फ़ोटो को संग्रह में ले जाना

आपके पास फ़ोटो को अपने Photos के व्यू से छिपाने और उन्हें संग्रह में भेजने की सुविधा होती है. इससे आपको फ़ोटो व्यवस्थित करने में सहायता मिल सकती है. साथ ही, उन फ़ोटो को छिपाने में सहायता मिल सकती है जिन्हें आपको अक्सर नहीं देखना होता है.

आप जिन फ़ोटो को संग्रहित करते हैं:

  • वे अब भी उन एल्बम में रहेंगी जिनमें उन्हें जोड़ा गया था. साथ ही, वे खोज के नतीजों और आपके डिवाइस के फ़ोल्डर में भी रहेंगी.
  • उन्हें हाइलाइट वीडियो या ऐनिमेशन बनाने में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

अगर आपके पास कोई दस्तावेज़, रसीद या फ़ोटो है जिसे आपको अपने Photos के व्यू में नहीं देखना है, तो उसे संग्रह में भेजने के लिए आपको एक सुझाव कार्ड दिख सकता है. ज़्यादा जानें.

इमेज को संग्रह में ले जाना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो को चुनें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद संग्रह में ले जाएं पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: Google Photos ऐप्लिकेशन Photos में, 'फ़ोटो व्यू' से संग्रहित की गई किसी भी फ़ोटो को ढूंढने के लिए, सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद संग्रह पर टैप करें.

संग्रहित और संग्रह से निकाले गए आइटम की जांच करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद संग्रहित करें पर टैप करें.
  4. किसी फ़ोटो को चुनें. एक से ज़्यादा फ़ोटो चुनने के लिए दबाकर रखें.
  5. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद संग्रह से निकालें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12656225481474348722
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false