फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना

बैकअप लेने की सुविधा चालू करने पर, फ़ोटो और वीडियो अपने-आप आपके Google खाते में सेव हो जाते हैं. सेव की गई फ़ोटो और वीडियो को ऐसे किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है जिस पर आपने अपने खाते से साइन इन किया हुआ है. इन आइटम को जब तक किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता, तब तक इनका ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है. एक बार में सिर्फ़ एक ही Google खाते में फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जा सकता है. बैकअप लेने में होने वाली समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

शुरू करने से पहले

फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी

अहम जानकारी: आपके Google खाते का स्टोरेज, Google Photos, Google Drive, और Gmail जैसे कई प्रॉडक्ट के साथ शेयर किया जाता है. अगर आपने पूरा स्टोरेज इस्तेमाल कर लिया है, तो ज़्यादा स्टोरेज खरीदें या अपने खाते का स्टोरेज खाली करें.

  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है.
  • इन साइज़ की फ़ाइल का बैक अप लिया जा सकता है:
    • फ़ोटो जिनका साइज़ 200 एमबी या 200 एमपी तक हो.
    • वीडियो जिनका साइज़ 10 जीबी तक हो.
    • आइटम जिनका साइज़ 256 x 256 से ज़्यादा हो.
  • इस तरह की फ़ाइलों का बैक अप लिया जा सकता है:
    • फ़ोटो: .jpg, .heic, .png, .webp, .gif, .avif, और ज़्यादातर RAW फ़ाइलें.
    • वीडियो: .mpg, .mod, .mmv, .tod, .wmv, .asf, .avi, .divx, .mov, .m4v, .3gp, .3g2, .mp4, .m2t, .m2ts, .mts, और .mkv फ़ाइलें.
  • इन फ़ाइल फ़ॉर्मैट का बैक अप लिया जा सकता है:
    • 10-बिट एचडीआर वीडियो.
    • टॉपशॉट (सिर्फ़ Pixel फ़ोन).
    • स्लो मोशन.
    • 3D वीडियो.
    • मोशन फ़ोटो.
    • अपने iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपलोड की जाने वाली लाइव फ़ोटो.

अगर किसी ऐसी फ़ाइल का बैक अप लिया जाता है जिसका टाइप ऊपर दी गई सूची में मौजूद नहीं है, तो हो सकता है कि वह Google Photos के साथ काम न करे.

