अपने Pixel फ़ोन पर वॉल्यूम, आवाज़, और वाइब्रेशन की सेटिंग बदलना

आप फ़ोन की आवाज़ को कम या ज़्यादा कर सकते हैं. आप रिंगटोन, आवाज़, और वाइब्रेशन में भी बदलाव कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

डिवाइस की आवाज़ कम या ज़्यादा करने का तरीका

  1. आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाला बटन दबाएं.
  2. स्क्रीन पर दाईं ओर, मेन्यू More पर टैप करें.
  3. स्लाइडर को उतना ही स्लाइड करें जितनी आवाज़ रखनी है:
    • मीडिया की आवाज़: संगीत, वीडियो, गेम, और अन्य मीडिया
    • कॉल का वॉल्यूम: कॉल के दौरान दूसरे व्यक्ति की आवाज़ का वॉल्यूम
    • रिंगटोन का वॉल्यूम
    • सूचना का वॉल्यूम
    • अलार्म का वॉल्यूम

सलाह:

  • Google Assistant की मदद से अपने फ़ोन की आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए Ok Google, आवाज़ कम या ज़्यादा करो कहें या टैप करें.
  • अगर आपका फ़ोन एक से ज़्यादा ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़ा है, तो आप यह चुन सकते हैं कि किस डिवाइस पर आप गेम की आवाज़, वीडियो, और संगीत सुनना चाहते हैं. "मीडिया की आवाज़" में जाकर, इस डिवाइस पर मीडिया चलाएं पर टैप करें.
  • जब आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाला बटन दबाते हैं, तब आवाज़ का बदलना इस पर निर्भर करता है कि उस समय आप क्या इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप कोई फ़िल्म देख रहे हैं, तो फ़िल्म की आवाज़ कम या ज़्यादा होगी. अगर आप अपने फ़ोन पर कोई मीडिया नहीं चला रहे हैं, तो आप आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाला बटन दबाकर मीडिया की आवाज़ में बदलाव कर सकते हैं.

म्यूट करना या वाइब्रेशन चालू करना

  1. आवाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन दबाएं.
  2. स्क्रीन पर दाईं ओर, स्लाइडर के ऊपर, घंटी बजाएं फ़ोन की घंटी बजने की आवाज़ पर टैप करें.
    • वाइब्रेशन मोड चालू करने के लिए, वाइब्रेशन वाइब्रेशन पर टैप करें.
    • म्यूट करने के लिए, म्यूट करें म्यूट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • अपने फ़ोन पर रिंगर मोड फिर से चालू करने के लिए, वाइब्रेशन मोड बंद करें वाइब्रेशन या रिंगर मोड चालू करें फ़ोन की घंटी बजने की आवाज़.
  • कॉल आने पर फ़ोन की घंटी की आवाज़ बंद करने के लिए, आवाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन दबाएं.
कुछ आवाज़ें और वाइब्रेशन बंद करने का तरीका
आप फ़ोन की सभी आवाज़ें बंद कर सकते हैं या अलार्म और ज़रूरी कॉल जैसी कुछ आवाज़ें चालू रख सकते हैं. 
अडैप्टिव अलर्ट वाइब्रेशन की सुविधा चालू करना (Pixel 6a, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

अगर फ़ोन स्थिर और सीधा रखा हुआ है यानी उसकी स्क्रीन ऊपर की ओर है, तो अलर्ट हैप्टिक (वाइब्रेशन) को अडजस्ट किया जा सकता है

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद वाइब्रेशन और हैप्टिक पर टैप करें.
  3. वाइब्रेशन और हैप्टिक का इस्तेमाल करें की सुविधा चालू करें.

