'Google डिस्क' से 'Google फ़ोटो' में फ़ोटो और वीडियो जोड़ना

सभी सेवाओं में अपनी फ़ोटो और वीडियो को व्यवस्थित करने के लिए, आप 'Google डिस्क' से 'Google फ़ोटो' में फ़ोटो जोड़ सकते हैं. 

शुरू करने से पहले

  • फ़ोटो 256 पिक्सल से बड़ी होनी चाहिए.
  • फ़ाइल टाइप .jpg, .heic, .png, .webp, .gif, और ज़्यादातर RAW ही होना चाहिए.
  • अगर आप काम करने की जगह या स्कूल की तरफ़ से दिए गए Google खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 'Google डिस्क' से डाउनलोड करके 'Google फ़ोटो' पर फिर से अपलोड करना होगा.

सलाह: अपनी सभी फ़ोटो और वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जानें.

'Google डिस्क' से 'Google फ़ोटो' में फ़ोटो और वीडियो जोड़ें 

  1. अपने कंप्यूटर पर photos.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, इंपोर्ट करने के लिए इसके बाद Google Drive पर क्लिक करें. 
  3. अपनी फ़ोटो ढूंढें और चुनें.
  4. अपलोड करें पर क्लिक करें.

कोई फ़ोटो बदलने या हटाने पर क्या होता है

'डिस्क' में किया गया कोई भी बदलाव सिर्फ़ 'डिस्क' पर लागू होगा. 'फ़ोटो' में किया गया कोई भी बदलाव सिर्फ़ 'फ़ोटो' पर लागू होगा. 

अपनी जगह जांचें

आपकी फ़ोटो और वीडियो को सेव करने के लिए, आपके Google खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाता है.

  • आपने बैकअप की क्वलिटी के लिए जो विकल्प चुना है उस के आधार पर, Google Drive से Google Photos पर कॉपी किए गए आइटम का बैकअप लिया जाएगा. 
  • अगर किसी आइटम को Google Drive से Google Photos में कॉपी किया जाता है, तो Google Photos में सेव होने वाली नई कॉपी को भी आपके खाते के स्टोरेज में गिना जाएगा. 
  • बैकअप की क्वालिटी बदलने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
405155712820197991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false