Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करके, सैटलाइट की मदद से आपातकालीन स्थिति में सहायता पाना

अगर आपातकालीन स्थिति में वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, तो सैटलाइट की मदद से आपातकालीन सेवाओं से संपर्क किया जा सकता है.

सैटलाइट एसओएस सुविधा का इस्तेमाल किन देशों/इलाकों में और किन डिवाइसों पर किया जा सकता है

यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold पर उपलब्ध है.

ऐसे देश/इलाके जहां सैटलाइट एसओएस की सुविधा उपलब्ध है

फ़िलहाल, यह सुविधा कनाडा, अमेरिका, प्योर्तो रिको, और इन यूरोपीय देशों में उपलब्ध है:

  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • हंगरी
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लातविया
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम

सैटलाइट एसओएस की सुविधा को ऐक्सेस करना

यह सुविधा तब चालू होगी, जब सभी ज़रूरी सॉफ़्टवेयर और एपीआई अपडेट हो जाएंगे और वह सेवा सैटलाइट नेटवर्क के साथ रजिस्टर हो. इस सुविधा के चालू होने पर, आपको इसकी सूचना दी जाएगी. इसके अलावा, सेटिंग में जाकर सैटलाइट सेवा की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है.

अगर आपके Pixel फ़ोन पर नेटवर्क नहीं आ रहे, तो आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने के लिए:

  1. अपने इलाके की आपातकालीन सेवाओं के लिए तय नंबर डायल करें. जैसे, अमेरिका में 911.
    • अगर आपके पास मोबाइल या वाई-फ़ाई नेटवर्क नहीं है, तो आपको डायलर में सैटलाइट एसओएस का इस्तेमाल करने का विकल्प दिखेगा.
  2. सैटलाइट एसओएस Android सैटलाइट इसके बाद सैटलाइट एसओएस का इस्तेमाल करें इसके बाद शुरू करें पर टैप करें.
  3. अपनी आपात स्थिति के बारे में बताने के लिए, आपातकालीन स्थिति से जुड़े सवालों के जवाब दें.
  4. आपातकालीन संपर्कों को अपनी आपात स्थिति के बारे में बताने के लिए, स्क्रीन पर पूछे जा रहे सवालों के जवाब दें.
    • अपने आपातकालीन संपर्कों को सूचना देने के लिए, सूचना भेजें पर टैप करें.
    • अगर आपको अपने आपातकालीन संपर्कों के साथ अपनी जगह की जानकारी और आपातकालीन जानकारी शेयर नहीं करनी है, तो सूचना न भेजें पर टैप करें.
  5. सैटलाइट से कनेक्ट करने के लिए, स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को फ़ॉलो करके अपने फ़ोन को सही पोज़िशन में रखें.
    • सेवा से कनेक्ट होने और जवाब मिलने में लगने वाला समय आपकी जगह, साइट की स्थिति जैसे फ़ैक्टर की वजह से अलग-अलग हो सकता है.
  6. आपातकालीन सेवा देने वाली किसी कंपनी या डिपार्टमेंट से संपर्क करने पर, आपको कुछ ही मिनटों में मैसेज के ज़रिए जवाब मिलेगा.
    • जवाब पाने के लिए किसी खुली जगह पर रहें, जहां आसमान साफ़ हो.
    • सैटलाइट से कनेक्ट होने पर मैसेज के ज़रिए हो रही अपनी बातचीत को बंद करने के लिए, खत्म करें बटन दबाएं और निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Messages को अपने डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट करना होगा. डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बदलने पर, आपको सूचना मिलेगी कि सैटलाइट एसओएस की सुविधा अब उपलब्ध नहीं है.

सैटलाइट एसओएस की सुविधा के डेमो को ऐक्सेस करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. सुरक्षा और आपातकाल से जुड़ी सेवाएं इसके बाद सैटलाइट एसओएस Android सैटलाइट पर टैप करें.
  3. डेमो के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: डेमो के दौरान, आपका मोबाइल नेटवर्क कुछ देर के लिए बंद हो जाएगा. डेमो खत्म होने पर, यह अपने-आप चालू हो जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3489931375555517659
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false
false