फ़ोटो और वीडियो शेयर करना

आपके पास अपने सभी संपर्कों के साथ फ़ोटो, वीडियो, एल्बम, और हाइलाइट वीडियो शेयर करने की सुविधा होती है, भले ही वे Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल न करते हों.

शुरू करने से पहले

किसी बातचीत में फ़ोटो और वीडियो शेयर करना

आपकी संपर्क सूची में मौजूद जो लोग Google खाता इस्तेमाल करते हैं उनके साथ कोई भी आइटम सीधे शेयर किया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें ईमेल पते या फ़ोन नंबर से खोजकर भी, उनके साथ आइटम शेयर किए जा सकते हैं. अन्य सभी लोगों के साथ, कोई आइटम शेयर करने के लिए, उसका लिंक बनाएं.

अगर आपकी संपर्क सूची में मौजूद किसी व्यक्ति का फ़ोन नंबर, उसके Google खाते से जुड़ा हुआ नहीं है और वह आपके साथ आइटम शेयर करना चाहता है, तो उसकी मदद करें, ताकि वह आपको ढूंढ सके और आपसे कनेक्ट हो सके. अगर आपकी संपर्क सूची में मौजूद किसी व्यक्ति के पास Google खाता नहीं है और आपको उसके साथ कोई आइटम शेयर करना है, तो उसे आइटम का लिंक भेजें. किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी आइटम शेयर किए जा सकते हैं.

किसी बातचीत में शामिल अन्य लोगों के साथ आइटम शेयर करने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो, एल्बम या वीडियो को चुनें.
  4. शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  5. "Google Photos में भेजें" सेक्शन में, उन लोगों को चुनें जिनके साथ आपको फ़ोटो या वीडियो शेयर करना है. 
    • किसी व्यक्ति के साथ शेयर करने के लिए, उसके नाम पर टैप करें.
    • किसी व्यक्ति को ढूंढने के लिए, खोजें पर टैप करें. उसका नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पता डालें.
    • एक से ज़्यादा लोगों के साथ भी आइटम शेयर किए जा सकते हैं. इसके लिए, उन सभी लोगों के नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पते चुनें.
    • (ज़रूरी नहीं) शेयर किए जाने वाले मीडिया के साथ कोई मैसेज जोड़ें.
    • Google आपके इंटरैक्शन के आधार पर सुझाव देता है. सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. शेयर करने के लिए, भेजें पर टैप करें. ऐसा करने पर, बातचीत की एक नई थ्रेड शुरू हो जाएगी. इसमें आपको और बातचीत में शामिल अन्य लोगों को बाद में भी फ़ोटो और वीडियो जोड़ने का विकल्प मिलता है. साथ ही, शेयर किए गए आइटम को पसंद किया जा सकता है और उस पर टिप्पणी भी की जा सकती है.  

अहम जानकारी: 

  • बातचीत में 20,000 फ़ोटो शेयर की जा सकती हैं. 
  • अगर आइटम शेयर करते समय सुझाए गए किसी संपर्क को छिपाना है, तो उसकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को दबाकर रखें और सुझाव छिपाएं पर टैप करें. बाद में, उस संपर्क को खोजकर उसके साथ कोई आइटम शेयर करने के लिए, खोजें पर टैप करें. इसके बाद, उस व्यक्ति का नाम डालें और छिपाए गए सुझाव दिखाएं पर टैप करें.

आपके पास, किसी व्यक्ति के साथ अपनी पूरी लाइब्रेरी अपने-आप शेयर हो जाने की सुविधा चुनने का विकल्प भी होता है.

शेयर किया जाने वाला एल्बम बनाना
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. नीचे Photos पर टैप करें.
  4. एल्बम के लिए फ़ोटो या वीडियो चुनें. 
  5. सबसे ऊपर, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें. 
  6. शेयर किया जाने वाला एल्बम पर टैप करें. 
  7. एल्बम का शीर्षक डालें. 
  8. जब एल्बम पूरा हो जाए, तो शेयर करें पर टैप करें. 
  9. उस व्यक्ति का नाम चुनें जिसके साथ आपका एल्बम शेयर करना है.

अहम जानकारी:

लिंक भेजना या किसी अन्य ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करना
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो, एल्बम या वीडियो को चुनें.
  4. शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  5. "ऐप्लिकेशन से शेयर करें" में, शेयर करने के लिए कोई दूसरा ऐप्लिकेशन चुनें. ज़्यादा ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें. 
  6. लिंक बनाने और शेयर करने के लिए, लिंक बनाएं पर टैप करें.

