पर टैप करें.
  2. “पुराना डिवाइस इस्तेमाल करें” निर्देश दिखने पर, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. अपने Android फ़ोन की चार्जिंग केबल का एक सिरा अपने पुराने Android डिवाइस में लगाएं.
  4. केबल के दूसरे सिरे को अपने नए Pixel डिवाइस में लगाएं.
    • अगर आपको Quick Switch Adapter इस्तेमाल करना है, तो उसे Pixel डिवाइस में लगाएं.
  5. अपने पुराने Android डिवाइस पर, ट्रस्ट पर टैप करें.
  6. अपने नए Pixel डिवाइस पर, डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका चुनें.
    • अपने Google खाते और बैक अप लिए गए डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, एक्सप्रेस पर टैप करें.
    • सिर्फ़ चुनिंदा डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, अपने हिसाब से तय करें पर टैप करें.
      1. आपको जिस डेटा को कॉपी नहीं करना है उसे न चुनें.
      2. कॉपी करें पर टैप करें.

वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करना

ज़रूरी जानकारी: वाई-फ़ाई से डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए, आपके पुराने Android डिवाइस में Android 5 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. साथ ही, आपके Pixel डिवाइस में Android 12 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.

  1. जब आपको Pixel फ़ोन पर “ऐप्लिकेशन और डेटा कॉपी करें” सूचना दिखे, तब आगे बढ़ें इसके बाद अपना डेटा कॉपी करें पर टैप करें.
  2. “पुराना डिवाइस इस्तेमाल करें” निर्देश दिखने पर, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. “पुराने फ़ोन का केबल लगाएं” निर्देश दिखने पर, केबल नहीं है? इसके बाद केबल के बिना कॉपी करें पर टैप करें.
  4. अपने पुराने Android डिवाइस पर, नए डिवाइस को सेट अप करने के लिए मिली सूचना पर टैप करें.
  5. अपने नए Pixel डिवाइस पर, डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका चुनें.
    • अपने Google खाते और बैक अप लिए गए डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, एक्सप्रेस पर टैप करें.
    • सिर्फ़ चुनिंदा डेटा को ट्रांसफ़र करने के लिए, अपने हिसाब से तय करें पर टैप करें.
      1. आपको जिस डेटा को कॉपी नहीं करना है उसे न चुनें.
      2. कॉपी करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर आपने डेटा का बैक अप Google खाते में ले रखा है, तो एक्सप्रेस ट्रांसफ़र की सुविधा से वह सारा डेटा ट्रांसफ़र हो जाता है जो 'अपने हिसाब से तय करें' विकल्प से ट्रांसफ़र होता है.
नए Pixel फ़ोन में कौनसा डेटा अपने-आप ट्रांसफ़र होता है और कौनसा नहीं

अहम जानकारी: Pixel 9 और इसके बाद के मॉडल में, शुरुआती सेट अप के दौरान ही अपने मौजूदा डिवाइस से डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. साथ ही, सेटअप के बाद भी उसमें अतिरिक्त डेटा जोड़ा जा सकता है. शुरुआती सेटअप के बाद, डेटा जोड़ने का तरीका जानें.

डेटा टाइप सेटअप के दौरान डेटा ट्रांसफ़र करने की सुविधा सेटअप के बाद डेटा ट्रांसफ़र करने की सुविधा
Google खाते हां हां

डिवाइस पर सेव किया गया डेटा

  • संगीत, फ़ोटो, और वीडियो*
  • रिकॉर्डिंग
    • सिर्फ़ Pixel से Pixel में डेटा कॉपी करने के लिए
  • आपके डिवाइस या सिम कार्ड में सेव किए गए संपर्क
  • कॉल इतिहास
  • मैसेज, जैसे कि आरसीएस, एसएमएस या मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)
  • दस्तावेज़ और डाउनलोड
हां हां

ऐप्लिकेशन

  • Play से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन और उनका डेटा
  • ऐप्लिकेशन की सूचना पाने से जुड़ी प्राथमिकताएं और आंकड़े
हां हां
वॉलपेपर और विजेट हां हां

प्राथमिकताएं और सेटिंग

  • सेव किए गए वाई-फ़ाई नेटवर्क
  • आवाज़ और वाइब्रेशन की सेटिंग और रिंगटोन
  • सिम की सेटिंग
  • बातचीत
  • डिवाइस के नियम
  • घड़ी की सेटिंग और अलार्म
  • आस-पास चल रहे संगीत का रिकॉर्ड
  • सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी सेटिंग
  • ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर
  • ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा की सेटिंग
हां यह सुविधा आपकी सेटिंग पर निर्भर करती है

क्लाउड से सिंक किया गया डेटा (पक्का करें कि आपने उसी Google खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल करके डेटा सिंक किया गया था)

हां हां

आपके Pixel डिवाइस पर कौनसा डेटा अपने-आप ट्रांसफ़र नहीं होता

  • अन्य सेवाओं का डेटा*
  • Google को छोड़कर अन्य खाते और उनका डेटा. इसमें संपर्क और कैलेंडर इवेंट का डेटा भी शामिल होता है
  • LINE पर हुई चैट का पूरा इतिहास और संपर्कों की जानकारी (अगर बैक अप लिया गया हो)
  • WhatsApp पर हुई चैट का इतिहास
  • अगर आपने Pixel डिवाइस पर किसी सेवा में साइन इन किया है, तो उस सेवा की सदस्यताएं. जैसे, Spotify या Fitbit
  • डाउनलोड की गई फ़ाइलें, जैसे कि PDF फ़ाइलें
  • छिपे हुए या लॉक किए हुए फ़ोल्डर में सेव की गई सभी फ़ोटो, वीडियो, और संगीत
  • ऐसे ऐप्लिकेशन जो Google Play Store से डाउनलोड नहीं किए गए हैं
  • ऐसे ऐप्लिकेशन का डेटा जो 'Android बैकअप' सेवा का इस्तेमाल नहीं करते
  • Google के अलावा अन्य खाते और उनका डेटा
  • ऐसे संपर्क और कैलेंडर जिन्हें Google को छोड़कर दूसरी सेवाओं से सिंक किया गया है
  • रिंगटोन
  • डिवाइस की कुछ सेटिंग, जो डिवाइस और Android वर्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं
  • ऐप्लिकेशन अनुमतियां
नहीं नहीं

*तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन और डेटा शायद अपने-आप ट्रांसफ़र न हो. जानें कि आपके पास सेटअप के दौरान कौनसा डेटा ट्रांसफ़र करने का विकल्प नहीं है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरा कुछ डेटा ट्रांसफ़र नहीं हुआ, तो क्या होगा?
अगर आपको Pixel डिवाइस पर डेटा ट्रांसफ़र करते समय कोई समस्या आती है, तो डेटा ट्रांसफ़र करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

अगर आपके पास Pixel 9 और इसके बाद के मॉडल वाला डिवाइस है, तो आपके पास डिवाइस सेटअप करने के बाद डेटा ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है. डिवाइस सेटअप करने के बाद डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

मुझे अपने बच्चे के लिए नया Pixel डिवाइस सेट अप करना है
डेटा ट्रांसफ़र करने का अनुरोध मिलने पर, अभी नहीं पर टैप करें. अपने Pixel डिवाइस पर बच्चे का खाता सेट अप करने का तरीका जानें.
मुझे Quick Switch Adapter कैसे मिलेगा?
अगर आपके पास iPhone X या इससे पहले का कोई मॉडल है, तो यूएसबी-सी टू लाइटनिंग केबल या Quick Switch Adapter का इस्तेमाल किया जा सकता है. Quick Switch Adapter के लिए अनुरोध करने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
फ़िज़िकल सिम और ई-सिम में क्या अंतर है? डेटा ट्रांसफ़र के दौरान मेरा कनेक्शन टूट गया, मुझे क्या करना चाहिए? मेरे पास पुराना डिवाइस नहीं है

कभी-कभी हो सकता है कि आपके पास पुराने डिवाइस में लगने वाली केबल न हो या आपको पुराना डिवाइस इस्तेमाल करने में समस्या आ रही हो. ऐसे मामलों के लिए, डेटा ट्रांसफ़र करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

मेरे डिवाइस का स्टोरेज भर जाने की वजह से, डेटा ट्रांसफ़र की प्रोसेस बीच में ही रुक गई
अगर आपने पहली बार अपना डिवाइस चालू करते समय डेटा ट्रांसफ़र नहीं किया था, तो डेटा ट्रांसफ़र से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.
मैं डिवाइस सेटअप के बाद डेटा कैसे ट्रांसफ़र करूं?
Pixel 9 या इसके बाद के मॉडल पर, आपको शुरुआती सेटअप के बाद अतिरिक्त डेटा ट्रांसफ़र करने का विकल्प मिलता है. डिवाइस सेटअप करने के बाद, डेटा ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.
मैं iCloud पर मौजूद सभी फ़ोटो को Google Photos में कैसे ट्रांसफ़र करूं? आरसीएस मैसेज सेवा क्या है?

अहम जानकारी: आरसीएस की सेवा अब Android और चुनिंदा iPhone डिवाइसों के लिए उपलब्ध है. यह सेवा, Google या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी उपलब्ध कराती है. अगर आपको आरसीएस की सेवा मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी उपलब्ध करा रही है, तो इस पर उस कंपनी की सेवा की शर्तें लागू होंगी.

रिच कम्यूनिकेशन सेवाएं (आरसीएस), मैसेज सेवा के लिए एक मॉडर्न इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है. इसका इस्तेमाल करके, एसएमएस या मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस) की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित और बेहतर तरीके से बातचीत की जा सकती है. Google Messages में आरसीएस चैट की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीका जानें.
मैं अपने ऐप्लिकेशन और सेवाओं में कैसे लॉग इन करूं? क्या मैं पासकी का इस्तेमाल कर सकता/सकती हूं?

अगर आपको Google Password Manager का इस्तेमाल करना है, तो यह आपके नए डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होती है. पासकी के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने पासवर्ड या पासकी सेव करने के लिए iCloud का इस्तेमाल किया है, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन और सेवाओं में मैन्युअल तरीके से लॉग इन करना होगा.

मैं iCloud से अपने पासवर्ड कैसे एक्सपोर्ट करूं?

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11121550609969859090
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false
false