सूचना

आने वाले महीनों में, आपको Google Photos में बिना किसी शुल्क के कई सुविधाएं मिलेंगी. इनकी शुरुआत 15 मई, 2024 से हो जाएगी. आपको कौनसी सुविधाएं कब मिलने वाली हैं, इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है. आगे होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Photos सहायता समुदाय पर जाएं.

अपनी फ़ोटो में बदलाव करना

अपने मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर फ़ोटो में फ़िल्टर जोड़ने, फ़ोटो काटने के साथ ही कई और काम करें. अपने मोबाइल डिवाइस पर फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. कुछ सुविधाएं मोबाइल वेब पर उपलब्ध नहीं हैं.

अहम जानकारी: अगर आपने बैकअप लेने की सुविधा चालू की है, तो फ़ोटो में किए गए बदलाव आपके Google Photos खाते में सिंक हो जाएंगे.

ध्यान दें:
  • फ़ोटो में बदलाव करते समय, जिस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है उसका आइकॉन नीला हो जाता है.
  • मूल फ़ोटो और बदली गई फ़ोटो में तुलना करने के लिए, इमेज की झलक पर टैप करके रखें.
  • जिस फ़ोटो में बदलाव किया गया है उसे पहले जैसा करने के लिए, बदलाव करें संपादित करें इसके बाद पहले जैसा करें पर टैप करें. कॉपी के तौर पर सेव की गई फ़ोटो को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.
  • फ़ोटो में किए गए बदलावों को सेव करने के लिए सबसे नीचे, सेव करें पर टैप करें. आपको फ़ोटो सेव करने के लिए, दो विकल्प दिख सकते हैं:
    • सेव करें: फ़ोटो में किए गए बदलाव मूल फ़ोटो पर लागू होते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ बदलावों को सेव करने के लिए, आप इस विकल्प का इस्तेमाल न कर पाएं.
    • कॉपी के तौर पर सेव करें: फ़ोटो में किए गए बदलावों को नई फ़ोटो के तौर पर सेव किया जाता है. मूल फ़ोटो में कोई बदलाव नहीं किया जाता.
  • फ़ोटो में बदलाव करने की कुछ सुविधाएं, 32-बिट वाले डिवाइसों पर काम नहीं करतीं. कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और iOS 15.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
  • कुछ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पहले वे टूल डाउनलोड करने होंगे. किसी टूल को इंस्टॉल करने के लिए, एडिटिंग टूल इसके बाद इंस्टॉल करें पर टैप करें.
    • पक्का करें कि आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह हो और वह वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो. अगर आपको वाई-फ़ाई से कनेक्ट करने में समस्या आ रही है, तो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • एडिटिंग टूल इंस्टॉल करने के बाद, इसका इस्तेमाल करने के लिए फ़ोटो एडिटर को बंद करके फिर से खोलें.
  • अगर आपके डिवाइस में ज़रूरत के मुताबिक स्टोरेज नहीं है, तो:
    • कुछ एडिटिंग टूल डाउनलोड नहीं किए जा सकते. अगर आपको एडिटिंग टूल के लिए अपने डिवाइस में जगह खाली करनी है, तो स्टोरेज खाली करने का तरीका जानें.
    • एडिटिंग टूल हटाए भी जा सकते हैं. किसी टूल को फिर से इस्तेमाल करने के लिए, आपको उसे दोबारा इंस्टॉल करना होगा.
सुझाए गए बदलाव लागू करना

अहम जानकारी: आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और iOS 15.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. फ़िलहाल, फ़ोटो में बदलाव करने की सुविधाएं वेब पर काम नहीं करती हैं.

आपको जिस तरह की फ़ोटो में बदलाव करना है Google Photos उसके हिसाब से बदलाव के विकल्पों का सुझाव दे सकता है.
  1. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. बदलाव करें संपादित करें पर टैप करें.
  3. सुझाए गए किसी बदलाव का इस्तेमाल करने के लिए, उसके नाम पर टैप करें.
    • उदाहरण के लिए, बेहतर बनाएं पर टैप करें.
  4. जिस फ़ोटो में बदलाव किया गया है उसे पहले जैसा करने के लिए, सुझाए गए बदलाव पर फिर से टैप करें.
  5. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर टैप करें.
फ़ोटो को काटना या घुमाना
  1. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. बदलाव करें संपादित करें इसके बाद काटें पर टैप करें.
    • फ़ोटो को अलग-अलग आसपेक्ट रेशियो (जैसे, चौकोर) में काटने के लिए, आसपेक्ट रेशियो पर टैप करें.
    • फ़ोटो को 90 डिग्री घुमाने के लिए, घुमाएं पर टैप करें.
    • फ़ोटो में मामूली बदलाव करके उसे बराबर करने के लिए, घुमाएं के ऊपर बने डायल का इस्तेमाल करें.
    • फ़ोटो अपने-आप बराबर हो जाए, इसके लिए अपने-आप पर टैप करें.
  3. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें: किसी फ़ोटो के अपने-आप बराबर होने की सुविधा उसके मूल ऐंगल पर निर्भर करती है.