जिस व्यक्ति के पास शेयर किया गया लिंक है वह एल्बम देख पाएगा. शेयर करने के विकल्पों को बदलने का तरीका जानें.

अपने एल्बम और बातचीत को मैनेज करना, उन्हें छोड़ना या उनकी समीक्षा करना

शेयर किए गए एल्बम और बातचीत को ढूंढना
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, शेयर करना  पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: कुछ उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर, शेयर करना विकल्प सबसे नीचे दिख सकता है.
  3. आपको, शेयर किए गए एल्बम और शेयर करने से जुड़ी गतिविधियों, जैसे कि टिप्पणियां और हाल ही में जोड़ी गई फ़ोटो को ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है. शेयर की गई नई गतिविधि बोल्ड में दिखेगी.
एल्बम की समीक्षा करना
  1. वह एल्बम खोलें जिसे आपने शेयर किया है.

  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.

एल्बम छोड़ना

शेयर किए गए किसी एल्बम को छोड़ने पर, आपने जो फ़ोटो, वीडियो, और टिप्पणियां जोड़ी हैं वे सभी हटा दी जाएंगी. साथ ही, आपने इसमें मौजूद जिन आइटम को पसंद किया है उनसे पसंद का निशान भी हटा दिया जाएगा.

किसी एल्बम को छोड़ने के लिए:

  1. एल्बम पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद एल्बम छोड़ें पर क्लिक करें.
किसी बातचीत को छोड़ना

शेयर की गई किसी बातचीत को छोड़ने पर, आपने जो फ़ोटो, वीडियो, और टिप्पणियां जोड़ी हैं वे सभी हटा दी जाएंगी. साथ ही, आपने इसमें मौजूद जिन आइटम को पसंद किया है उनसे पसंद का निशान भी हटा दिया जाएगा.

किसी बातचीत को छोड़ने के लिए:

  1. बातचीत पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  3. नाम के बगल में मौजूद, 'छोड़ें' पर टैप करें.

Remove people or items from albums & conversations

किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाना

किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाना

किसी व्यक्ति को हटाने के लिए, आपको एल्बम का मालिक होना ज़रूरी है.

  1. जिस एल्बम से व्यक्ति को हटाना है उसे खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  3. आप जिस व्यक्ति को हटाना चाहते हैं, उसे ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को हटाएं पर क्लिक करें.
फ़ोटो और वीडियो हटाना

आपके पास उन फ़ोटो और वीडियो को हटाने का विकल्प होता है जिन्हें आपने बातचीत और शेयर किए गए एल्बम में जोड़ा है.

फ़ोटो और वीडियो हटाने के लिए:

  1. शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत की थ्रेड में, फ़ोटो या वीडियो पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
टिप्पणियां और पसंद का निशान हटाना

टिप्पणियां और पसंद का निशान हटाने के लिए:

  1. शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत की थ्रेड में, टिप्पणी या पसंद पर क्लिक करें. 
  2. मिटाएं पर क्लिक करें.

