सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. Pixel के सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.

वायरलेस चार्जर से, Pixel फ़ोन के धीमे चार्ज होने की समस्या को ठीक करना

वायरलेस चार्जर से, Pixel फ़ोन के धीमे चार्ज होने की समस्या को ठीक करने के लिए, इस पेज पर दिया गया तरीका अपनाएं.

फ़ोन के ज़्यादा गर्म होने की समस्या की जांच करना

  • फ़ोन को ठंडा होने दें और उसे फिर से चार्ज करने की कोशिश करें.
  • पक्का करें कि फ़ोन, सीधी धूप या किसी दूसरे हीट सोर्स के संपर्क में न हो.
  • फ़ोन को उसके केस से बाहर निकालें.
  • जांचें कि चार्जर आपके फ़ोन के एयरफ़्लो को ब्लॉक तो नहीं कर रहा.
  • चार्ज करते समय स्क्रीन को डार्क मोड में रखें.

ऐप्लिकेशन और फ़ोन की कनेक्टिविटी की जांच करना

  • फ़ोन को ठंडा करने के बाद, उसे फिर से चालू करें और दोबारा कोशिश करें. शायद बैकग्राउंड में ऐसे ऐप्लिकेशन चल रहे हों जो बैटरी तेज़ी से खर्च करते हैं.
  • वायरलेस और मोबाइल नेटवर्क कवरेज की क्षमता जांचें. अगर कवरेज ठीक नहीं है, तो हो सकता है कि डिवाइस ज़्यादा बैटरी खर्च करे.
सलाह: खराब कनेक्शन वाली जगहों पर फ़ोन को चार्ज करते समय, हवाई जहाज़ मोड चालू करें.

किसी ऐक्सेसरी की वजह से, चार्जिंग में होने वाली रुकावटों की जांच करना

  • अगर फ़ोन के पीछे धातु या चुंबक से बनी कोई चीज़ लगी है, तो उसे हटा दें. इनमें रिंग होल्डर, Apple MagSafe या PopSockets शामिल हैं.
  • पक्का करें कि आपका फ़ोन, वायरलेस चार्जर पर ठीक से रखा हो.

अहम जानकारी: अडैप्टिव चार्जिंग की सुविधा चालू होने पर, आपका फ़ोन 80% तक चार्ज होने के बाद, धीमी रफ़्तार से चार्ज होता है. आपके जागने से पहले, फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14580083460255513759
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false
false