अपने संपर्कों के साथ शेयर करने के सुझाव पाना

किसी व्यक्ति से बातचीत शुरू करने के सुझाव पाना

आपको उन संपर्कों के साथ बातचीत शुरू करने का सुझाव मिल सकता है जिनसे आपने Google Photos पर पहले कभी इंटरैक्ट किया था.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें. किसी व्यक्ति या ग्रुप के साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव, उसके नाम के बगल में “सुझाए गए” लेबल के साथ दिखेंगे.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. शेयर की जाने वाली फ़ोटो चुनने के लिए, फ़ोटो जोड़ें  पर टैप करें.

सुझाई गई बातचीत मिटाएं

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. सुझाई गई बातचीत इसके बाद सबसे ऊपर, व्यक्ति के नाम पर टैप करें.
  4. सुझाई गई बातचीत मिटाएं पर टैप करें.

किसी शेयर किए गए एल्बम में, फ़ोटो जोड़ने के सुझाव देखना 

अगर आपके साथ कोई एल्बम शेयर किया जाता है, तो हो सकता है कि आपको उस एल्बम में फ़ोटो जोड़ने के सुझाव दिखें. ये सुझाव अलग-अलग जानकारी के आधार पर मिलते हैं, जैसे कि फ़ोटो किस समय ली गई, किस जगह पर ली गई या उसमें किनके चेहरे हैं. आपको चेहरों के आधार पर सुझाव सिर्फ़ तब मिलेंगे, जब आपने चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू की हो. किसी शेयर किए गए एल्बम में, फ़ोटो जोड़ने के सुझाव देखने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर टैप करें. शेयर किए गए जिन एल्बम में फ़ोटो जोड़ने के सुझाव मिलते हैं उन एल्बम के नाम के नीचे, क्या आपको मिलती-जुलती फ़ोटो जोड़नी हैं? मैसेज दिखता है.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. एल्बम पर टैप करें.
  4. सुझाए गए आइटम की समीक्षा करने और उन्हें जोड़ने के लिए, समीक्षा करें पर टैप करें.
  5. सुझाव खारिज करने के लिए, रहने दें पर टैप करें.

छूटे हुए सुझावों को ढूंढकर उन्हें मिटाना या उनकी समीक्षा करना

अगर आपने छोड़े गए किसी सुझाव को मिटाया, तो उससे जुड़ी सारी जानकारी हट जाएगी. जैसे, यह जानकारी कि आपने उस सुझाव को पहले छोड़ा था या नहीं. आपको बाद में इससे मिलते-जुलते सुझाव दिख सकते हैं.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Photos की सेटिंग इसके बाद शेयर करना पर टैप करें.
  3. छोड़े गए सुझाव इसके बाद समीक्षा करें या मिटाएं पर टैप करें.

सूचनाएं बंद करना

नई फ़ोटो क्लिक करने पर, ये फ़ोटो शेयर करने के लिए आपको सूचना मिल सकती है.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Photos की सेटिंग इसके बाद शेयर करना इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  3. सुझाए गए आइटम शेयर करना को बंद करें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6111375105920463027
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false