फ़ोटो और वीडियो को अपने डिवाइस में कॉपी किया जा सकता है.
फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड करना
- अपने कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
- कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- ज़्यादा
डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
सभी फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड करना
Google Photos के डेटा को एक्सपोर्ट और डाउनलोड करने का तरीका जानें.
सभी फ़ोटो को किसी दूसरे Google खाते में भेजना
अगर आपने गलती से किसी और Google खाते पर अपनी फ़ोटो का बैक अप ले लिया है, तो उन्हें दूसरे खाते पर भेजा जा सकता है.
- उस खाते के साथ अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी शेयर करें.
- अपने दूसरे खाते में साइन इन करें.
- “शेयर करना” पर जाएं.
- शेयर की गई बातचीत खोलें.
- सेव करें पर क्लिक करें.