टूल इस्तेमाल करना

अहम जानकारी:

  • आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और iOS 15.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. फ़िलहाल, फ़ोटो में बदलाव करने की सुविधाएं वेब पर काम नहीं करती हैं.
  • अनब्लर करने की बेहतर सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपके डिवाइस में कम से कम 6 जीबी रैम होनी चाहिए.
  1. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. बदलाव करें इसके बाद टूल पर टैप करें.
  3. फ़ोटो में बदलाव करने के लिए आपको जिन टूल का इस्तेमाल करना है उन्हें चुनें.
  4. काम पूरा हो जाने पर, हो गया पर टैप करें.
  5. किसी इफ़ेक्ट को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, उस विकल्प से चुने हुए का निशान हटाएं या रद्द करें पर टैप करें.

उपलब्ध टूल

  • अनचाहे ऑब्जेक्ट मिटाने के लिए, मैजिक इरेज़र पर टैप करें.
    • फ़ोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
    • अपनी फ़ोटो में मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट का रंग बदलने के लिए, कैमॉफ़्लाज पर टैप करें.
  • किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट में रोशनी और चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, पोर्ट्रेट लाइट पर टैप करें. इस टूल से, पोर्ट्रेट में किसी खास जगह पर भी रोशनी घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
  • बैकग्राउंड को अपने हिसाब से धुंधला करने के लिए, धुंधला करें पर टैप करें.
    • फ़ोकस किए गए आइटम के अलावा, उसके आस-पास के ऑब्जेक्ट को अपने हिसाब से धुंधला करने के लिए, गहराई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पैलेट में से कोई भी रंग चुनकर, आकाश के रंग और कंट्रास्ट को घटाने या बढ़ाने के लिए, स्काई पर टैप करें.
  • बैकग्राउंड को ब्लैक ऐंड व्हाइट करते हुए, फ़ोरग्राउंड का रंग बनाए रखने के लिए, कलर पॉप पर टैप करें.
  • धुंधली फ़ोटो को बेहतर बनाने के लिए, धुंधलापन कम करें पर टैप करें.
फ़ोटो में बदलाव करना

अहम जानकारी:

  • आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और iOS 15.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. फ़िलहाल, फ़ोटो में बदलाव करने की सुविधाएं वेब पर काम नहीं करती हैं.
  1. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. बदलाव करें संपादित करें इसके बाद अडजस्ट करें पर टैप करें.
  3. आपको फ़ोटो में जिस तरह के इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना है उसे चुनें.
  4. बदलाव करने के लिए डायल को आगे-पीछे करें.
  5. काम पूरा हो जाने पर, हो गया पर टैप करें.
  6. किसी इफ़ेक्ट को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, उस विकल्प से चुने हुए का निशान हटाएं या रद्द करें पर टैप करें.

फ़ोटो में बदलाव करने के अन्य तरीके जानें

  • पूरी फ़ोटो में रोशनी को कम या ज़्यादा करने के लिए, चमक पर टैप करें.
  • टोन को कम या ज़्यादा करने के लिए, कंट्रास्ट पर टैप करें.
  • सबसे ज़्यादा चमकने वाली जगह की चमक घटाने या बढ़ाने के लिए, व्हाइट पॉइंट पर टैप करें.
  • सबसे गहरे रंग वाली जगह पर रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, ब्लैक पॉइंट पर टैप करें.
  • सबसे ज़्यादा चमकने वाली जगह पर मौजूद ऑब्जेक्ट की चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, हाइलाइट पर टैप करें.
  • सबसे गहरे रंग वाली जगह पर मौजूद ऑब्जेक्ट की चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, गहरे हिस्सों को हल्का करें पर टैप करें.
  • रंग के गहरेपन को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंग को गहरा या फीका करें पर टैप करें.
  • कलर टेंपरेचर में बदलाव करने के लिए, वॉर्म्थ पर टैप करें.
  • रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंगत बदलें पर टैप करें.
  • स्किन टोन में बदलाव करने लिए, त्वचा की रंगत पर टैप करें.
  • आकाश या पानी जैसे ब्लू टोन को गहरा या फीका करने के लिए, ब्लू टोन पर टैप करें.
  • किनारों के लोकल कंट्रास्ट (कंट्रास्ट की मदद से किसी आइटम को पॉप आउट करना) को घटाने या बढ़ाने के लिए, पॉप पर टैप करें.
  • किसी ऑब्जेक्ट के किनारों को और गहरा बनाने के लिए, गहरा बनाएं पर टैप करें.
  • नॉइज़ हटाने के लिए, नॉइज़ हटाएं पर टैप करें.
  • किनारों के आस-पास की चमक कम करने के लिए, विनेट पर टैप करें.
  • फ़ोटो की चमक और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए, एचडीआर इफ़ेक्ट पर टैप करें. इससे फ़ोटो ज़्यादा अच्छी दिखेगी.
फ़िल्टर जोड़ना
  1. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  2. बदलाव करें संपादित करें इसके बाद फ़िल्टर पर टैप करें.
  3. कोई फ़िल्टर चुनें.
  4. फ़िल्टर पर फिर से टैप करें.
  5. फ़ोटो पर फ़िल्टर का लेवल बदलने के लिए, डायल से उसके लेवल को घटाएं या बढ़ाएं.
  6. पहले जैसा करने के लिए, कुछ नहीं चुनें.

