पार्टनर के साथ शेयर करने की सुविधा सेट अप करना

आपके पास खास लोगों की फ़ोटो या किसी खास तारीख और उसके बाद ली गई फ़ोटो शेयर करने की सुविधा उपलब्ध है. आपके खाते में फ़ोटो का बैक अप लिए जाने के बाद, वे अपने-आप शेयर हो जाएंगी.

अहम जानकारी: खास लोगों की फ़ोटो शेयर करने की सुविधा, सभी देशों और इलाकों में उपलब्ध नहीं है.

किसी पार्टनर के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करना

अहम जानकारी: अगर आपने पार्टनर के साथ कोई फ़ोटो शेयर की है और अपने पास मौजूद उस फ़ोटो के वर्शन में कोई बदलाव किया है, तो पार्टनर के पास सेव फ़ोटो पर वह बदलाव लागू नहीं होगा. इसमें फ़ोटो में बदलाव करना, उसे मिटाना या उसे 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में ट्रांसफ़र करने जैसे बदलाव शामिल हैं. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने पार्टनर के साथ शेयर करने का विकल्प चुना है, तो शेयर करने के लिए चुनी गई फ़ोटो का जैसे ही बैकअप ले लिया जाएगा, वे अपने-आप उसके साथ शेयर हो जाएंगी. अगर पार्टनर आपका भेजा गया न्योता स्वीकार करता है, तो वह इस सुविधा का इस्तेमाल करके आपके साथ अपनी फ़ोटो भी शेयर कर सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें.
  3. सेटिंग  इसके बाद पार्टनर के साथ शेयर करें  इसके बाद शुरू करेंपर क्लिक करें.
  4. ईमेल पता डालें या चुनें. सिर्फ़ उस व्यक्ति को न्योता भेजा जा सकता है जिसके पास Google खाता हो.
  5. चुनें कि पार्टनर खाते में किन फ़ोटो को जोड़ना है.
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. अगर सब कुछ ठीक लगे, तो न्योता भेजें पर क्लिक करें.
  8. ज़रूरी नहीं: अपने पार्टनर की फ़ोटो देखने के लिए, उससे कहें कि वह आपके साथ पार्टनर के तौर पर अपनी फ़ोटो शेयर करे. ऐसा तब ही किया जा सकता है, जब वह आपका न्योता स्वीकार कर ले.

अगर किसी अन्य व्यक्ति के साथ फ़ोटो शेयर करनी है या इसके लिए उससे न्योता पाना है, तो अपने मौजूदा पार्टनर के साथ फ़ोटो शेयर करना बंद करें.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो संग्रह के हिसाब से फ़िल्टर करना

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा पूरी तरह से कारगर नहीं है. इससे फ़िल्टर करने पर, कभी-कभी ऐसी फ़ोटो शेयर हो जाती हैं जिनमें आपके चुने हुए चेहरे शामिल न हों.

तारीख के अनुसार फ़िल्टर करना

कभी-कभी, फ़ोटो की तारीख गलत हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर फ़ोटो स्कैन की गई थी या कैमरे की घड़ी ठीक से सेट नहीं की गई थी, तो फ़ोटो में गलत तारीख हो सकती है. तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करने से, कभी-कभी ऐसी फ़ोटो शेयर हो जाती हैं जो चुनी गई तारीख की सीमा के भीतर नहीं होती हैं.

'पार्टनर के साथ शेयर करें' का न्योता स्वीकार करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. उस Google खाते से साइन इन करें जिस पर न्योता भेजा गया था.
  3. सबसे ऊपर, शेयर करना पर क्लिक करें.
  4. उस न्योते पर क्लिक करें जिसे आपको स्वीकार करना है. इसके बाद, स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  5. ज़रूरी नहीं: आपके पास भी अपने पार्टनर के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करने का विकल्प है. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद आप भी शेयर करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर कोई अनजान व्यक्ति 'पार्टनर के साथ शेयर करें' सुविधा का इस्तेमाल करके, आपके साथ फ़ोटो शेयर करना शुरू कर देता है, तो न्योता स्वीकार करने के बाद उसे ब्लॉक किया जा सकता है. किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

अपने पार्टनर की फ़ोटो देखना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. अपने पार्टनर के नाम पर क्लिक करें.
अपने पार्टनर की फ़ोटो सेव करना

आपके पार्टनर ने जो फ़ोटो शेयर की हैं उन्हें सेव करने पर, वे आपके Google Photos खाते, Photos के व्यू, खोज के नतीजों, और यादें में दिखती हैं.

