किसी शेयर किए गए एल्बम में, फ़ोटो जोड़ने के सुझाव देखना
अगर आपके साथ कोई एल्बम शेयर किया जाता है, तो हो सकता है कि आपको उस एल्बम में फ़ोटो जोड़ने के सुझाव दिखें. ये सुझाव अलग-अलग जानकारी के आधार पर मिलते हैं, जैसे कि फ़ोटो किस समय ली गई, किस जगह पर ली गई या उसमें कौन-कौन है. आपको चेहरों के आधार पर सुझाव सिर्फ़ तब मिलेंगे, जब आपने चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू की हो. किसी शेयर किए गए एल्बम में, फ़ोटो जोड़ने के सुझाव देखने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- बाईं ओर, संग्रह
एल्बम पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद के एल्बम ढूंढने के लिए, “सभी”, “मेरे साथ शेयर किए गए”, और “मेरे एल्बम” में से कोई विकल्प चुनें.
- एल्बम पर क्लिक करें.
- इस एल्बम से जुड़ी कोई फ़ोटो मिलने पर, आपको उसे एल्बम में जोड़ने का प्रॉम्प्ट दिख सकता है.
- सुझाए गए आइटम की समीक्षा करने और उन्हें जोड़ने के लिए, समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- सुझाव खारिज करने के लिए, रहने दें पर क्लिक करें.
छूटे हुए सुझावों को ढूंढकर उन्हें मिटाना या उनकी समीक्षा करना
अगर आपने छोड़े गए किसी सुझाव को मिटाया, तो उससे जुड़ी सारी जानकारी हट जाएगी. जैसे, यह जानकारी कि आपने उस सुझाव को पहले छोड़ा था या नहीं. आपको बाद में इससे मिलते-जुलते सुझाव दिख सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- सबसे ऊपर, सेटिंग
पर क्लिक करें.
- "सुझाव" में जाकर, स्क्रोल करें और "छोड़े गए सुझाव" पर जाएं.
- देखें
समीक्षा करें या मिटाएं पर क्लिक करें.
सूचनाएं बंद करना
नई फ़ोटो क्लिक करने पर, ये फ़ोटो शेयर करने के लिए आपको सूचना मिल सकती है.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- सबसे ऊपर, सेटिंग
पर क्लिक करें.
- "शेयर करना" में जाकर, शेयर करने के सुझाव की सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करें.