सूचना

आने वाले महीनों में, आपको Google Photos में बिना किसी शुल्क के कई सुविधाएं मिलेंगी. इनकी शुरुआत 15 मई, 2024 से हो जाएगी. आपको कौनसी सुविधाएं कब मिलने वाली हैं, इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है. आगे होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Photos सहायता समुदाय पर जाएं.

अपनी फ़ोटो में बदलाव करना

अपने मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर फ़ोटो में फ़िल्टर जोड़ने, फ़ोटो काटने के साथ ही कई और काम करें. अपने मोबाइल डिवाइस पर फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. कुछ सुविधाएं मोबाइल वेब पर उपलब्ध नहीं हैं.

अहम जानकारी: अगर आपने बैकअप लेने की सुविधा चालू की है, तो फ़ोटो में किए गए बदलाव आपके Google Photos खाते में सिंक हो जाएंगे.

ध्यान दें:

  • Google Photos के वेब वर्शन पर, फ़ोटो में बदलाव करने की कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. अगर आपको फ़ोटो में बदलाव करने की कोई सुविधा वेब पर नहीं मिल रही है, तो Android या iOS पर Google Photos ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करके देखें.
सुझाए गए बदलाव लागू करना
अहम जानकारी: आपके डिवाइस में कम से कम 4 जीबी रैम होनी चाहिए.
फ़ोटो के टाइप के हिसाब से बदलाव के सुझाव मिलते हैं. ये बदलाव सिर्फ़ एक क्लिक में लागू किए जा सकते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें संपादित करें पर क्लिक करें.
  4. जो बदलाव लागू करना हो उसके नाम पर क्लिक करें.
    • उदाहरण के लिए, बेहतर बनाएं पर क्लिक करें.
  5. बदलाव हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, सुझाव के नाम पर फिर से क्लिक करें.
  6. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर क्लिक करें.
फ़ोटो को काटना या घुमाना
  1. किसी कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें संपादित करें पर क्लिक करें.
    सलाह: बदलाव करते समय, मूल फ़ोटो के साथ अपने बदलावों की तुलना करने के लिए, फ़ोटो पर क्लिक करके रखें.
  4. फ़ोटो को काटने या घुमाने के लिए, काटें और घुमाएं Crop & rotate पर क्लिक करें.
    • फ़ोटो को काटने के लिए, किनारों को खींचें और छोड़ें.
    • फ़ोटो घुमाने के लिए सबसे ऊपर, घुमाएं पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह: आपने जो बदलाव किए हैं वे फ़ोटो पर लागू कर दिए जाएंगे. हालांकि, आपके पास फ़ोटो को किसी भी समय पहले जैसा करने का विकल्प होगा.
टूल इस्तेमाल करना
  1. किसी कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें संपादित करें इसके बाद टूल पर क्लिक करें.
  4. वे टूल चुनें जिनका इस्तेमाल आपको अपनी फ़ोटो में बदलाव करने के लिए करना है.
  5. बदलाव करें.
  6. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर क्लिक करें.
  7. किसी इफ़ेक्ट को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, टूल चुनें और वापस लाएं पर क्लिक करें.

उपलब्ध टूल

अहम जानकारी: आपके डिवाइस में कम से कम 4 जीबी रैम होनी चाहिए.
  • किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट में रोशनी और चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, पोर्ट्रेट लाइट पर क्लिक करें. इस टूल से, पोर्ट्रेट में किसी खास जगह पर भी रोशनी घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
  • बैकग्राउंड को अपने हिसाब से धुंधला करने के लिए, धुंधला करें पर क्लिक करें.
  • पैलेट में से कोई भी रंग चुनकर, आकाश के रंग और कंट्रास्ट को घटाने या बढ़ाने के लिए, स्काई पर क्लिक करें.
  • बैकग्राउंड को ब्लैक ऐंड व्हाइट करते हुए, फ़ोरग्राउंड का रंग बनाए रखने के लिए, कलर पॉप पर क्लिक करें.

ध्यान दें: आपकी फ़ोटो के हिसाब से टूल के विकल्प दिखाए जाते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ टूल सभी फ़ोटो के लिए उपलब्ध न हों.

फ़ोटो में बदलाव करना
  1. किसी कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें संपादित करें इसके बाद अडजस्ट करें संपादित करें पर क्लिक करें.
  4. आपको फ़ोटो में जिस तरह के इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना है उसे चुनें.
  5. बदलाव करने के लिए डायल को आगे-पीछे करें.
  6. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर क्लिक करें.
  7. किसी इफ़ेक्ट को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, उस विकल्प से चुने हुए का निशान हटाएं.

