वॉलपेपर बनाना या उनमें पसंद के मुताबिक बदलाव करना (Pixel 6, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold)

अहम जानकारी: बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, वॉलपेपर की रोशनी कम हो जाती है.

Pixel फ़ोन की नई सुविधाओं की मदद से, अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करें और अपने हिसाब से अनुभव पाएं. यूनीक वॉलपेपर बनाने के लिए, अपनी फ़ोटो में 3D इफ़ेक्ट और मोशन ग्राफ़िक जोड़े जा सकते हैं. इमोजी वर्कशॉप की मदद से, अपनी पसंद के मुताबिक वॉलपेपर भी बनाए जा सकते हैं.

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, Pixel Fold पर पसंद के मुताबिक वॉलपेपर बनाने का तरीका जानें.

फ़ोटो वॉलपेपर में खास इफ़ेक्ट जोड़ना (Pixel 6, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold)
  1. फ़ोन की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. वॉलपेपर इसके बाद मेरी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. कोई फ़ोटो चुनें.
  4. इफ़ेक्ट पर टैप करें.
  5. सिनमैटिक वॉलपेपर बनाएं चालू करें.
  6. अपने वॉलपेपर की झलक देखने के लिए, होम स्क्रीन इसके बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
  7. वॉलपेपर की जगह चुनने के लिए, होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या होम और लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
इमोजी वर्कशॉप की मदद से, पसंद के मुताबिक वॉलपेपर बनाना (Pixel 4a, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold)

वॉलपेपर बनाने के साथ-साथ अपनी पसंद के मुताबिक इमोजी, पैटर्न, और बैकग्राउंड के रंग भी चुने जा सकते हैं. पसंद के मुताबिक बनाए गए, इन इमोजी वाले वॉलपेपर को सेव भी किया जा सकता है.

1. इमोजी चुनना

आपके पास पसंदीदा इमोजी चुनने या फिर अलग-अलग तरह की इमोजी का एक रैंडम कलेक्शन पाने का विकल्प होता है.

  1. फ़ोन की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. वॉलपेपर और स्टाइल इसके बाद वॉलपेपर बदलें इसके बाद इमोजी वर्कशॉप पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, इमोजी में बदलाव करें इसके बाद हो गया पर टैप करें.
  4. मनमुताबिक इमोजी चुनें.
    • किसी खास इमोजी के लिए: कीबोर्ड से चुनें. वॉलपेपर को सजाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 14 इमोजी चुने जा सकते हैं.
    • इमोजी के रैंडम कलेक्शन के लिए: रैंडमाइज़ पर टैप करें.

2. पैटर्न और साइज़ चुनना

इमोजी वाला वॉलपेपर चुनने के बाद, अपने इमोजी का पैटर्न बदला जा सकता है.

  1. सबसे नीचे मौजूद पैनल में, पैटर्न पर टैप करें.
  2. पैटर्न का कोई स्टाइल चुनें.
  3. पैटर्न पर इमोजी का साइज़ बदलने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

3. कोई रंग चुनना

  1. सबसे नीचे मौजूद पैनल में, रंग पर टैप करें.
  2. वॉलपेपर का रंग चुनें.

4. वॉलपेपर की झलक देखना और उसे सेट करना

  1. इमोजी वाले वॉलपेपर की झलक देखने के लिए, लॉक स्क्रीन इसके बाद होम स्क्रीन पर टैप करें.
  2. झलक में वॉलपेपर के मनमुताबिक दिखने पर, वॉलपेपर सेट करें पर टैप करें.
  3. वॉलपेपर की जगह चुनने के लिए, होम स्क्रीन या होम और लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
एआई वॉलपेपर बनाना (Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए)

अहम जानकारी: Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले खातों जैसे कुछ खास खाता टाइप के लिए, शायद एआई वॉलपेपर उपलब्ध न हों.

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉम्प्ट के आधार पर पसंद के मुताबिक यूनीक वॉलपेपर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • वॉलपेपर के मौजूदा विकल्पों में से नया वॉलपेपर चुनें.
  • खाली जगहों को भरने के लिए, पहले से लिखे गए टेंप्लेट से प्रॉम्प्ट बनाएं.
  • वॉलपेपर को बेहतर बनाने के लिए, अलग-अलग विकल्प चुनें.
  • बनाए गए वॉलपेपर को बाद में इस्तेमाल करने के लिए, उसे सेव करें.

एआई वॉलपेपर जनरेट करने के लिए:

  1. फ़ोन की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को टैप करके रखें.
  2. वॉलपेपर और स्टाइल इसके बाद ज़्यादा वॉलपेपर इसके बाद एआई वॉलपेपर पर टैप करें.
  3. एआई की मदद से वॉलपेपर बनाने के लिए, कोई थीम चुनें.
  4. अपने चुने हुए प्रॉम्प्ट के हिसाब से कोई रैंडम वॉलपेपर पाने के लिए, वॉलपेपर के सुझाव दें पर टैप करें.
  5. खास विकल्पों को एक्सप्लोर करने के लिए, प्रॉम्प्ट में अंडरलाइन किए गए किसी शब्द पर टैप करें.
  6. वॉलपेपर जनरेट करने के लिए, वॉलपेपर बनाएं पर टैप करें.
  7. एआई की मदद से बनाए गए कई वॉलपेपर में से अपनी पसंद का चुनने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
  8. वॉलपेपर सेट करने के लिए, हो गया पर टैप करें. इसके बाद, लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन इसके बाद वॉलपेपर सेट करें चुनें.

अहम जानकारी: वॉलपेपर को इस्तेमाल किए जाने के बाद वह सेव हो जाता है, ताकि आप बाद में उसे फिर से इस्तेमाल कर सकें.

Android के सबसे नए वर्शन में घड़ी की स्टाइल बदलना
  1. फ़ोन की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. वॉलपेपर और स्टाइल इसके बाद लॉक स्क्रीन पर टैप करें.
  3. स्टाइल के विकल्प देखने के लिए, “सेटिंग घड़ी का रंग और साइज़” कैप्शन के ऊपर, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
  4. अपने हिसाब से रंग चुनने के लिए, रंग पर टैप करें.
    सलाह: रंग को हल्का या गहरा करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
  5. अपने हिसाब से साइज़ चुनने के लिए, साइज़ पर टैप करें.
    • डाइनैमिक: लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले कॉन्टेंट के हिसाब से घड़ी का साइज़ बदलता है
    • छोटा
  6. स्टाइल में किए गए बदलावों को सेव करने के लिए, लेफ़्ट ऐरो वापस जाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5578686136666827046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false