'पार्टनर के साथ शेयर करें' सुविधा का इस्तेमाल करके शेयर की गई फ़ोटो और वीडियो को सेव करने पर, उन्हें आपके खाते के स्टोरेज में नहीं गिना जाएगा. ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक आपका पार्टनर इस सुविधा की मदद से, आपके साथ फ़ोटो और वीडियो शेयर करना बंद न कर दे.

  1. कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग  उसके बादपार्टनर के साथ शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. विकल्प देखने के लिए, "पार्टनर के साथ शेयर करें" के नीचे, खाते में सेव करें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
    • सभी फ़ोटो: पार्टनर के साथ शेयर की गई सभी फ़ोटो सेव की जाएंगी.
    • चुने गए लोगों की फ़ोटो: चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो संग्रह में से चुनें. जब Google Photos आपके पार्टनर की फ़ोटो से, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो संग्रहों में से किसी को भी पहचान लेता है, तो उनकी फ़ोटो अपने-आप सेव कर लेता है.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

अगर आपके पार्टनर ने अपने Photos खाते से कोई फ़ोटो मिटाई, तो वह फ़ोटो 'पार्टनर के साथ शेयर करें' सेक्शन से भी हट जाती है. अगर फ़ोटो मिटाने से पहले ही आपने उसे सेव कर लिया है, तो वह अब भी आपके Photos की लाइब्रेरी दिखेगी.

पार्टनर की शेयर की गई लाइब्रेरी से हाल ही में सेव की गई फ़ोटो मिटाना
अगर आपने किसी फ़ोटो को पार्टनर की शेयर की गई लाइब्रेरी से सेव किया है, तो उसे मिटाने पर वह आपके पार्टनर के खाते से नहीं मिटेगी.
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/search/_tra_ पर जाएं. इस पेज में हाल में जोड़ी गई सभी फ़ोटो होंगी. इनमें वे फ़ोटो भी शामिल हैं जिन्हें आपने अपने पार्टनर की शेयर की गई लाइब्रेरी से सेव किया है.
  2. वह फ़ोटो चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.

सूचनाएं बंद करना

  1. कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
  2. उस Google खाते से साइन इन करें जिसे न्योता दिया गया हो.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग  उसके बादपार्टनर के साथ शेयर करें पर क्लिक करें.
  4. सूचनाएं बंद करें.

किसी पार्टनर को हटाना

अपने पार्टनर को हटाने पर, आप दोनों को एक-दूसरे के साथ शेयर की गई फ़ोटो नहीं दिखेंगी. हालांकि, उनमें से वे फ़ोटो आप दोनों को अब भी दिखेंगी जिन्हें Google Photos खाते में सेव किया गया है. हटाए गए पार्टनर के साथ फिर से फ़ोटो शेयर करने का विकल्प कभी भी चुना जा सकता है. अपने पार्टनर की शेयर की गई फ़ोटो सेव करने का तरीका जानें.

  1. कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
  2. उस Google खाते से साइन इन करें जिसे न्योता दिया गया हो.
  3. सबसे ऊपर सेटिंग  उसके बाद पार्टनर के साथ शेयर करें उसके बाद पार्टनर को हटाएं पर क्लिक करें.

किसी फ़ोटो से अपने पार्टनर का ऐक्सेस हटाना

शेयर की गई लाइब्रेरी से कोई फ़ोटो हटाने पर, आपका पार्टनर उस लाइब्रेरी में वह फ़ोटो ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. हालांकि, आपके पार्टनर को वे फ़ोटो अब भी दिखेंगी जिन्हें उसने अपने Google Photos खाते में पहले से सेव किया है.

अहम जानकारी: आपके पास सिर्फ़ उन फ़ोटो को हटाने का विकल्प होता है जिन्हें आपने शेयर किया है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, शेयर करना पर क्लिक करें.
  4. पार्टनर के साथ फ़ोटो शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. उस फ़ोटो पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है.
  6. सबसे ऊपर, हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17723971141383896654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false