अपनी फ़ोटो और आस-पास की चीज़ों की जानकारी पाना

आप 'Google लेंस' के साथ अपनी फ़ोटो, अपने आस-पास की चीज़ों और इमेज खोज की जानकारी पा सकते हैं या उनपर कार्रवाई कर सकते हैं.

ध्यान दें:  

  • Google Lens किसी लेख का अनुवाद Google Translate की सभी भाषाओं में कर सकता है.
  • Shopping के नतीजे ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में उपलब्ध हैं.

आप यहां से 'Google लेंस' का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Google फ़ोटो
  • ज़्यादातर Android फ़ोन पर Google Assistant
  • Pixel जैसे कुछ Android फ़ोन पर 'Google ऐप'

अपनी फ़ोटो का विवरण पाएं और उसपर कार्रवाई करें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. किसी फ़ोटो को चुनें.
  3. Lens पर टैप करें.
  4. अपनी फ़ोटो के हिसाब से उससे जुड़ी जानकारी खोजें, कोई कार्रवाई करें या मिलते-जुलते प्रॉडक्ट ढूंढें. 

अगर आप इनकी फ़ोटो लेते हैं:

  • कपड़े और घर का सामान: आप इनसे मिलते-जुलते उत्पाद ढूंढ सकते हैं और जान सकते हैं उन्हें कहां से खरीदा जा सकता है. 
  • बारकोड: आप बारकोड का इस्तेमाल करके किसी उत्पाद के बारे में जानकारी पा सकते हैं, जैसे कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है.
  • बिज़नेस कार्ड: आप किसी संपर्क में फ़ोन नंबर या पता सेव कर सकते हैं.
  • किताब: आप खास जानकारी पा सकते हैं और समीक्षाएं पढ़ सकते हैं.
  • इवेंट फ़्लायर या बिलबोर्ड: आप उस इवेंट को अपने कैलेंडर में जोड़ सकते हैं.
  • लैंडमार्क या इमारत: आप ऐतिहासिक तथ्य, कामकाज का समय वगैरह देख सकते हैं.
  • संग्रहालय में पेंटिंग: आप कलाकार के बारे में पढ़ सकते हैं और पेंटिंग के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.
  • पौधा या जानवर: आप प्रजातियों और नस्लों के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

सलाह : लेख को कॉपी करने के लिए, उन शब्दों को टैप करके चुनें जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं.

स्क्रीनशॉट में मौजूद कॉन्टेंट का अनुवाद करना

ज़रूरी जानकारी: आप सिर्फ़ इन भाषाओं में स्क्रीनशॉट का अनुवाद कर सकते हैं:

  • चाइनीज़
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • हीब्रू
  • हिन्दी
  • इटैलियन
  • जापानी
  • कोरियाई
  • पॉर्चगीज़
  • स्पैनिश
  1. अपने डिवाइस पर, उस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर जाएं जिसके कॉन्टेंट का आपको अनुवाद करना है.
  2. उसका स्क्रीनशॉट लें.
  3. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  4. वह स्क्रीनशॉट चुनें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट का अनुवाद करना है. इसके बाद, Lens इसके बाद अनुवाद करें पर टैप करें.

अपनी 'Google लेंस' गतिविधि देखें और मिटाएं

अपनी 'Google लेंस' गतिविधि देखने और मिटाने के लिए, 'मेरी गतिविधि' में 'लेंस' पेज पर जाएं. अपने Google खाते में सेव की जाने वाली सामग्री नियंत्रित करने का तरीका जानें

अगर आप अपनी 'Google लेंस' गतिविधि को अपने Google खाते में सेव नहीं करना चाहते हैं, तो 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को बंद कर दें. अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' को देखने और नियंत्रित करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394