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, वाइब्रेशन की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

हर बार कॉल आने पर फ़ोन वाइब्रेट होने की सुविधा चालू करना
  1. आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाला बटन दबाएं.
  2. स्क्रीन पर दाईं ओर, मेन्यू More पर टैप करें.
  3. अगर ज़रूरत हो, तो ज़्यादा देखें पर टैप करें.
  4. 'कॉल आने पर वाइब्रेट करें' चालू करें. या फिर वाइब्रेशन और हैप्टिक इसके बाद कॉल आने पर वाइब्रेट होने की सुविधा इसके बाद  हमेशा वाइब्रेट होने की सुविधा चालू करें पर टैप करें.
पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाले बटन को एक साथ दबाने पर होने वाली कार्रवाई की सेटिंग बदलना (Pixel 5a और उससे पहले के वर्शन के लिए)
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. घंटी बजने से रोकने के लिए, आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद शॉर्टकट पर टैप करें.
  3. घंटी बजने से रोकें को चालू या बंद करें.
  4. चुनें कि पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाला बटन एक साथ दबाने पर क्या होगा:
    • वाइब्रेट करें: कॉल और सूचनाएं आने पर फ़ोन वाइब्रेट होगा
    • म्यूट: कॉल और सूचनाएं आने पर फ़ोन आवाज़ नहीं करेगा

सलाह: वाइब्रेशन की सुविधा चालू करने के लिए, पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाले बटन को एक साथ दबाएं.

रिंगटोन बदलना

अपनी रिंगटोन बदलना
  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद फ़ोन की रिंगटोन पर टैप करें.
  3. कोई रिंगटोन चुनें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, रिंगटोन बदलने का तरीका जानें.

किसी संपर्क के लिए एक खास रिंगटोन सेट करना
  1. अपने फ़ोन पर संपर्क ऐप्लिकेशन संपर्क ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. किसी संपर्क पर टैप करें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद रिंगटोन सेट करें पर टैप करें.
  4. कोई रिंगटोन चुनें.
  5. सेव करें पर टैप करें.
नई रिंगटोन पाना

रिंगटोन वाले ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका

'Google Play स्टोर' पर मौजूद रिंगटोन वाले ऐप्लिकेशन Google Play से ज़्यादा रिंगटोन डाउनलोड करें.

कंप्यूटर से रिंगटोन ट्रांसफ़र करना

  1. यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को कंप्यूटर से जोड़ें. यूएसबी के ज़रिए फ़ाइल ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.
  2. इसके बाद, खुलने वाली विंडो में आपको "रिंगटोन" फ़ोल्डर दिखेगा. अपने संगीत वाली फ़ाइल (एमपी3) को "रिंगटोन" फ़ोल्डर में कॉपी करें.
  3. अपने फ़ोन को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट करें.

सलाह: अलार्म और फ़ोन, दोनों की रिंगटोन ट्रांसफ़र करने के लिए अलग-अलग फ़ोल्डर इस्तेमाल करें. अलार्म के लिए रिंगटोन जोड़ने का तरीका जानें.

दूसरी आवाज़ों और वाइब्रेशन की सेटिंग में बदलाव करना

सूचना की आवाज़ों और वाइब्रेशन की सेटिंग बदलने का तरीका

सूचना की आवाज़ बदलना

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद सूचना के लिए डिफ़ॉल्ट आवाज़ पर टैप करें.
  3. आवाज़ चुनें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

सलाह: आप अलग-अलग ऐप्लिकेशन की सूचना के लिए अलग-अलग आवाज़ें चुन सकते हैं. हर ऐप्लिकेशन के अंदर सेटिंग मेन्यू का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, Gmail की सूचनाएं बदलने के बारे में जानें..

सूचनाएं मिलने पर डिवाइस वाइब्रेट होने की सेटिंग चालू करना

कुछ ऐप्लिकेशन में यह चुनने की सुविधा होती है कि उनकी सूचनाएं आने पर वाइब्रेशन हो या नहीं. कुछ ऐप्लिकेशन के लिए सूचनाएं पाने के तरीकों में बदलाव करने के बारे में जानें..

कीबोर्ड की आवाज़ और वाइब्रेशन चुनना

टाइप करते समय, कीबोर्ड के वाइब्रेशन फ़ीडबैक को चालू या बंद किया जा सकता है.

कीबोर्ड के वाइब्रेशन को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. साउंड और वाइब्रेशन इसके बाद वाइब्रेशन और हैप्टिक पर टैप करें.
  3. कीबोर्ड वाइब्रेशन को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: Gboard की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, कॉमा बटन को दबाकर रखें या सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.

