Google Pixel फ़ोन पर फ़ाइलें ढूंढना और मिटाना

आम तौर पर, आप अपनी डाउनलोड की गई फ़ाइलों को Pixel फ़ोन के Files ऐप्लिकेशन में देख सकते हैं.

अहम जानकारी:

Pixel फ़ोन पर फ़ाइलें ढूंढना और खोलना

  1. अपने डिवाइस का फ़ाइल ऐप्लिकेशन खोलें. जानें कि अपने ऐप्लिकेशन कहां ढूंढें.
  2. आपकी फ़ाइल की कैटगरी दिखेगी.
  3. फ़ाइल की कैटगरी को नाम, तारीख या साइज़ के मुताबिक लगाने के लिए, इसके बाद ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद इस क्रम से लगाएं पर टैप करें.
    • अगर आपको "इसके हिसाब से क्रम में लगाएं" नहीं मिलता है, तो बदला गया या क्रम से लगाएं क्रमबद्ध करें पर टैप करें.
  4. किसी फ़ाइल को खोलने के लिए उस पर टैप करें.

अपने Pixel फ़ोन से फ़ाइलें मिटाना

  1. अपने डिवाइस का फ़ाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कैटगरी इसके बाद फ़ाइल पर टैप करें.
  3. मिटाएं मिटाएं इसके बाद 1 फ़ाइल को ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.

शेयर करना, प्रिंट करना, 'डिस्क' में सेव करना, और भी बहुत कुछ करना

अपने Pixel फ़ोन से अपनी फ़ाइलें शेयर करना

  1. फ़ाइल को दबाकर रखें.
  2. शेयर करें साझा करें पर टैप करें.

प्रिंट करने या 'Google डिस्क' में जोड़ने जैसी दूसरी कार्रवाइयां करना

  1. किसी फ़ाइल को खोलने के लिए उस पर टैप करें.
  2. विकल्प खोजें. ज़रूरत हो, तो ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.

संगीत, फ़िल्में, और दूसरी सामग्री ढूंढना

ऐसे कई ऐप्लिकेशन हैं जिनमें आप संगीत, फ़िल्में या किताबों जैसी फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा कॉन्टेंट ढूंढने के लिए, उस ऐप्लिकेशन पर जाएं जिसमें आपने उसे डाउनलोड किया था. उदाहरण के लिए, Google Play फ़िल्में और टीवी ऐप्लिकेशन में, डाउनलोड किए गए वीडियो ढूंढने का तरीका जानें.

कंप्यूटर पर फ़ाइलें ट्रांसफ़र करना

यूएसबी केल के ज़रिए अपने डिवाइस को किसी कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद, अपने डिवाइस में मौजूद फ़ाइलों को ढूंढने के लिए कंप्यूटर पर "डाउनलोड की गई फ़ाइलें" फ़ोल्डर को खोलें. अपने कंप्यूटर और फ़ोन के बीच फ़ाइलें ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू