अगर आपकी स्क्रीन की रोशनी कम-ज़्यादा होती है, उसका रंग हरा दिखता है, उसमें हॉरिज़ॉन्टल या वर्टिकल लाइनें दिखती हैं, स्क्रीन चालू नहीं होती है, या स्क्रीन पर दरार आ गई है, तो हो सकता है कि स्क्रीन के हार्डवेयर में कोई समस्या हो. समस्या ठीक करने के लिए ये तरीके आज़माएं या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.
स्क्रीन की रोशनी कम-ज़्यादा होती है, उसका रंग हरा हो गया है या उस पर लाइनें दिखती हैं
सिस्टम अपडेट देखें:
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम
सिस्टम अपडेट को चुनें.
- अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो उसे इंस्टॉल करें.
- अगर समस्या हल नहीं हुई है, तो हमसे संपर्क करें या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.
स्क्रीन चालू नहीं हो रही हो
- अपने फ़ोन के बटन इस्तेमाल करके, समस्या हल करने की कोशिश करें. अपने फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर, आवाज़ तेज़ करने वाले बटन और पावर बटन, दोनों को एक साथ कम से कम 20 सेकंड तक दबाकर रखें.
- अगर आपको लाल रंग की लाइट दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके फ़ोन की बैटरी पूरी तरह खत्म हो गई है.
- अपना फ़ोन कम से कम 30 मिनट तक चार्ज करें.
- पावर बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें.
सलाह: समस्या ठीक करने के बाद, अपने फ़ोन को कई बार रीस्टार्ट करें.
- अगर आपको एक Android रोबोट और तीर के निशान के साथ "Start" शब्द दिखता है, तो:
- आवाज़ कम करने वाले बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक कि आपको "बंद करें" विकल्प न दिख जाए. "बंद करें" चुनने के लिए, पावर बटन दबाएं.
- अपना फ़ोन कम से कम 30 मिनट तक चार्ज करें.
- पावर बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें.
- अपनी स्क्रीन पर, रीस्टार्ट करें
पर टैप करें या पावर बटन को करीब 30 सेकंड तक दबाकर रखें. इसे तब तक दबाकर रखें, जब तक आपका फ़ोन रीस्टार्ट न हो जाए.
- अगर आपको लाल रंग की लाइट दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपके फ़ोन की बैटरी पूरी तरह खत्म हो गई है.
- अगर समस्या हल नहीं हुई है, तो हमसे संपर्क करें या अपने फ़ोन को ठीक कराएं.
स्क्रीन पर दरार पड़ गई है या पिक्सल खराब हैं
अगर आपके Pixel फ़ोन की स्क्रीन पर दरार पड़ गई है या उसके पिक्सल खराब हो गए हैं, तो अपने फ़ोन को ठीक कराएं.