साफ़ आवाज़ की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: यह सुविधा Pixel 7, उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन, और Pixel Fold पर उपलब्ध है.

आपके Pixel फ़ोन के Phone ऐप्लिकेशन में बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा काम करती है. Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर, तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन में भी वाई-फ़ाई कॉल के दौरान, बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा काम करती है.

साफ़ आवाज़ की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: इस सुविधा का उपलब्ध होना, कॉल बैंडविड्थ के हिसाब से तय होता है और हो सकता है कि यह सभी कॉल के लिए उपलब्ध भी न हो.

  1. अपने फ़ोन में सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद साफ़ आवाज़ पर टैप करें.
  3. साफ़ आवाज़ की सुविधा इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
ध्यान दें: कॉल होल्ड किए जाने पर बजने वाले संगीत जैसे बैकग्राउंड संगीत की आवाज़ को कम करने के लिए, बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा को चालू करें. बैकग्राउंड संगीत को बेहतर तरीके से सुनने के लिए, इस सेटिंग को बंद करें.

साफ़ आवाज़ और डेटा की निजता

आवाज़ से जुड़ा सारा डेटा, आपके Pixel फ़ोन पर प्रोसेस होता है. यह सुविधा, आपके ऑडियो और फ़ोन पर हुई बातचीत को Google के पास नहीं भेजती. Google की निजता नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा और वाई-फ़ाई वाले ऐप्लिकेशन

अहम जानकारी: आपके Pixel फ़ोन के Phone ऐप्लिकेशन में बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा काम करती है. Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर, तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन में भी वाई-फ़ाई कॉल के दौरान, बैकग्राउंड के शोर को कम करने वाली सुविधा काम करती है.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9607871917132883283
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false