अहम जानकारी: तापमान मापने वाला सेंसर, फ़ोन के पिछले हिस्से में मौजूद कैमरे के बगल में होता है. ऑब्जेक्ट को फ़ोन से सटाकर न रखें.
Pixel फ़ोन की मदद से, किसी ऑब्जेक्ट का तापमान मापना
- अपने Pixel फ़ोन पर, Thermometer ऐप्लिकेशन
खोलें.
- ऑब्जेक्ट का तापमान मापने की सुविधा पर टैप करें.
- आपको थर्मामीटर का डिसक्लेमर दिखेगा. जारी रखें पर टैप करें.
- किसी ऑब्जेक्ट का तापमान मापें.
- “आम तौर पर, इनका तापमान मापा जाता है” सूची में, अपने आइटम से मैच करने वाले मटीरियल पर टैप करें.
- किसी ऑब्जेक्ट का तापमान मापने के लिए, जोड़ें
पर टैप करें.
- सबसे नीचे, उस ऑब्जेक्ट का मटीरियल चुनें जिसका आपको तापमान मापना है.
- Pixel फ़ोन को ऑब्जेक्ट से 2 इंच से कम दूरी पर तब तक रखें, जब तक कि सर्कल पूरी तरह से हाइलाइट न हो जाए.
- फ़ोटो लेने के लिए, सर्कल के बीच में टैप करें.
- सेव करें पर टैप करें.
- पहले से मौजूद तापमान की जानकारी मिटाने के लिए, मिटाएं
पर टैप करें.
- फिर से तापमान मापने के लिए, दोहराएं
पर टैप करें.
- पहले से मौजूद तापमान की जानकारी मिटाने के लिए, मिटाएं
अहम जानकारी:
- गर्म या ठंडे ऑब्जेक्ट का तापमान मापते समय सावधानी बरतें.
- सटीक नतीजे पाने के लिए, सेंसर को ऑब्जेक्ट से 5 सें॰मी॰ (2 इंच) की दूरी पर रखें.
- किसी ऑब्जेक्ट के तापमान की वैल्यू अलग-अलग हो सकती है. यह इन पर निर्भर करती है:
- ऑब्जेक्ट का तापमान, तापमान की कम से कम या ज़्यादा से ज़्यादा सीमा के कितना करीब है.
- मटीरियल कौनसा है.
- ऑब्जेक्ट का साइज़.
- सेंसर और ऑब्जेक्ट के तापमान में अंतर.
- गर्म भाप वाले ऑब्जेक्ट का तापमान मापने के लिए, ऑब्जेक्ट के उस हिस्से का तापमान मापें जो भाप से ढका न हो या भाप के गायब होने तक इंतज़ार करें.
- लाल रंग का सर्कल यह दिखाता है कि ऑब्जेक्ट बहुत गर्म है. इसलिए, सावधानी बरतें.
गड़बड़ी के मैसेज में बताई गई समस्याओं को ठीक करने का तरीका
"तापमान मापने वाला सेंसर उपलब्ध नहीं है" "रीडिंग उपलब्ध नहीं है"- रीडिंग “उपलब्ध नहीं है” मैसेज तब दिखता है, जब तापमान के नतीजे उस सीमा से बाहर होते हैं जिसे मापा जा सकता है. जैसे, -5°F (-20°C) से 392°F (200°C) के बीच.
- “रीडिंग उपलब्ध नहीं है” के तौर पर दिखने वाले तापमान के नतीजे उस सीमा से बाहर होते हैं जिसे मापा जा सकता है. ऐसा तब हो सकता है, जब:
- मटीरियल से ऊर्जा का उत्सर्जन कम होता है.
- तापमान की रीडिंग, उस तापमान से ज़्यादा या कम हो जिसे सेंसर माप सकता है.
उत्सर्जन क्षमता के बारे में जानकारी
तापमान की रीडिंग, ऑब्जेक्ट की उत्सर्जन क्षमता पर निर्भर करती है. उत्सर्जन क्षमता से यह पता चलता है कि किसी ऑब्जेक्ट से कितनी ऊर्जा निकलती है. उत्सर्जन क्षमता की वैल्यू, शून्य से एक के बीच होती है.
आपके चुने गए मटीरियल से, ऑब्जेक्ट की उत्सर्जन क्षमता का पता लगाने और ज़्यादा सटीक नतीजे पाने में मदद मिलती है.