सिनमैटिक फ़ोटो बनाना

अहम जानकारी: आपके डिवाइस में iOS 15.0 के बाद का वर्शन होना चाहिए.

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसे आपको सिनमैटिक फ़ोटो में बदलना है.
  3. ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  4. बनाएं इसके बाद सिनमैटिक फ़ोटो पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें: दूसरे तरीके से भी सिनमैटिक फ़ोटो बनाई जा सकती हैं:

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, बनाएं बनाएं इसके बाद सिनमैटिक फ़ोटो पर टैप करें.
  3. कोई फ़ोटो चुनें.
  4. सबसे नीचे, सेव करें पर टैप करें.
तारीख और टाइमस्टैंप बदलना

अहम जानकारी: जब फ़ोटो की तारीख और समय बदला जाता है, तो बदली गई तारीख और समय Google Photos में दिखता है. हालांकि, अगर यह फ़ोटो दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ शेयर की जाती है या इसे डाउनलोड किया जाता है, तो हो सकता है कि उसमें आपके कैमरे से सेव की गई तारीख और समय ही दिखे.

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. तारीख और टाइमस्टैंप पर टैप करें.
  5. कोई नई तारीख और समय चुनें.
  6. हो गया पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • सुबह 4 बजे से पहले ली गई फ़ोटो, पिछले दिन की फ़ोटो में जोड़ी जाती हैं.
  • सिर्फ़ बैक अप ली गई फ़ोटो के लिए, Photos ऐप्लिकेशन में तारीख और टाइमस्टैंप बदले जा सकते हैं.
मैजिक एडिटर का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी:
  • Photos इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, iOS पर हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार मैजिक एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • मैजिक एडिटर को हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे ज़्यादा बार इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान में अपग्रेड करना होगा. ऐसा करके, मैजिक एडिटर की मदद से किए गए सभी बदलाव सेव किए जा सकेंगे. Google One के लिए साइन अप करने का तरीका जानें.
  • आपके डिवाइस में 64-बिट वाला चिपसेट, कम से कम 4 जीबी रैम, और iOS 15 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
  • इस सुविधा को अभी आज़माया जा रहा है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि यह हमेशा आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करे.

आपके पास फ़ोटो के हिस्सों को इधर-उधर मूव करने या उन्हें मिटाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट भी लागू किए जा सकते हैं. जैसे, “स्काई” या “गोल्डन आवर”.

मैजिक एडिटर की मदद से फ़ोटो में बदलाव करना

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें वॉल्यूम समायोजित करें इसके बाद मैजिक एडिटर Magic Editor पर टैप करें.

कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट लागू करना

  1. मैजिक एडिटर मोड चालू होने पर, प्रीसेट Edit Fix Auto पर टैप करें.
  2. कोई प्रीसेट चुनें.
  3. प्रीसेट के विकल्पों को स्क्रोल करके देखने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें.
  4. सही के निशान Done पर टैप करें.
  5. अगर आपको फ़ोटो में बदलाव करना जारी रखना है, तो पहले से तीसरे चरण तक की प्रक्रिया को दोहराएं.
  6. बदलाव करने के बाद, कॉपी सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें: प्रीसेट के विकल्प आपकी फ़ोटो के हिसाब से दिखाए जाते हैं. सभी विकल्प एक साथ उपलब्ध नहीं होते.

फ़ोटो के किसी हिस्से को मूव करना, मिटाना या उसका साइज़ बदलना

  1. मैजिक एडिटर मोड चालू होने पर, फ़ोटो का कोई हिस्सा चुनने के लिए उस हिस्से पर टैप करें या उसके चारों ओर सर्कल बनाएं. ब्रश की मदद से भी उस हिस्से को चुना जा सकता है.
    • सही हिस्सा चुनने के लिए, ज़ूम इन करें.
    • चुने गए हिस्से को किसी दूसरी जगह मूव करने के लिए, उसे दबाकर रखें और खींचकर अपनी पसंद की जगह पर छोड़ें.
    • चुने गए हिस्से का साइज़ बदलने के लिए, उसे दबाकर रखें और फिर उसे दो उंगलियों का इस्तेमाल करके पिंच करें.
    • चुने गए हिस्से को मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
  2. बदलाव लागू करने के लिए, सही के निशान Done पर टैप करें.
  3. अगर आपको फ़ोटो में बदलाव करना जारी रखना है, तो पहले और दूसरे चरण को दोहराएं.
  4. बदलाव करने के बाद, कॉपी सेव करें पर टैप करें.

ध्यान दें: मैजिक एडिटर को फ़ोटो के विकल्प जनरेट करने में कुछ समय लग सकता है.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1877672716425936743
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false