फ़ोटो और वीडियो मिटाना या वापस लाना

अगर आपने बैक अप और सिंक की सुविधा चालू की है, तो मिटाए गए वीडियो और फ़ोटो, 60 दिनों तक ट्रैश में रहेंगे. इसके बाद, उन्हें हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा. बैक अप और सिंक की सुविधा को चालू करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अपनी सभी फ़ोटो किसी दूसरे खाते में ले जाने के लिए, उस खाते के साथ अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी शेयर करें.

फ़ोटो और वीडियो मिटाने से पहले

जानें कि फ़ोटो और वीडियो कहां से हटाए जाते हैं और कहां से नहीं

Google Photos से मिटाए गए आइटम यहां से भी हटा दिए जाते हैं:

मिटाए गए आइटम, यहां से अपने-आप नहीं हटते:

  • Blogger
  • YouTube
  • Gmail
  • लोकल स्टोरेज. इसमें, iOS और Android 11 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों में डाउनलोड की गई फ़ाइलें सेव रहती हैं

शुरू करने से पहले

Google फ़ोटो ऐप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

फ़ोटो और वीडियो मिटाना

अहम जानकारी: अगर मोबाइल डिवाइस से, Google Photos पर फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जाता है, तो इन्हें Google Photos ऐप्लिकेशन से मिटाने पर, ये डिवाइस से भी मिट जाते हैं. बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को अपने डिवाइस से हटाए बिना, Google Photos से हटाने का तरीका जानें.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करके रखें जिसे ट्रैश में ले जाना है. एक से ज़्यादा आइटम चुने जा सकते हैं.
  4. सबसे ऊपर, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.

जानें कि मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो का क्या होता है

  • अगर Google Photos में बैक अप ली गई फ़ोटो या वीडियो मिटाए जाते हैं, तो वे 60 दिनों तक ट्रैश फ़ोल्डर में सेव रहते हैं.
  • अगर Android 11 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस से, किसी ऐसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाया जाता है जिसका बैक अप नहीं लिया गया है, तो वह ट्रैश फ़ोल्डर में 30 दिनों तक रहेगा.
  • अगर Google Photos में कोई ऐसी फ़ोटो या वीडियो दिखे जिसके बारे में आपको लगता है कि आपने उसे मिटा दिया था, तो हो सकता है कि वह हटाए जा सकने वाले मेमोरी कार्ड में सेव हो. उसे मिटाने के लिए, अपने डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन में जाएं.

ट्रैश खाली करना

अगर किसी फ़ोटो या वीडियो को ट्रैश में ले जाते समय, आपको "हमेशा के लिए मिटाएं" अनुरोध दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका ट्रैश भर गया है. ट्रैश में 1.5 जीबी डेटा ही सेव रह सकता है.

ज़रूरी बात: ट्रैश खाली करने का मतलब है कि आपने उसमें मौजूद फ़ोटो और वीडियो हमेशा के लिए मिटा दिए हैं.

उसे खाली करने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद ट्रैश इसके बाद ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ट्रैश खाली करें इसके बाद हमेशा के लिए मिटाएं पर टैप करें.

अपने डिवाइस से कोई फ़ोटो या वीडियो मिटाना

फ़ोटो और वीडियो को हमेशा के लिए मिटाना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. वे फ़ोटो और वीडियो चुनें जिन्हें Android फ़ोन या टैबलेट से मिटाना हो.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद डिवाइस से मिटाएं पर टैप करें.

अपने डिवाइस में जगह खाली करने का तरीका जानें.

अपने एसडी कार्ड से फ़ोटो या वीडियो मिटाने की अनुमति देने का तरीका

चरण 1: देखना कि क्या आपके पास Android 7.0 और इसके बाद वाला वर्शन है

यह तरीका तब ही काम करेगा, जब आपके पास Android 7.0 और इसके बाद वाला वर्शन हो. डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

चरण 2: कोई फ़ोटो या वीडियो मिटाना

किसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाने के लिए, Google Photos को अपने एसडी कार्ड का ऐक्सेस दिया जा सकता है.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद डिवाइस पर मौजूद फ़ोटो पर टैप करें. 
  4. अपना एसडी कार्ड फ़ोल्डर खोलें.
  5. वह फ़ोटो या वीडियो चुनें जिसे अपने एसडी कार्ड से मिटाना है.
  6. मिटाएं मिटाएं इसके बाद ट्रैश में भेजें पर टैप करें.
  7. अनुमति दें इसके बाद अनुमति दें पर टैप करें.

अपनी अनुमतियां बदलने के लिए, डिवाइस की सेटिंग में जाएं. ऐप्लिकेशन इसके बाद Photos इसके बाद स्टोरेज पर टैप करें.

बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो को अपने डिवाइस से हटाए बिना, Google Photos से हटाना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन में जाकर, अपने-आप बैकअप और सिंक की सुविधा बंद करें.
  2. अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर Chrome ब्राउज़र में, photos.google.com पर जाएं. इसके बाद, बैक अप ली गई जिन फ़ोटो और वीडियो को हटाना है उन्हें चुनें और हटाएं.
    • अपने-आप बैकअप और सिंक की सुविधा फिर से चालू करने पर, डिवाइस पर मौजूद सभी फ़ोटो और वीडियो का बैक अप ले लिया जाएगा और उन्हें Google Photos के साथ फिर से सिंक कर दिया जाएगा.

फ़ोटो और वीडियो वापस लाना

अगर मिटाई गई किसी फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है, तो देखें कि वह ट्रैश में मौजूद है या नहीं.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी इसके बाद ट्रैश मिटाएं पर टैप करें.
  3. जिस फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है उसे दबाकर रखें.
  4. सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो को यहां वापस भेज दिया जाएगा:
    • आपके फ़ोन के गैलरी ऐप्लिकेशन में
    • आपकी Google Photos लाइब्रेरी में
    • ऐसे सभी एल्बम में जिनमें वह था

अगर फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में नहीं है, तो हो सकता है कि उसे हमेशा के लिए मिटा दिया गया हो.

फ़ोटो या वीडियो दिख नहीं रहा?

अगर मिटाई गई कोई फ़ोटो या वीडियो आपके ट्रैश में नहीं है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. ऐसा इन मामलों में होता है:

  • अगर आपने उसे 60 दिन से पहले ट्रैश में डाला हो.
  • अगर आपने उसे ट्रैश में डाला हो और फिर ट्रैश को खाली कर दिया हो.
  • अगर आपने बिना बैक अप लिए, Android 11 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर उसे 30 दिन से पहले ट्रैश में डाला हो.
  • अगर आपने अपने ट्रैश से उसे हमेशा के लिए मिटा दिया हो.
  • अगर आपने उसका बैक अप लिए बिना, अपने डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन से हमेशा के लिए मिटा दिया है.

फ़ोटो और वीडियो को आसानी से ढूंढने और वापस लाने के लिए, अपने-आप बैक अप और सिंक की सुविधा चालू करें.

अहम जानकारी: अगर आपने अपना Google Photos खाता दो साल से इस्तेमाल नहीं किया है या आपने अपने स्टोरेज की सीमा पार कर ली है, तो इसका असर आपके कॉन्टेंट पर पड़ सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
105394