अपने Pixel फ़ोन पर चैट और मैसेज फटाफट देखना

आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि टेक्स्ट मैसेज और किसी ऐप्लिकेशन से आने वाले मैसेज की सूचनाएं आपको कब और किस तरह मिलेंगी. आप किसी बातचीत के लिए बबल्स भी बना सकते हैं. इससे मैसेज देखना और उनका जवाब देना आसान हो जाता है.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

बातचीत के लिए सूचनाओं की सेटिंग बदलना

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. "बातचीत" सेक्शन में, उस सूचना को दबाकर रखें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. कोई सूचना सेटिंग चुनें:
    • अहम जानकारी: 'परेशान न करें' मोड चालू होने पर भी आपको किसी बातचीत की सूचनाएं मिलती रहेंगी. आपको बातचीत के लिए एक बबल भी दिखेगा.
    • डिफ़ॉल्ट: अगर यह मोड चालू है तो, किसी बातचीत में नया मैसेज आने पर आपका फ़ोन वाइब्रेट होगा या घंटी बजेगी.
    • साइलेंट: इस मोड के चालू होने पर, आपको किसी बातचीत से जुड़ी सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
किसी बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, यह पक्का करें कि आपने सामान्य सूचनाओं और ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर इसकी सेटिंग चालू की है.

बबल्स की सुविधा का इस्तेमाल करके, बातचीत को फटाफट ढूंढना

किसी बातचीत के लिए बबल जोड़ना या हटाना

किसी बातचीत के लिए, बबल बनाने का तरीका:

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. "बातचीत" सेक्शन में, चैट की सूचना को दबाकर रखें.
  3. बातचीत को बबल करें पर टैप करें.

किसी बातचीत से, बबल हटाना:

  1. बातचीत को देखने के लिए, बबल पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. बातचीत को बबल न करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आप किसी बबल को कुछ समय के लिए छिपाना चाहते हैं, तो 'बबल खारिज करें' चुनें. नया मैसेज आने पर, बबल फिर से दिखेगा. 

बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद बबल्स पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन को बबल्स दिखाने की अनुमति चालू करें.

किसी ऐप्लिकेशन या बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें. इसके बाद, उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिसकी सेटिंग में बदलाव करना है.
  4. सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की अन्य सेटिंग इसके बाद बबल्स पर टैप करें.
  5. अपने मनमुताबिक सूचना सेटिंग चुनें:
    • हर बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू की जा सकती है.
    • चुनी गई बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू की जा सकती है: जिस व्यक्ति की बातचीत को बबल करना है उस पर टैप करें. इसके बाद, बबल की सुविधा को चालू करें.
    • किसी भी बातचीत के लिए बबल की सुविधा चालू नहीं की जा सकती.

इस विषय से जुड़े कुछ लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15339867539190710396
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false