अहम जानकारी:
- हर Google खाते के साथ 15 जीबी मेमोरी मुफ़्त में मिलती है.
- आप हर दिन 15 जीबी तक बैक अप ले सकते हैं.
अगर आपको ज़्यादा स्टोरेज चाहिए, तो आप Google One का प्लान (अगर आपके देश/इलाके में उपलब्ध है,) तो खरीद सकते हैं. स्टोरेज खरीदने के बारे में ज़्यादा जानें.
बैक अप के विकल्पों के बारे में जानें
स्टोरेज सेवर (जिसे पहले अच्छी क्वालिटी के नाम से जाना जाता था)फ़ोटो और वीडियो थोड़े कम रिज़ॉल्यूशन में सेव किए जाते हैं.
हमने अच्छी क्वालिटी का नाम बदलकर स्टोरेज सेवर (मेमोरी बचाने वाला) कर दिया है. हमने सिर्फ़ नाम अपडेट किया है. आपकी फ़ोटो और वीडियो इसी क्वालिटी में सेव होते रहेंगे.
- जिन फ़ोटो या वीडियो का स्टोरेज सेवर (मेमोरी बचाने वाला) क्वालिटी में बैक अप लिया जाता है उन्हें आपके Google खाते की मेमोरी में गिना जाता है.
- जगह बचाने के लिए फ़ोटो को कंप्रेस किया जाता है. अगर कोई फ़ोटो 16 एमपी से बड़ी है, तो उसका आकार बदलकर 16 एमपी कर दिया जाएगा.
- आप 16 एमपी फ़ोटो का अच्छी क्वालिटी में प्रिंट करा सकते हैं. इन फ़ोटो का साइज़, ज़्यादा से ज़्यादा 24 इंच x 16 इंच हो सकता है.
- ऐसे वीडियो जिनका रिज़ॉल्यूशन 1080p से ज़्यादा है उनका आकार बदलकर, हाई–डेफ़िनिशन 1080p कर दिया जाएगा. 1080 पिक्सल या कम आकार वाला वीडियो, ओरिजनल जैसा दिखेगा. हो सकता है कि सबटाइटल जैसी कुछ जानकारी न दिखे.
- कुछ मामलों में, हो सकता है कि कुछ फ़ोटो और वीडियो कंप्रेस न किए जा सकें और उन्हें ओरिजनल साइज़ में ही सेव किया जाए.
फ़ोटो और वीडियो को उनके ओरिजनल रिज़ॉल्यूशन में ही सेव किया जाता है. साथ ही, इनकी क्वालिटी में भी कोई बदलाव नहीं किया जाता है.
- ओरिजनल क्वालिटी में बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को आपके Google खाते की मेमोरी में गिना जाता है.
- इसका सुझाव, 16 एमपी से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन की फ़ोटो और 1080p से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन के वीडियो के लिए दिया जाता है.
- बड़े बैनर प्रिंट करने के लिए, इसका सुझाव दिया जाता है.
ज़्यादा तेज़ी से बैक अप लेने के लिए, वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- एक्सप्रेस क्वालिटी में बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को आपके Google खाते के स्टोरेज में गिना जाता है.
- कम मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोटो को कंप्रेस किया जा सकता है. अगर कोई फ़ोटो 3 मेगापिक्सल से बड़ी है, तो उसका साइज़ बदलकर 3 मेगापिक्सल कर दिया जाएगा.
- अच्छी क्वालिटी वाली 3 मेगापिक्सल की फ़ोटो को 6x8 इंच तक के साइज़ में प्रिंट कराया जा सकता है.
- जिन वीडियो का रिज़ॉल्यूशन 480 पिक्सल से ज़्यादा है उनका साइज़ बदलकर स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन यानी कि 480 पिक्सल कर दिया जाएगा. 480 पिक्सल या उससे कम रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो, ओरिजनल क्वालिटी जैसा दिखेगा. हो सकता है कि सबटाइटल जैसी कुछ जानकारी न दिखे.
- कुछ फ़ोटो और वीडियो को कंप्रेस किए बिना उनके ओरिजनल साइज़ में ही सेव किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा कम ही होता है.
अपनी फ़ोटो और वीडियो का साइज़ घटाना
अगर आपके पास ओरिजनल क्वालिटी वाली फ़ोटो हैं और आपको अपने खाते का स्टोरेज खाली करना है, तो पहले से बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को स्टोरेज सेवर क्वालिटी में बदलें. इसे पहले अच्छी क्वालिटी के नाम से जाना जाता था. अगर आपके पास Google Photos के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज है, तो यह सेटिंग नहीं दिखेगी.
अहम जानकारी:
- हर दिन, खाते का स्टोरेज सिर्फ़ एक बार खाली किया जा सकता है. खाते का स्टोरेज खाली करने पर, आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले आइटम की क्वालिटी नहीं बदलेगी.
- कुछ मामलों में, हो सकता है कि कुछ फ़ोटो और वीडियो कंप्रेस न किए जा सकें और उन्हें ओरिजनल साइज़ में ही सेव किया जाए.
- कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर, सेटिंग
स्टोरेज मैनेज करें पर क्लिक करें.
- "स्टोरेज खाली करें" में जाकर, मौजूदा फ़ोटो और वीडियो को स्टोरेज सेवर क्वालिटी में बदलें पर क्लिक करें.
अपलोड का साइज़ बदलना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/settings खोलें.
- अपलोड का साइज़ चुनें.
बैक अप लेने के लिए डेटा के इस्तेमाल की सीमा तय करना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/settings खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
- Photos सेटिंग
अपने-आप बैक अप और सिंक चुनें.
- फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के लिए, मोबाइल डेटा को बंद करें.
- "रोज़ के लिए बैक अप की सीमा" में जाकर, चुनें कि फ़ोटो और वीडियो का अपने-आप बैक अप लेते समय, Google Photos कितना डेटा इस्तेमाल कर सकता है.
उन फ़ोटो और वीडियो को स्टोरेज सेवर क्वालिटी में नहीं बदला जा सकेगा जिनका बैक अप लेने के लिए, इनमें से किसी का इस्तेमाल किया गया हो:
- आपका Pixel डिवाइस (पहली जनरेशन)
- ओरिजनल क्वालिटी ऑफ़र अवधि के दौरान, आपका Pixel 2 या 3 डिवाइस
Google Photos पर जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप लिया गया है उन्हें स्टोरेज सेवर क्वालिटी में अपडेट कर दिया जाएगा.