सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. Pixel के सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.

Pixel फ़ोन पर स्क्रीन के दिखने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपकी स्क्रीन की रोशनी कम-ज़्यादा होती है, उसका रंग हरा दिखता है, उसमें हॉरिज़ॉन्टल या वर्टिकल लाइनें दिखती हैं, स्क्रीन चालू नहीं होती है, या स्क्रीन पर दरार आ गई है, तो हो सकता है कि स्क्रीन के हार्डवेयर में कोई समस्या हो. समस्या ठीक करने के लिए ये तरीके आज़माएं या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.

स्क्रीन की रोशनी कम-ज़्यादा होती है, उसका रंग हरा हो गया है या उस पर लाइनें दिखती हैं

सिस्टम अपडेट देखें:

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद सिस्टम अपडेट को चुनें.
  3. अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे इंस्टॉल करें.
  4. अगर समस्या हल नहीं हुई है, तो हमसे संपर्क करें या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.

स्क्रीन चालू नहीं हो रही हो

  1. अपने फ़ोन के बटन इस्तेमाल करके, समस्या हल करने की कोशिश करें. अपने फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर, आवाज़ तेज़ करने वाले बटन और पावर बटन, दोनों को एक साथ कम से कम 20 सेकंड तक दबाकर रखें.
    • अगर आपको लाल रंग की लाइट दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके फ़ोन की बैटरी पूरी तरह खत्म हो गई है.
      1. अपना फ़ोन कम से कम 30 मिनट तक चार्ज करें.
      2. पावर बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें.
        सलाह: समस्या ठीक करने के बाद, अपने फ़ोन को कई बार रीस्टार्ट करें.
    • अगर आपको एक Android रोबोट और तीर के निशान के साथ "Start" शब्द दिखता है, तो:
      1. आवाज़ कम करने वाले बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक कि आपको "बंद करें" विकल्प न दिख जाए. "बंद करें" चुनने के लिए, पावर बटन दबाएं.
      2. अपना फ़ोन कम से कम 30 मिनट तक चार्ज करें.
      3. पावर बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें.
      4. अपनी स्क्रीन पर, रीस्टार्ट करें रीस्टार्ट करें पर टैप करें या पावर बटन को करीब 30 सेकंड तक दबाकर रखें. इसे तब तक दबाकर रखें, जब तक आपका फ़ोन रीस्टार्ट न हो जाए.
  2. अगर समस्या हल नहीं हुई है, तो हमसे संपर्क करें या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.

स्क्रीन पर दरार पड़ गई है या पिक्सल खराब हैं

अगर आपके Pixel फ़ोन की स्क्रीन पर दरार पड़ गई है या उसके पिक्सल खराब हो गए हैं, तो अपने फ़ोन को ठीक कराएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16970782898327539982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false
false