अपने चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को लेबल दें

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को "मैं" के तौर पर लेबल करने पर:

  • आपको अपनी फ़ोटो वाले क्रिएशन ज़्यादा मिलते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा हाइलाइट वीडियो जिसमें आपकी फ़ोटो हों.
  • अपनी फ़ोटो आसानी से खोजने की सुविधा मिलती है. खोज फ़िल्ड में “मैं” टाइप करके, अपनी फ़ोटो आसानी से ढूंढी जा सकती है.
  • संपर्कों के लिए, आपके साथ फ़ोटो शेयर करने का सुझाव पाना आसान हो जाता है. अगर आपके संपर्कों के पास ऐसी फ़ोटो होती हैं जिनमें आप मौजूद हों, तो उन्हें आपके साथ उन फ़ोटो को शेयर करने का सुझाव मिल सकता है.

ध्यान दें: यह सुविधा सभी भौगोलिक क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है.

आपके चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप की पुष्टि करके, आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव पाने में अपने संपर्कों की मदद करें

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को “मैं” के रूप में लेबल करने से, Google Photos ऐप्लिकेशन को आपके संपर्कों के डिवाइसों पर मौजूद आपकी फ़ोटो का ग्रुप बनाने में मदद मिलती है. इससे, Google Photos आपके संपर्कों को आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव भेज पाएगा. ये सुझाव उनके पास मौजूद उन फ़ोटो के लिए भेजे जाएंगे जिनमें आप भी शामिल हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “एक जैसे चेहरों का ग्रुप बनाएं” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. अगर चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा पहले से चालू न हो, तो उसे चालू करें.
  5. “कोई भी चेहरा 'मैं' के रूप में लेबल नहीं किया गया है” में जाकर, चुनें पर क्लिक करें.
  6. अपना चेहरा चुनें. ठीक है पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, अपना चेहरा पहचानने में संपर्कों की मदद करें सुविधा अपने-आप चालू हो जाएगी.

किन लोगों को आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव मिलते हैं

  • आपने जिन संपर्कों के साथ Google Photos या Gmail पर कभी भी इंटरैक्ट किया है उन्हें फ़ोटो शेयर करने का सुझाव भेजा जा सकता है. यह सुझाव उनके पास मौजूद उन फ़ोटो के लिए भेजा जाएगा जिनमें आप भी शामिल हैं.
  • अगर आपने नए संपर्कों के साथ, Google Photos में शेयर किए गए एल्बम या Gmail की मदद से इंटरैक्ट किया है, तो उन्हें आपके साथ फ़ोटो शेयर करने का सुझाव मिल सकता है.
  • अगर आपने किसी संपर्क के साथ ईमेल से की गई बातचीत या शेयर किए गए एल्बम मिटा दिए हैं, तो हो सकता है कि उन्हें आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव न मिलें.

यह जानने के लिए कि फ़िलहाल किन संपर्कों को सुझाव मिल सकते हैं, photos.google.com/settings/contacts पर जाएं.

अगर आपको लगता है कि आपके कुछ संपर्कों को ये सुझाव नहीं मिलने चाहिए, तो उन्हें ब्लॉक करें. जानें कि किसी व्यक्ति को ब्लॉक कैसे करें.

ज़रूरी जानकारी

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में अपने चेहरे को “मैं” के रूप में लेबल करके, अपने संपर्कों को फ़ोटो में आपका चेहरा पहचानने में मदद करने पर:

  • आपके संपर्कों को ये सुझाव मिल सकते हैं कि जिन फ़ोटो में आप मौजूद हैं उन्हें आपको भेजें. हालांकि, किसी भी फ़ोटो में आपको सार्वजनिक रूप से टैग नहीं किया जाएगा. सार्वजनिक तौर पर टैग करने की सुविधा, Google Photos में उपलब्ध नहीं है.
  • आपके संपर्कों को आपके साथ फ़ोटो शेयर करने का सुझाव मिल सकता है. हालांकि, वे यह तय कर सकते हैं कि उन्हें आपके साथ फ़ोटो शेयर करनी हैं या नहीं.
  • अगर आपके संपर्कों ने पहले आपके साथ आपकी फ़ोटो शेयर की हैं, तो उन्हें आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव मिल सकते हैं. भले ही, आपने चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में से किसी भी चेहरे को "मैं" के रूप में लेबल न किया हो.

"मैं" के रूप में लेबल किए गए चेहरे से लेबल हटाना या किसी दूसरे चेहरे पर लेबल लगाना

अगर आपने गलत चेहरे पर "मैं" का लेबल लगाया है, तो उस चेहरे से यह लेबल हटाकर, सही चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास आपके चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को हटाने का विकल्प भी है. ऐसा करने पर, आपकी पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई क्रिएशन पहले से कम मिलेंगी. साथ ही, आपके संपर्कों को भी आपके साथ फ़ोटो शेयर करने के सुझाव बहुत कम मिलेंगे.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "एक जैसे चेहरों का ग्रुप बनाएं" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. "मैं"; के रूप में लेबल किया गया चेहरा पर क्लिक करें.
  5. चेहरे की पहचान करके सही फ़ोटो ग्रुप बनाने के लिए, किसी एक चेहरे को चुनें या हटाएं उसके बाद लेबल हटाएं पर क्लिक करें.

संपर्कों को “मैं” के रूप में लेबल किए गए चेहरे के हिसाब से फ़ोटो शेयर करने के सुझाव मिलने की सुविधा बंद करना

यह सुविधा बंद करने पर, आपके संपर्कों को इस लेबल के आधार पर उन फ़ोटो को आपके साथ शेयर करने के सुझाव नहीं मिलेंगे जिनमें आप मौजूद हैं. हालांकि, खास तौर पर आपके लिए बनाए गए हाइलाइट वीडियो और ऐनिमेशन आपको अब भी मिलेंगे.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "एक जैसे चेहरों का ग्रुप बनाएं" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. अपना चेहरा पहचानने में संपर्कों की मदद करें सुविधा को बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11790565527557274537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false