इस तरह की RAW फ़ाइलों का बैक अप लिया जा सकता है
Canon
EOS-1D X Mark III, EOS-1D X Mark II, EOS-1D X, EOS-1Ds Mark III, EOS-1Ds Mark II, EOS-1D Mark IV, EOS-1D Mark III, EOS-1D Mark II, EOS-1D C, EOS-1D Mark II N, EOS 5D Mark IV, EOS 5D Mark III, EOS 5D Mark II, EOS 5D, EOS 5Ds, EOS 5Ds R, EOS R5, EOS 6D Mark II, EOS 6D, EOS R6, EOS R, EOS Ra, EOS RP, EOS 7D Mark II, EOS 7D, EOS 90D, EOS 80D, EOS 70D, EOS 60D, EOS 60Da, EOS 50D, EOS 40D, EOS 30D, EOS 20D, EOS 20Da, EOS 9000D (EOS 77D), EOS 8000D (EOS REBEL T6S/EOS 760D), EOS Kiss X10i (EOS REBEL T8i/EOS 850D), EOS Kiss X9i (EOS REBEL T7i/EOS 800D), EOS Kiss X8i (EOS REBEL T6i/EOS 750D), EOS Kiss X7i (EOS REBEL T5i/EOS 700D), EOS Kiss X6i (EOS REBEL T4i/EOS 650D), EOS Kiss X10 (EOS REBEL SL3/EOS 250D/EOS 200D II), EOS Kiss X9 (EOS REBEL SL2/EOS 200D), EOS Kiss X7 (EOS REBEL SL1/EOS 100D), EOS Kiss X5 (EOS REBEL T3i/EOS 600D), EOS Kiss X4 (EOS REBEL T2i/EOS 550D), EOS Kiss X3 (EOS REBEL T1i/EOS 500D), EOS Kiss X2 (EOS DIGITAL REBEL XSi/EOS 450D), EOS Kiss X90 (EOS REBEL T7/EOS 2000D/EOS 1500D), EOS Kiss X80 (EOS REBEL T6/EOS 1300D), EOS Kiss X70 (EOS REBEL T5/EOS 1200D), EOS Kiss X50 (EOS REBEL T3/EOS 1100D), EOS Kiss F (EOS DIGITAL REBEL XS/EOS 1000D), EOS Kiss Digital X (EOS DIGITAL REBEL XTi/EOS 400D DIGITAL), EOS Kiss Digital N (EOS DIGITAL REBEL XT/EOS 350D DIGITAL), EOS Kiss M (EOS M50), EOS M6 Mark II, EOS M6, EOS M5, EOS M3, EOS M2, EOS M, EOS M10, EOS M200, EOS M100, PowerShot G9 X Mark II, PowerShot G9 X, PowerShot G7 X Mark III, PowerShot G7 X Mark II, PowerShot G7 X, PowerShot G5 X Mark II, PowerShot G5 X, PowerShot G3 X, PowerShot G1 X Mark III, PowerShot G1 X Mark II, PowerShot G1 X, PowerShot G16, PowerShot G15, PowerShot G12, PowerShot G11, PowerShot G10, PowerShot S120, PowerShot S110, PowerShot S100, PowerShot S95, PowerShot S90, PowerShot SX70 HS, PowerShot SX60 HS, PowerShot SX50 HS, PowerShot SX1 IS
Fuji
X100
Nikon
1AW1, 1J1, 1J2, 1J3, 1J4, 1S1, 1S2, 1V1, 1V2, 1V3, D3, D3X, D4, D4S, D40, D40X, D50, D60, D70, D70s, D80, D90, D200, D300, D300s, D600, D610, D700, D750, D800, D800E, D810, D3000, D3100, D3200, D3300, D5000, D5100, D5200, D5300, D5500, D7000, D7100, D7200, Df
Coolpix: A, P7800
Olympus
E-M1, E-M5, E-M10, E-P1, E-P2, E-P3, E-P5, E-PL3, E-PL5, E-PL7, OM-D E-M5 Mark II
Panasonic
CM1, FZ300, G70, GF1, GF3, GF5, GF7, GH3, GH4, GM1, GM5, GX1, GX8, LX5, LX7, LX100
Sony
A7, A7R, A7S, A7 Mark II, A55, A58, A65, A77, A77 Mark II, A99, A700, A3000, A5000, A5100, A6000, QX1, NEX-5, NEX-5N, NEX-5R, NEX-6, NEX-7, NEX-C3, NEX-F3, RX1, RX1R, RX10, RX10 Mark II, RX100, RX100 Mark II, RX100 Mark III, RX100 Mark IV
DNG फ़ाइलें
ज़्यादातर .dng फ़ॉर्मैट

बैकअप लेने की सुविधा चालू या बंद करना

अहम जानकारी: आपके इंटरनेट कनेक्शन, फ़ाइल के साइज़, और दूसरी चीज़ों के हिसाब से यह तय होता है कि बैकअप पूरा होने में कितना समय लग सकता है.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें पर टैप करें.
  5. बैकअप लें को चालू या बंद करें.

बैकअप लें को चालू या बंद करें

सलाह: बैकअप लेने के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.

बैकअप का स्टेटस देखना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. अपलोड करने के लिए बचे हुए आइटम से पता चलता है कि कितना बैकअप हुआ है.
    • आइटम का बैक अप पूरा होने के बाद, आपको "बैकअप पूरा हुआ" स्टेटस दिखेगा.
    • अगर बैकअप लेने की सुविधा बंद है, तो आपको "बैकअप लेने की सुविधा बंद है" स्टेटस दिखेगा.

सलाह: बैकअप लेने में होने वाली समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

फ़ोटो और वीडियो का मैन्युअल तरीके से बैक अप लेना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप लेना है उन्हें दबाकर रखें.
  4. सबसे नीचे, बैक अप लें को चुनें.

सलाह: बैकअप लेने के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी फ़ोटो या वीडियो के बैकअप का स्टेटस देखना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा चुनें.
  4. स्क्रोल करके, “जानकारी” पर जाएं.
  5. अगर फ़ोटो का बैक अप ले लिया गया है, तो बैकअप का स्टेटस और साइज़, बैक अप लिया गया क्लाउड में जोड़ा गया के नीचे दिखेगा.

