अपनी फ़ोटो और वीडियो के बैकअप की क्वालिटी चुनना

फ़ोटो और वीडियो के बैकअप की क्वालिटी को आपकी पसंद के हिसाब से बदला जा सकता है या स्टोरेज में जगह खाली की जा सकती है. हर Google खाते के साथ 15 जीबी स्टोरेज मिलता है. साथ ही, ज़्यादा स्टोरेज खरीदने या स्टोरेज खाली करने का भी विकल्प मिलता है.

अहम जानकारी:

बैकअप लेने के विकल्पों के बारे में जानें

ओरिजनल क्वालिटी

फ़ोटो और वीडियो को उनके ओरिजनल रिज़ॉल्यूशन में ही सेव किया जाता है. साथ ही, इनकी क्वालिटी में भी कोई बदलाव नहीं किया जाता है.

  • ओरिजनल क्वालिटी में बैक अप ली गई सभी फ़ोटो और वीडियो को Google खाते के स्टोरेज में गिना जाता है.
  • इसका सुझाव, 16 एमपी से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन की फ़ोटो और 1080p से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन के वीडियो के लिए दिया जाता है.
  • इसका इस्तेमाल बड़े बैनर को प्रिंट करने के लिए करें.
स्टोरेज सेवर

अहम जानकारी: आपने 1 जून, 2021 से पहले, जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप अच्छी क्वालिटी (जिसे अब स्टोरेज सेवर के नाम से जाना जाता है) में लिया था उनके बैक अप के लिए, Google खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं किया जाता. किसी फ़ोटो के बैकअप की क्वालिटी जांचने का तरीका जानें.

फ़ोटो और वीडियो, थोड़े-से कम रिज़ॉल्यूशन में सेव किए जाते हैं.

  • आपने जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप स्टोरेज सेवर में लिया है उनके बैक अप के लिए, Google खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है.
  • स्टोरेज बचाने के लिए, फ़ोटो को कंप्रेस किया जाता है. अगर कोई फ़ोटो 16 एमपी से बड़ी है, तो उसका साइज़ बदलकर 16 एमपी कर दिया जाएगा.
    • अच्छी क्वालिटी वाली 16 एमपी की फ़ोटो, 24 इंच x 16 इंच तक के साइज़ में प्रिंट की जा सकती हैं.
  • जिन फ़ोटो को स्टोरेज सेवर क्वालिटी में अपलोड किया जाता है उन्हें किसी दूसरे इमेज फ़ॉर्मैट में कंप्रेस किया जा सकता है, जैसे कि .jpg.
  • जिन वीडियो का रिज़ॉल्यूशन 1080 पिक्सल से ज़्यादा है उनका साइज़ बदलकर, हाई-डेफ़िनिशन 1080 पिक्सल कर दिया जाएगा. 1080 पिक्सल या उससे कम रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो, ओरिजनल जैसा दिखेगा. ऐसा हो सकता है कि कुछ जानकारी न दिखे, जैसे कि सबटाइटल.
  • कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि कुछ फ़ोटो और वीडियो कंप्रेस न किए जा सकें और उन्हें ओरिजनल साइज़ में ही सेव किया जाए. कुछ मल्टी-पिक्चर फ़ॉर्मैट (mpf) वाली .jpg फ़ोटो को कंप्रेस नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, Android डिवाइस से पोर्ट्रेट मोड में क्लिक की जाने वाली फ़ोटो.
एक्सप्रेस क्वालिटी

अहम जानकारी: आपने 1 जून, 2021 से पहले, जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया है उन्हें आपके Google खाते के स्टोरेज में नहीं गिना जाएगा.

अगर आपको बैकअप सेटिंग में यह विकल्प नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि यह आपके देश या इलाके में उपलब्ध नहीं है.
  • एक्सप्रेस क्वालिटी में बैक अप ली गई सभी फ़ोटो और वीडियो के बैक अप के लिए, Google खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है.
  • फ़ोटो को कंप्रेस किया जा सकता है, ताकि कम मोबाइल डेटा का इस्तेमाल हो. अगर कोई फ़ोटो 3 एमपी से बड़ी है, तो उसका साइज़ बदलकर 3 एमपी कर दिया जाएगा.
  • अच्छी क्वालिटी वाली 3 एमपी की फ़ोटो को 6 इंच x 8 इंच तक के साइज़ में प्रिंट कराया जा सकता है.
  • जिन वीडियो का रिज़ॉल्यूशन 480 पिक्सल से ज़्यादा है उनका साइज़ बदलकर स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन यानी कि 480 पिक्सल कर दिया जाएगा. 480 पिक्सल या उससे कम रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो, ओरिजनल क्वालिटी जैसा दिखेगा. हो सकता है कि सबटाइटल जैसी कुछ जानकारी न दिखे.
  • कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि कुछ फ़ोटो और वीडियो कंप्रेस न किए जा सकें और उन्हें ओरिजनल साइज़ में ही सेव किया जाए. कुछ मल्टी-पिक्चर फ़ॉर्मैट (mpf) वाली .jpg फ़ोटो को कंप्रेस नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, Android डिवाइस से पोर्ट्रेट मोड में क्लिक की जाने वाली फ़ोटो.

बैकअप की क्वालिटी बदलना

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Google Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लेंइसके बाद बैकअप की क्वालिटी को चुनें.
  5. बैकअप की क्वालिटी चुनें.

सलाह: बैकअप की क्वालिटी और साइज़ देखने के लिए, किसी फ़ोटो या वीडियो पर जाएं और ऊपर की ओर स्वाइप करें. आपको "ब्यौरा" में बैकअप के बारे में जानकारी दिखेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2062494730105607552
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false