अपने Pixel फ़ोन पर सूचनाओं को कंट्रोल करना

आप जो सूचनाएं पाना चाहते हैं उनके हिसाब से कुछ खास ऐप्लिकेशन या पूरे फ़ोन के लिए सेटिंग बदल सकते हैं. आपको सूचनाएं तब दिखाई देती हैं, जब आप अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करते हैं. कुछ सूचनाएं आपको फ़ोन की होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर भी दिखाई दे सकती हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

फ़ोन पर सूचनाओं का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: 'परेशान न करें' सुविधा चालू करने पर, हो सकता है कि आपको कई सूचनाएं न मिलें. 'परेशान न करें' सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

सूचनाएं मिटाना
  • किसी सूचना को खारिज करने के लिए, उसे बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
  • सभी सूचनाएं मिटाने के लिए सूचनाओं के आखिर तक स्क्रोल करें और सभी सूचनाएं मिटाएं पर टैप करें.
  • जिन सूचनाओं के लिए आवाज़ बंद की गई है उन सभी को मिटाने के लिए, "बिना आवाज़ वाली सूचनाएं" के बगल में बंद करें बंद करें पर टैप करें

सलाह:

  • कुछ सूचनाएं सिर्फ़ तब मिटेंगी, जब उनसे जुड़ा काम पूरा हो जाएगा. उदाहरण के लिए, संगीत बंद करने के बाद ही आप म्यूज़िक प्लेयर की कोई सूचना मिटा सकते हैं.
  • अगर लॉक स्क्रीन पर या "सभी हटाएं" विकल्प की मदद से सूचनाएं खारिज नहीं हो पा रही हैं, तो उन्हें अलग-अलग खारिज करें.
सूचनाएं स्नूज़ (आवाज़ थोड़ी देर के लिए बंद करना) करना

स्नूज़ करने की सुविधा चालू करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं पर टैप करें.
  3. सूचनाओं को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने की अनुमति चालू करें.

किसी सूचना को स्नूज़ करना 

किसी सूचना को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें. इसके बाद, स्नूज़ करें पर टैप करें. स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने का समय बदलने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.

जवाब देना, संग्रहित करना, बड़ा करना, और दूसरी कार्रवाइयां
  • किसी सूचना को बड़ा करके देखने के लिए, डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें. किसी सूचना की मदद से, सीधे कार्रवाई करने के लिए, जवाब दें या संग्रहित करें जैसी किसी कार्रवाई पर टैप करें.
  • जब आपके डिवाइस पर सूचना आती है, तो कुछ ऐप्लिकेशन पर सूचना बताने वाला डॉट का निशान दिखता है. पुरानी सूचना को देखने के लिए, जिस ऐप्लिकेशन पर सूचना बताने वाले डॉट का निशान दिख रहा है उसे दबाकर रखें. इसके बाद, सभी पुरानी सूचनाओं को हटा दें, ताकि नई सूचना दिखे.
हाल ही में मिली और स्नूज़ की गई सूचनाएं दिखाना

अगर सूचना को हटाया या उसे स्नूज़ किया जाता है, तो सूचनाओं के इतिहास पर जाकर उसे फिर से देखा जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं का इतिहास पर टैप करें.
  3. सूचनाओं का इतिहास इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
आपातकालीन स्थिति में सूचनाओं के ब्रॉडकास्ट को कंट्रोल करना
 

इसमें अलग-अलग तरह की चेतावनियां पाने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है और पिछली चेतावनियां देखी जा सकती हैं. साथ ही, आवाज़ और वाइब्रेशन को कंंट्रोल किया जा सकता है.

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट पर टैप करें.
  3. यह चुनें कि आपको कितनी बार चेतावनियां मिलनी चाहिए और किस सेटिंग को चालू करना है.

यह चुनना कि आपके फ़ोन पर आपको सूचना कैसे मिलेगी

अपने डिवाइस के लिए, सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद लॉक स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाएं पर टैप करें.
    • सूचना के लिए अपने मुताबिक सेटिंग चुनें:
      • बातचीत, डिफ़ॉल्ट, और साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं दिखाएं
      • साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं और बातचीत छिपाएं
      • कोई भी सूचना न दिखाएं
    • ज़्यादा सूचनाएं मिलने की प्राथमिकताएं अपडेट करने के लिए, "सामान्य" सेटिंग में जाकर, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करें:
      • स्टेटस बार में, साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाओं को छिपाएं
      • सूचना को स्नूज़ (थोड़ी देर के लिए बंद) करने की अनुमति दें
      • ऐप्लिकेशन आइकॉन पर सूचनाएं बताने वाला डॉट
      • बेहतर सूचनाएं

सलाह: कुछ फ़ोन पर, आप यह तय कर सकते हैं कि किसी सूचना के आने पर डिवाइस की स्क्रीन चालू हो जाए. स्क्रीन हमेशा चालू रखने की सेटिंग चालू करने का तरीका जानें.

चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना

पहला विकल्प: अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर टैप करें.
  3. "हाल ही में सूचनाएं भेजने वाले ऐप्लिकेशन" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन को ढूंढें जिनसे हाल ही में आपको सूचनाएं मिली हैं.
    • ज़्यादा ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू में, सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  5. ऐप्लिकेशन की सूचनाएं चालू या बंद करें.
    • इस सूची में शामिल किसी ऐप्लिकेशन पर आने वाली सभी सूचनाओं को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, किसी खास कैटगरी के ऐप्लिकेशन के लिए भी, सूचनाएं पाने का विकल्प चुना जा सकता है.

दूसरा विकल्प: सूचना पर

  1. सूचनाएं देखने के लिए, अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. सूचना को दबाकर रखें और फिर सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने मनमुताबिक सेटिंग चुनें:
    • सभी सूचनाएं बंद करने के लिए, सभी सूचनाएं बंद करें.
    • आपको जो सूचनाएं चाहिए उन्हें चालू या बंद करें.
    • सूचनाएं बताने वाले डॉट को दिखने की अनुमति देने के लिए, सूचनाएं बताने वाले डॉट को अनुमति दें को चालू करें.

तीसरा विकल्प: कुछ खास ऐप्लिकेशन में

आप ऐप्लिकेशन में मौजूद सेटिंग मेन्यू से ऐप्लिकेशन की कई सूचनाओं को कंट्रोल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन में ऐसी सेटिंग हो सकती है जिससे आप कोई सूचना मिलने पर आने वाली आवाज़ बदल सकते हैं. ये बदलाव करने के लिए, ऐप्लिकेशन खोलें और सेटिंग मेन्यू खोजें. 

नई सूचनाएं बताने वाला गोल निशान चालू या बंद करना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन आइकॉन पर सूचनाएं बताने वाले डॉट के विकल्प को चालू या बंद करें.

आवाज़ के साथ या साइलेंट मोड वाली सूचनाएं पाने का तरीका चुनना

यह चुना जा सकता है कि किसी ऐप्लिकेशन से आपको किस तरह की सूचनाएं भेजी जाएं:

  • आवाज़ वाली सूचनाएं: आपको एक आवाज़ सुनाई देगी और लॉक स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा. साथ ही, स्टेटस बार में ऐप्लिकेशन का आइकॉन भी दिखेगा.
  • साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं: इसे चालू करने पर आपको आवाज़ नहीं सुनाई देगी. हालांकि, अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करने पर आपको सूचनाएं दिखेंगी.

पहला विकल्प: अपने डिवाइस के Settings ऐप्लिकेशन में जाकर

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर टैप करें.
  3. "हाल ही में सूचनाएं भेजने वाले ऐप्लिकेशन" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन को ढूंढें जिनसे हाल ही में आपको सूचनाएं मिली हैं.
    • ज़्यादा ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू में, सभी ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  5. सूचना के किसी टाइप पर टैप करें.
  6. अपने पसंदीदा विकल्पों को चुनें. अलग-अलग ऐप्लिकेशन में कुछ खास तरह की सूचनाओं को चालू या बंद किया जा सकता है.

दूसरा विकल्प: किसी सूचना पर जाकर

  1. फ़ोन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. सूचना को दबाकर रखें.
  3. डिफ़ॉल्ट या साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं चालू करें.
  4. लागू करें पर टैप करें.

बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद बबल्स पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन को बबल्स दिखाने की अनुमति चालू करें.

किसी ऐप्लिकेशन या बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें. इसके बाद, उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसकी सेटिंग में बदलाव करना है.
  4. सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की अन्य सेटिंग इसके बाद बबल्स पर टैप करें.
  5. अपने मनमुताबिक सूचना सेटिंग चुनें:
    • हर बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू की जा सकती है.
    • चुनी गई बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू की जा सकती है: जिस व्यक्ति की बातचीत को बबल करना है उस पर टैप करें. इसके बाद, बबल की सुविधा को चालू करें.
    • किसी भी बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू नहीं की जा सकती.

यह तय करना कि आपके फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर सूचनाएं किस तरह दिखेंगी

अहम जानकारी: अगर इस सेटिंग को डिफ़ॉल्ट तौर पर चुना जाता है, तो यह सभी ऐप्लिकेशन पर लागू होती है. सिर्फ़ कुछ ऐप्लिकेशन पर आने वाली सूचनाएं ब्लॉक करने के लिए, .

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद लॉक स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाएं पर टैप करें.
  3. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • बातचीत, डिफ़ॉल्ट, और साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं दिखाएं: लॉक स्क्रीन पर सभी सूचनाएं दिखाएं.
    • साइलेंट मोड पर सेट की गई सूचनाएं और बातचीत छिपाएं: लॉक स्क्रीन पर चेतावनियों को दिखाएं.
    • कोई भी सूचना न दिखाएं: लॉक स्क्रीन से सभी सूचनाएं ब्लॉक करें. आपको अपना डिवाइस अनलॉक करने पर ही सूचनाएं मिलेंगी.

अपने फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर संवेदनशील कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं पर टैप करें.
  3. "निजता" में जाकर, संवेदनशील सूचनाएं चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: यह विकल्प बंद करने पर, आपके पास अब भी कुछ ऐप्लिकेशन को अपनी लॉक स्क्रीन पर सूचनाएं दिखाने से रोकने का विकल्प होता है. इसके लिए, आपको "सूचनाएं न दिखाएं" सेटिंग पर जाना होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3611797453445194101
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false