Google खाते से अपने ऐप्लिकेशन सिंक करना

आप यह प्रबंधित कर सकते हैं कि ऐप्लिकेशन आपके Google खाते में मैसेज, ईमेल, और हाल ही में इस्तेमाल किए गए दूसरे डेटा को किस तरह सिंक करते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

सिंक क्या करता है

जब आपका फ़ोन या टैबलेट आपके Google खाते से सिंक करता है, तो डिवाइस में मौजूद Google के ऐप्लिकेशन अपना डेटा रीफ़्रेश करते हैं और आपको अपडेट के बारे में सूचनाएं मिलती हैं.

कौन-कौन से ऐप्लिकेशन सिंक होते हैं

डिफ़ॉल्ट रूप से, Google के बनाए हुए आपके ऐप्लिकेशन Google खाते से अपने-आप सिंक होते हैं. आप अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद कर सकते हैं या Google के बनाए हुए अलग-अलग ऐप्लिकेशन को फिर से चालू कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन सिंक हो सकते हैं या नहीं, यह ऐप्लिकेशन पर निर्भर करता है.

अपने ऐसे Google ऐप्लिकेशन देखें जो अपने-आप सिंक हो सकते हैं
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. इसके बारे में जानकारी इसके बाद Google खाता इसके बाद खाता सिंक करें पर टैप करें.
    • अगर डिवाइस पर एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो उस खाते पर टैप करें जिसे सिंक करना है.
  3. आपके डिवाइस में Google के जो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल हैं उनकी सूची देखें. साथ ही, यह भी देखें कि वे पिछली बार कब सिंक हुए थे.
सिंक न हो पाने वाले अपने दूसरे ऐप्लिकेशन को देखना
अहम जानकारी: अगर कोई ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन या टैबलेट के Settings ऐप्लिकेशन में "खाते" में नहीं दिखता है, तो वह आपके Google खाते के साथ अपने-आप सिंक नहीं होगा.

ऐसे दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए, हर ऐप्लिकेशन के सेटिंग मेन्यू में साइन इन या सिंक करने का विकल्प ढूंढें. ऐप्लिकेशन की अनुमतियों में बदलाव करने का तरीका जानें.

अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पासवर्ड और खाते पर टैप करें.
  3. अगर आपके फ़ोन पर एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो उस खाते पर टैप करें जिसे सिंक करना है.
  4. खाता सिंक करें पर टैप करें.
  5. उन ऐप्लिकेशन को बंद करें जिन्हें आपको अपने-आप सिंक नहीं होने देना है.

सलाह: किसी ऐप्लिकेशन के लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करने से वह ऐप्लिकेशन नहीं हटता है. यह सिर्फ़ ऐप्लिकेशन को आपका डेटा अपने-आप रीफ़्रेश करने से रोकता है.

अपना खाता मैन्युअल तरीके से सिंक करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. इसके बारे में जानकारी इसके बाद Google खाता इसके बाद खाता सिंक करें पर टैप करें.
    • अगर आपके डिवाइस पर एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो उस खाते पर टैप करें जिसे सिंक करना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद अभी सिंक करें पर टैप करें.

सलाह: मैन्युअल तरीके से सिंक करने पर आपके खाते का डेटा, Google के बनाए हुए सभी ऐप्लिकेशन के लिए रीफ़्रेश हो जाता है. इसमें वे ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं जिनके लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17541658762575207877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false