यह देखना कि Android System Intelligence ने आपके नेटवर्क डेटा का कितना इस्तेमाल किया है

नेटवर्क डेटा के इस्तेमाल की जानकारी देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके फ़ोन में मौजूद Android System Intelligence की सुविधाओं ने कितना डेटा अपलोड और डाउनलोड किया है. ये सुविधाएं सिक्योर एनवायरमेंट में काम करती हैं जिसे Private Compute Core कहा जाता है. Private Compute Core के कॉम्पोनेंट के पास, नेटवर्क का सीधे तौर पर ऐक्सेस नहीं होता. Private Compute Services, क्लाउड सेवाएं इस्तेमाल करने का एक सुरक्षित तरीका उपलब्ध कराता है, ताकि आपके फ़ोन के स्मार्ट फ़ीचर सही तरीके से काम कर सकें. सभी अनुरोध को रिकॉर्ड करके, 'नेटवर्क के इस्तेमाल का लॉग' सेक्शन में दिखाया जाता है. यह सेक्शन, फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में मौजूद होता है.

नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी का लॉग देखना

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डेवलपर मोड चालू करें:
    1. फ़ोन के बारे में जानकारी पर टैप करें.
    2. बिल्ड नंबर पर 7 से 10 बार टैप करें. ऐसा तब तक करें, जब तक आपको फ़ोन पर "अब आप डेवलपर मोड में हैं" का मैसेज न दिखे.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  4. सुरक्षा और निजता इसके बाद निजता से जुड़ी और सेटिंग इसके बाद Android System Intelligence पर टैप करें.
  5. नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी का लॉग पर टैप करें.

नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी को रिकॉर्ड करना

आपके Private Compute Core के लिए, नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी का लॉग, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है. अपने फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में जाकर, इसमें बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डेवलपर सेटिंग पर टैप करें.
  3. डेवलपर मोड चालू करें:
    1. फ़ोन के बारे में जानकारी पर टैप करें.
    2. बिल्ड नंबर पर 7 से 10 बार टैप करें. ऐसा तब तक करें, जब तक आपको फ़ोन पर "अब आप डेवलपर मोड में हैं" का मैसेज न दिखे.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  5. सुरक्षा और निजता इसके बाद निजता से जुड़ी और सेटिंग इसके बाद Android System Intelligence पर टैप करें.
  6. प्रोफ़ाइल चुनें.
  7. नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी का लॉग चुनें.
  8. नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी रिकॉर्ड करें को बंद या चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11142782647256125428
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false