बैकअप की सेटिंग बदलना

किसी दूसरे खाते में बैक अप लेना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें पर टैप करें.
  5. "खाता और स्टोरेज" में जाकर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  6. वह Google खाता चुनें जिसमें आपको बैक अप लेना है.
डिवाइस फ़ोल्डर का बैक अप लेना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें पर टैप करें.
  5. "सेटिंग" में जाकर, डिवाइस फ़ोल्डर का बैक अप लें पर टैप करें.
  6. वे फ़ोल्डर चुनें जिनका बैक अप लेना है.
हर दिन के लिए बैकअप की सीमा तय करना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें इसके बाद मोबाइल डेटा खर्च को चुनें.
  4. यहां ये काम किए जा सकते हैं:
    • चुनें कि Google Photos, फ़ोटो और वीडियो का अपने-आप बैक अप लेते समय रोज़ाना कितना डेटा इस्तेमाल कर सकता है.
    • मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके वीडियो का बैक अप लें को बंद करें.
    • रोमिंग के दौरान बैक अप लें को बंद करें.
रोमिंग के दौरान बैक अप लेना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें इसके बाद मोबाइल डेटा खर्च पर टैप करें.
  5. रोमिंग के दौरान बैकअप लें को चालू करें.
बिना पाबंदी वाले मोबाइल डेटा प्लान का इस्तेमाल करके बैक अप लेना
मोबाइल सेवा देने वाले कुछ ऑपरेटर, "बिना पाबंदी वाला मोबाइल डेटा प्लान" इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं. इस डेटा के इस्तेमाल के लिए कोई कोटा नहीं होता या कोई तय सीमा नहीं होती. फ़िलहाल, यह विकल्प अमेरिका में Verizon और AT&T जैसे कुछ ऑपरेटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध है. अगर इनमें से किसी एक ऑपरेटर की सेवा ली जाती है, तो आपको "वाई-फ़ाई और बिना पाबंदी वाले मोबाइल डेटा प्लान" पर बैकअप लेने की सुविधा चालू करने का विकल्प दिख सकता है.
अहम जानकारी: बिना पाबंदी वाला मोबाइल डेटा प्लान, 5G इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही मिल सकता है.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Photos की सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. बैकअप लें इसके बाद मोबाइल डेटा खर्च करें इसके बाद अगर वाई-फ़ाई न हो पर टैप करें.
  4. मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब आपके पास बिना पाबंदी वाला मोबाइल डेटा प्लान हो पर टैप करें.
बैकअप लेने में होने वाली समस्याएं हल करना
अहम जानकारी: Photos ऐप्लिकेशन के लिए बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन चालू होने पर, हो सकता है कि बैकअप लेने की सुविधा ठीक से काम न करे. अगर आपको यह समस्या हो रही है, तो बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन बंद कर दें. 
कुछ Android डिवाइसों पर बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन बंद करने के लिए: 
  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, खोजें पर टैप करें.
  3. बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन, बैटरी का इस्तेमाल या बैटरी ऑप्टिमाइज़ करें खोजें.
  4. बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन पर टैप करें.
  5. सभी ऐप्लिकेशन उसके बाद Photos उसके बाद ऑप्टिमाइज़ न करें उसके बाद हो गया पर टैप करें.

दूसरे Android डिवाइस पर बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन बंद करना

  1. होम स्क्रीन पर, Photos ऐप्लिकेशन Photos को दबाकर रखें.
  2. जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  3. "बैटरी खर्च मैनेज करें" में जाकर, कोई पाबंदी नहीं चुनें.

जानें कि फ़ोटो का बैक अप लेने पर क्या होता है

अगर आपने बैकअप लेने की सुविधा चालू की है, तो:

  • आपकी यादें हमेशा सुरक्षित रहेंगी: अगर फ़ोटो लेने के लिए इस्तेमाल किए गए डिवाइस में बैकअप लेने की सुविधा चालू है, तो फ़ोटो आपके Google खाते में अपने-आप सेव हो जाएंगी.

बैकअप, मैन्युअल तरीके से लेने या अपने-आप होने पर ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • अपने-आप सिंक होना: आपने जो फ़ोटो क्लिक की हैं या जिनमें बदलाव किया है उन्हें किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए, आपको उस डिवाइस पर अपने खाते में साइन इन करना होता है. अगर आपने अपने फ़ोन पर किसी फ़ोटो में बदलाव किया है और उसे सेव किया है, तो वह Google Photos पर भी वैसी ही दिखेगी.
  • तेज़ी से और आसानी से होने वाली खोज: चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू करके, ग्रुप में दिख रहे अलग-अलग लोगों के हिसाब से फ़ोटो खोजी जा सकती हैं. जगहों और फ़ोटो में मौजूद चीज़ों के हिसाब से भी फ़ोटो खोजी जा सकती हैं. इसके लिए, टैग करने की ज़रूरत नहीं होती.
  • अपने-आप बने क्रिएशन: अपने-आप बने हाइलाइट वीडियो, कोलाज, ऐनिमेशन, और पैनोरामा वगैरह की मदद से, अपनी फ़ोटो बेहतर बनाई जा सकती हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1484877592279649060
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false