Learn about what happens when you share photos & videos

जब आप शेयर करते हैं तो क्या होता है
  • Google Photos में किसी संपर्क को आइटम भेजने पर:
    • आपने जिन संपर्कों के साथ आइटम शेयर किया है उन्हें ऐप्लिकेशन में इसकी सूचना मिलती है. साथ ही, उन्हें ऐप्लिकेशन से एक पुश नोटिफ़िकेशन भी मिलता है. शेयर किए गए आइटम उनके 'शेयर करना' पेज पर दिखते हैं.
    • जब उनके साथ कोई नया एल्बम या बातचीत शेयर की जाती है, तब उन्हें ईमेल से भी इसकी सूचना दी जाती है.
    • शेयर किए गए एल्बम या बातचीत के साथ उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिखता है. हालांकि, यह फ़ोटो या अक्षर तब तक धुंधला दिखता है, जब तक वे लोग उस एल्बम या बातचीत को देख नहीं लेते.
    • जब वे एल्बम या बातचीत देखते हैं, तो उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर उनकी देखी हुई सबसे नई फ़ोटो, टिप्पणियों या पसंद के आगे गतिविधि व्यू में दिखेगा.
    • अगर वे किसी शेयर किए गए एल्बम में शामिल होते हैं या किसी शेयर किए गए एल्बम या बातचीत में फ़ोटो पसंद करते हैं, टिप्पणी करते हैं या उन्हें जोड़ते हैं, तो उनकी प्रोफ़ाइल इमेज उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर में बदल जाती है
  • एल्बम या बातचीत में फ़ोटो या वीडियो जोड़ने पर, आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर आपकी जोड़ी हुई सबसे नई फ़ोटो के आगे दिखेगा.
  • अगर आपने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसका पूरा या कुछ हिस्सा स्लो मोशन में बनाया गया है, तो अन्य लोगों को अपने प्लेयर में उस वीडियो के किसी भी हिस्से को स्लो मोशन में देखने की सुविधा मिल सकती है.
  • अगर आपने लिंक की मदद से पहले कोई फ़ोटो शेयर की थी और बाद में उसमें बदलाव किया है, तो हो सकता है कि ओरिजनल लिंक पर जाकर फ़ोटो को देखने पर लोगों को कुछ समय के लिए उसका बिना बदलाव वाला वर्शन दिखे.
जब कोई व्यक्ति आपके साथ शेयर करता है तो क्या होता है
अगर आपके संपर्क अपना मीडिया शेयर नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी मदद करें, ताकि वे आपको ढूंढकर आपसे जुड़ सकें.
  • जब कोई व्यक्ति आपके साथ कोई एल्बम या बातचीत शेयर करता है, तो आपको एक ईमेल मिलेगा. 
  • अगर आपके डिवाइस पर पहले से Google Photos का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको इस ऐप्लिकेशन में भी इसकी सूचना मिलेगी. साथ ही, एक पुश नोटिफ़िकेशन मिलेगा. शेयर किया गया आइटम आपके 'शेयर करना' पेज पर दिखेगा.
  • एल्बम या बातचीत देखने पर, एल्बम में आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर चमकने लगेगा और  आपकी देखी हुई सबसे नई फ़ोटो, टिप्पणियों या पसंद के आगे दिखेगा. 
  • शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत में शामिल होने, उसमें मौजूद किसी आइटम को पसंद करने, उस पर टिप्पणी करने या फ़ोटो जोड़ने पर, उस कार्रवाई के आगे आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिखेगा. 
  • अगर कोई व्यक्ति आपके साथ किसी फ़ोटो का लिंक शेयर करने के बाद उस फ़ोटो में बदलाव करता है, तो हो सकता है कि ओरिजनल लिंक पर जाकर देखने पर आपको फ़ोटो का नया वर्शन तुरंत न दिखे. इसकी वजह यह है कि नया वर्शन अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है.
  • अगर आपको लगता है कि कोई आपको स्पैम भेज रहा है या गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी अन्य नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है या उसकी शिकायत की जा सकती है. गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो और वीडियो सेव करना

आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो या वीडियो को सेव करने पर, उसकी एक कॉपी आपकी लाइब्रेरी में सेव हो जाती है. ओरिजनल फ़ोटो में किए जाने वाले बदलाव, सेव की गई कॉपी पर लागू नहीं होते. सेव की गई फ़ोटो और वीडियो आपके कोटे में गिने जाते हैं. हालांकि, पार्टनर के साथ शेयर की गई कुछ फ़ोटो और वीडियो पर यह लागू नहीं होता. 'पार्टनर के साथ शेयर करें' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ोटो या वीडियो को डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन में ढूंढने के लिए, उन्हें डाउनलोड किया जाना ज़रूरी है. फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जानें.

किसी बातचीत में आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो और वीडियो सेव करने के लिए:

  1. बातचीत में, स्क्रोल करके उस फ़ोटो या वीडियो पर जाएं जिसे सेव करना है. 
  2. फ़ोटो या वीडियो के नीचे, सेव करें पर टैप करें. 

शेयर किए गए किसी एल्बम में ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपनी लाइब्रेरी में कोई फ़ोटो या वीडियो सेव करना: उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें जिसे आपको सेव करना है. सबसे ऊपर सेव करें पर टैप करें.
  • सभी फ़ोटो और वीडियो को अपनी लाइब्रेरी में मौजूद किसी एल्बम में सेव करना: उपयोगकर्ता आइकॉन के नीचे, सेव करें पर टैप करें.
  • एल्बम को अपने लाइब्रेरी टैब में सेव करना: सबसे ऊपर, ज़्यादा  इसके बाद  लाइब्रेरी में दिखाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी: किसी शेयर किए गए एल्बम को अपने एल्बम टैब में सेव करने पर, एल्बम टैब में उसकी एक कॉपी सेव हो जाती है. इससे एल्बम का कॉन्टेंट आपकी लाइब्रेरी में सेव नहीं होता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5897416156436069910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false