कैमरा में जगह की जानकारी से जुड़ी सेटिंग बदलना

आप यह तय कर सकते हैं कि कैमरा, आपकी फ़ोटो में जगह की जानकारी जोड़े या नहीं. जगह की सेटिंग चालू रखने पर, आप फ़ोटो को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं. इससे फ़ोटो को खोजना और एक्सप्लोर करना भी आसान हो जाता है.

सलाह: हो सकता है कि जगह की जानकारी के बिना सेव की गई फ़ोटो, आपके मैप व्यू में, जगह की जानकारी से जुड़ी खोज में या यात्राओं की तस्वीरों से बनाई गई 'यादें' में न दिखें. आप कैमरा की इस सेटिंग को किसी भी समय चालू या बंद कर सकते हैं.

Fujitsu/FCNT के डिवाइस

  1. कैमरे की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी को चालू या बंद करें.
Google के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी सेव करें को चालू या बंद करें.
HTC के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. फ़ोटो में जगह की जानकारी टैग करें को चालू या बंद करें.
iOS डिवाइस
  1. सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. निजता इसके बाद जगह की जानकारी पर टैप करें.
    • जगह की जानकारी चालू करने के लिए, कैमरा की अनुमति को ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय के तौर पर सेट करें.
    • जगह की जानकारी बंद करने के लिए, कैमरा की अनुमति को कभी नहीं के तौर पर सेट करें.
Kyocera के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह का नाम जोड़ें या जगह की जानकारी जोड़ें को चालू या बंद करें.
LG के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह का नाम टैग करें को चालू या बंद करें.
Motorola के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी सेव करें को चालू या बंद करें.
Nokia के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी टैग करें को चालू या बंद करें.
OnePlus के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी का डेटा स्टोर करें को चालू या बंद करें.
OPPO के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी को चालू या बंद करें.
Samsung के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी के टैग को चालू या बंद करें.
Sharp के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी जोड़ें को चालू या बंद करें.
Sony के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी सेव करें को चालू या बंद करें.
Vivo के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी को चालू या बंद करें.
Xiaomi के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी सेव करें को चालू या बंद करें.
ZTE के डिवाइस
  1. कैमरा की सेटिंग खोलें.
  2. जगह की जानकारी टैग करें या जगह सेव करें को चालू या बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12844044902968779910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false