इमरजेंसी ब्रॉडकास्ट की सेटिंग में बदलाव करना

इसमें अलग-अलग तरह की चेतावनियां पाने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है और पिछली चेतावनियां देखी जा सकती हैं. साथ ही, आवाज़ और वाइब्रेशन को कंंट्रोल किया जा सकता है.

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट पर टैप करें.
  3. यह चुनें कि आपको कितनी बार चेतावनियां मिलनी चाहिए और किस सेटिंग को चालू करना है.
छूने, चार्ज करने, स्क्रीन लॉक और दूसरी चीज़ों के लिए आवाज़ों और वाइब्रेशन की सेटिंग चुनें
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद बेहतर पर टैप करें.
  3. आवाज़ या वाइब्रेशन चालू या बंद करें.
वर्क प्रोफ़ाइल की आवाज़ों में बदलाव करना
  1. वर्क प्रोफ़ाइल सेट अप करें.
  2. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद बेहतर पर टैप करें.
  4. नीचे की ओर, "वर्क प्रोफ़ाइल की आवाज़ें" तक स्क्रोल करें.
  5. अपने फ़ोन के लिए, रिंगटोन और आवाज़ें चुनें.
अडैप्टिव साउंड की सुविधा चालू करना (Pixel 4a (5G), उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)

ज़रूरी जानकारी: अडैप्टिव साउंड की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, यह पक्का कर लें कि आपके पास Android का सबसे नया सॉफ़्टवेयर हो. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें. इसके बाद, 'Play स्टोर' से देखकर यह पक्का कर लें कि डिवाइस को मनमुताबिक बनाने की सेवाएं ऐप्लिकेशन का नया वर्शन आपके पास मौजूद हो.

अडैप्टिव साउंड की सुविधा, आपके आस-पास हो रहे शोर के हिसाब से, आवाज़ को अपने-आप आसानी से ऑप्टिमाइज़ करती है.

अडैप्टिव साउंड की सुविधा सिर्फ़ आपके Pixel फ़ोन पर काम करती है. यह बाहरी स्पीकर या हेडफ़ोन के साथ काम नहीं करती. Pixel 7 फ़ोन में, अडैप्टिव साउंड की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद अडैप्टिव साउंड पर टैप करें.
  3. अडैप्टिव साउंड को चालू या बंद करें.
बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा चालू करना (Pixel 7, उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन, और Pixel Fold पर)

अहम जानकारी: इस सुविधा का उपलब्ध होना, कॉल बैंडविड्थ के हिसाब से तय होता है और हो सकता है कि यह सभी कॉल के लिए उपलब्ध भी न हो.

  1. अपने फ़ोन में सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद साफ़ आवाज़ पर टैप करें.
  3. साफ़ आवाज़ की सुविधा इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.

अपने रूटीन के हिसाब से आवाज़ की सेटिंग बदलें

अहम जानकारी: किसी खास जगह पर होने या किसी खास वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़े होने पर, सेटिंग में अपने-आप बदलाव होने के लिए आपको एक नियम सेट करना होगा.

सुझाया गया नियम सेट करें
  1. आपका Pixel फ़ोन, रूटीन के हिसाब से आपको नियमों का सुझाव दे सकता है. सुझाया गया नियम सेट करने के लिए, "सेटिंग से जुड़े सुझाव" सूचना पर नियम सेट अप करें पर टैप करें.
  2. "नियम जोड़ें" में जाकर, उस नियम पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं:
    • रिंगर को सामान्य मोड पर सेट करें
    • फ़ोन को साइलेंट मोड पर करें
    • परेशान न करें की सुविधा चालू करें
  3. जोड़ें पर टैप करें.
पसंद के मुताबिक नियम बनाएं
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद नियम इसके बाद नियम जोड़ें इसके बाद वाई-फ़ाई नेटवर्क या डिवाइस की जगह की जानकारी जोड़ें पर टैप करें.
  3. "नियम जोड़ें" में जाकर, उस नियम पर टैप करें जिसे जोड़ना है:
    • 'परेशान न करें' सुविधा को चालू करें
    • फ़ोन को साइलेंट मोड पर सेट करें
    • फ़ोन को वाइब्रेशन मोड पर सेट करें
    • फ़ोन को रिंगर मोड पर सेट करें
  4. जोड़ें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1745959896682473922
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false