फ़ोटो में बदलाव करने के अन्य तरीके जानें

अहम जानकारी: आपके डिवाइस में कम से कम 4 जीबी रैम होनी चाहिए.
  • पूरी फ़ोटो में रोशनी को कम या ज़्यादा करने के लिए, चमक पर क्लिक करें.
  • टोन को कम या ज़्यादा करने के लिए, कंट्रास्ट पर क्लिक करें.
  • सबसे ज़्यादा चमकने वाली जगह की चमक घटाने या बढ़ाने के लिए, व्हाइट पॉइंट पर क्लिक करें.
  • सबसे गहरे रंग वाली जगह पर रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, ब्लैक पॉइंट पर क्लिक करें.
  • सबसे ज़्यादा चमकने वाली जगह पर मौजूद ऑब्जेक्ट की चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, हाइलाइट पर क्लिक करें.
  • सबसे गहरे रंग वाली जगह पर मौजूद ऑब्जेक्ट की चमक को घटाने या बढ़ाने के लिए, गहरे हिस्सों को हल्का करें पर क्लिक करें.
  • रंग के गहरेपन को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंग को गहरा या फीका करें पर क्लिक करें.
  • कलर टेंपरेचर में बदलाव करने के लिए, वॉर्म्थ पर क्लिक करें.
  • रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंगत बदलें पर क्लिक करें.
  • स्किन टोन में बदलाव करने लिए, त्वचा की रंगत पर क्लिक करें.
  • आकाश या पानी जैसे ब्लू टोन को गहरा या फीका करने के लिए, ब्लू टोन पर क्लिक करें.
  • किनारों के लोकल कंट्रास्ट (कंट्रास्ट की मदद से किसी आइटम को पॉप आउट करना) को घटाने या बढ़ाने के लिए, पॉप पर क्लिक करें.
  • किनारों के आस-पास की चमक कम करने के लिए, विनेट पर क्लिक करें.
  • फ़ोटो की चमक और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए, एचडीआर इफ़ेक्ट पर क्लिक करें. इससे फ़ोटो बेहतर दिखेगी.
फ़िल्टर जोड़ना
  1. किसी कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. जिस फ़ोटो में बदलाव करना है उसे खोलें.
  3. सबसे ऊपर, बदलाव करें संपादित करें इसके बाद फ़िल्टर Photo filters पर क्लिक करें.
  4. कोई फ़िल्टर चुनें.
  5. फ़ोटो पर फ़िल्टर का लेवल बदलने के लिए, डायल से उसके लेवल को घटाएं या बढ़ाएं.
  6. काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर क्लिक करें.
  7. फ़िल्टर को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करने के लिए, कोई नहीं पर क्लिक करें.
तारीख और टाइमस्टैंप बदलना
अहम जानकारी: कंप्यूटर से फ़ोटो और वीडियो की तारीख और टाइमस्टैंप को बदला जा सकता है. जब फ़ोटो की तारीख और समय को बदला जाता है, तो बदली गई तारीख और समय Google Photos में दिखने लगता है. हालांकि, फ़ोटो को दूसरे ऐप्लिकेशन पर शेयर करने या उसे डाउनलोड करने पर, फ़ोटो में कैमरे से सेव की गई मूल तारीख और समय दिख सकता है.
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. अपना कर्सर किसी फ़ोटो या वीडियो पर रखें.
    • जिन आइटम को अपडेट करना है उन्हें चुनने के लिए, चुनें चुनें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. तारीख और समय बदलें पर क्लिक करें. अगर आपने एक से ज़्यादा आइटम चुने हैं, तो आपको दो विकल्प दिखेंगे.
    • पहले आइटम के लिए तारीख और समय सेट करने और उसके हिसाब से दूसरे आइटम की तारीख और समय में अपने-आप बदलाव के लिए, तारीख और समय में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • अगर चुने गए सभी आइटम के लिए एक ही तारीख और समय सेट करना है, तो एक तारीख और समय सेट करें पर क्लिक करें.
  5. प्रक्रिया पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: सुबह 4 बजे से पहले ली गई फ़ोटो, पिछले दिन की फ़ोटो में जोड़ी जाती हैं.
बदलावों को हटाकर फ़ोटो को पहले जैसा करना
  • अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  • वह फ़ोटो खोलें जिसमें आपने बदलाव किए हैं, लेकिन उन बदलावों को हटाना है.
  • बदलाव करें संपादित करें पर क्लिक करें.
  • वापस लाएं उसके बाद सेव करें पर क्लिक करें.

'मेरी फ़ोटो' पर जाएं

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15569652972179672067
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false