एल्बम शेयर करने की सुविधा बंद करना और सेटिंग मैनेज करना

आप तय कर सकते हैं कि Google Photos में आपकी शेयर की गई फ़ोटो, वीडियो या एल्बम को कौन ढूंढ सकता है. एल्बम के मालिक होने पर ही आप ऐसा कर सकते हैं.

एल्बम शेयर करना बंद करें

अगर आप कोई एल्बम शेयर करना बंद करते हैं, तो:

  • दूसरे लोग आपका एल्बम नहीं देख पाएंगे.
  • दूसरे लोगों की ओर से जोड़ी गई टिप्पणियां और फ़ोटो हटा दी जाएंगी.
अगर अब आप किसी एल्बम को शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो एल्बम के सभी सदस्यों को हटाएं और लिंक से शेयर करने की सुविधा बंद करें. जानें कि शेयर किए गए एल्बम की सेटिंग, आपकी फ़ोटो को और निजी कैसे बना सकती हैं.

अहम जानकारी: अगर किसी व्यक्ति ने आपकी शेयर की गई फ़ोटो या वीडियो को पहले ही डाउनलोड या कॉपी कर लिया है, तो शेयर करने की सुविधा बंद करने पर भी, डाउनलोड या कॉपी किए जा चुके फ़ोटो और वीडियो नहीं मिटेंगे.

लिंक से शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. आप जिस एल्बम के लिए इस सुविधा को चालू या बंद करना चाहते हैं उसे खोलें. इसके बाद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  2. लिंक से शेयर करें सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, उसके बगल में दिए गए टॉगल पर क्लिक करें.

किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप उस एल्बम के मालिक हों.

  1. जिस एल्बम से व्यक्ति को हटाना है उसे खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, उस संपर्क को ढूंढें जिसे हटाना है.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को हटाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने लिंक से शेयर किए गए एल्बम में से लोगों को हटाया है, तो ये लोग फिर से उस एल्बम में शामिल न हों, इसके लिए आपको लिंक से शेयर करने की सुविधा बंद करनी होगी.

लोगों को एल्बम में फ़ोटो जोड़ने से रोकें

अगर "सहयोग करें" को चालू किया जाता है, तो वे सभी लोग आपके शेयर किए गए एल्बम में फ़ोटो जोड़ पाएंगे जिनके पास उसका लिंक है. 

लोगों को फ़ोटो जोड़ने से रोकने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद एल्बम पर टैप करें.
    • अपनी पसंद के एल्बम ढूंढने के लिए, उनके हिसाब से “सभी”, “मेरे साथ शेयर किए गए”, और “मेरे एल्बम” में से कोई विकल्प चुनें.
  3. कोई एल्बम खोलें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  5. मिलकर काम करें सुविधा को बंद करें.

नोट:

  • आप अलग–अलग लोगों को आइटम जोड़ने से रोक नहीं सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को आइटम जोड़ने से रोक सकते हैं.
  • अगर आप दूसरे लोगों की जोड़ी गई फ़ोटो हटाते नहीं हैं, तो आप अभी भी उन्हें देख पाएंगे.

एल्बम छोड़ें

जब आप कोई एल्बम छोड़ते हैं, तो आपकी फ़ोटो और टिप्पणियां हटा दी जाएंगी.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद एल्बम पर टैप करें.
    • अपनी पसंद के एल्बम ढूंढने के लिए, उनके हिसाब से “सभी”, “मेरे साथ शेयर किए गए”, और “मेरे एल्बम” में से कोई विकल्प चुनें.
  3. कोई एल्बम खोलें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प इसके बाद एल्बम छोड़ें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर आपके पास एल्बम का मालिकाना हक है, तो आपको एल्बम को छोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा. अगर अब आपको एल्बम को ऐक्सेस नहीं करना है, तो आपके पास एल्बम को सभी के लिए हटाने का विकल्प है.

अपनी पसंद और टिप्पणियां प्रबंधित करें

लोगों को किसी आइटम पर टिप्पणियां करने या उसे पसंद करने से रोकना

अगर आपने टिप्पणी करने की सुविधा बंद कर दी, तो लोग आपकी फ़ोटो पसंद नहीं कर पाएंगे. अगर लोगों ने पहले से आपकी फ़ोटो पसंद की हुई हैं या उन पर टिप्पणियां की हैं, तो वे तब तक दिखती रहेंगी, जब तक आप उन्हें मिटा न दें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद एल्बम पर टैप करें.
    • अपनी पसंद के एल्बम ढूंढने के लिए, उनके हिसाब से “सभी”, “मेरे साथ शेयर किए गए”, और “मेरे एल्बम” में से कोई विकल्प चुनें.
  3. आपने जो एल्बम बनाए हैं उनमें से किसी एक को खोलें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  5. टिप्पणियां और पसंद करने की सुविधा बंद करें.

सभी टिप्पणियां देखें

अपनी सभी टिप्पणियां और पसंद देखने या मिटाने के लिए, गतिविधि लॉग पर जाएं.

मिलते-जुलते संसाधन

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू