सुझाव, शिकायत या राय भेजना या कोई सवाल पूछना

हम हमेशा Google Photos को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. इसलिए, हमें आपकी शिकायत, राय या सुझाव पाकर खुशी होगी. Google Photos ऐप्लिकेशन के बारे में अपनी राय दें, Google Photos के बारे में सवाल पूछें या आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करें.

'Google फ़ोटो' टीम को फ़ीडबैक भेजें

  1. photos.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सहायता और सुझाव पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे, सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर क्लिक करें.
  4. सुझाव, शिकायत या राय डालें. हमें इस तरह की बातें बताई जा सकती हैं:
    • ऐप्लिकेशन के बारे में आपको क्या पसंद या नापसंद है
    • ऐसी सुविधाएं जो भ्रम पैदा करती हैं या काम नहीं करतीं
    • ऐसी नई सुविधाएं, जो आपको पसंद आ सकती हैं या आपके लिए मददगार हो सकती हैं
  5. स्क्रीनशॉट, डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होता है. हम आपकी बात समझ सकें, इसके लिए Google को स्क्रीनशॉट शामिल करने की अनुमति दें.
  6. भेजें पर क्लिक करें.

'Google फ़ोटो' के बारे में सवाल पूछें

हमारे आधिकारिक सहायता फ़ोरम में, Photos का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों के साथ, सवालों पर चर्चा भी की जा सकती है. इन भाषाओं में यह सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है:

अंग्रेज़ी फ़्रेंच जर्मन
इंडोनेशियन इटैलियन जैपनीज़
पॉर्चुगीज़ रशियन स्पैनिश
थाई टर्किश वियतनामीज़

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3389752477871640921
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false