फ़ोटो एल्बम बनाए और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. उनमें मैप, टेक्स्ट वगैरह भी जोड़ा जा सकता है.
किसी एक एल्बम में 20,000 फ़ोटो या वीडियो जोड़े जा सकते हैं.
ध्यान दें:
- लाइव एल्बम की सुविधा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.
- बड़ा एल्बम होने पर कुछ सुविधाएं शायद काम न करें.
नया एल्बम बनाना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- किसी फ़ोटो को दबाकर रखें और फिर उन फ़ोटो को चुनें जिन्हें आपको अपने नए एल्बम में शामिल करना है.
- सबसे नीचे, इसमें जोड़ें पर टैप करें.
- एल्बम चुनें.
- ज़रूरी नहीं: अपने नए एल्बम को कोई नाम दें.
- हो गया पर टैप करें.
लाइव एल्बम बनाएं
ऐसा एल्बम बनाया जा सकता है जिसमें दोस्तों और परिवार के लोगों की फ़ोटो अपने-आप जुड़ जाएं.
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर, बनाएं एल्बम पर टैप करें.
- लोग और पालतू जानवर चुनें पर टैप करें.
- चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी भी फ़ोटो ग्रुप में, चुनें पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, पुष्टि करें पर टैप करें.
किसी मौजूदा एल्बम में फ़ोटो के अपने-आप जुड़ जाने का तरीका जानें.
एल्बम के लुक में बदलाव करना
अपनी कवर फ़ोटो बदलना
अपने एल्बम की कवर फ़ोटो बदली जा सकती है.
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- वह फ़ोटो खोलें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम कवर के रूप में इस्तेमाल करें पर टैप करें.
एल्बम का टाइटल बदलना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- टाइटल पर टैप करें, फिर नया टाइटल लिखें.
- हो गया पर टैप करें.
अपने एल्बम में मौजूद आइटम की जगह बदलना
आइटम की जगह बदलना
फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, और जगह की जानकारी वाले कार्ड को खींचकर उनका क्रम बदला जा सकता है.
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- सबसे नए, सबसे पुराने या हाल में जोड़े गए के मुताबिक क्रम से लगाने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, पर टैप करें.
- किसी आइटम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, उसे खींचें और छोड़ें.
- हो गया पर टैप करें.
फ़ोटो जोड़ना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, एल्बम में जोड़ें पर टैप करें.
- वे आइटम चुनें जिन्हें आपको जोड़ना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
फ़ोटो अपने-आप जुड़ने की सुविधा
एक से ज़्यादा लोगों को चुनने पर, उस फ़ोटो को एल्बम में अपने-आप जोड़ दिया जाएगा जिसमें चुने गए लोगों में से कोई भी व्यक्ति मौजूद होगा.
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प जोड़ें पर टैप करें.
- चेहरे की पहचान करके बनाए गए ऐसे फ़ोटो ग्रुप चुनें जिनके लिए आपको आइटम अपने-आप जुड़ जाने की सुविधा चालू करनी है.
- अगर कोई भी नहीं दिखता है, तो आपको चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा को चालू करना पड़ सकता है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, पुष्टि करें पर टैप करें.
एल्बम में कोई फ़ोटो जुड़ने पर आपको सूचना दी जाएगी. सूचनाएं पाना बंद करने के लिए, मुझे सूचित करें को बंद करें.
फ़ोटो के अपने-आप जुड़ने की सुविधा बंद करना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प पर टैप करें.
- "अपने-आप फ़ोटो जुड़ जाएं" में, व्यक्ति की तस्वीर पर टैप करें.
- बंद करें पर टैप करें.
अगर आपने किसी व्यक्ति को हटा दिया है, तो उसकी नई फ़ोटो नहीं जुड़ेंगी. हालांकि, उसकी मौजूदा फ़ोटो, एल्बम में बनी रहेंगी.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा, कभी-कभार ठीक से काम न करे. कभी-कभी किसी एल्बम में ऐसी फ़ोटो जोड़ी जा सकती हैं जिनमें चुने गए लोगों में से कोई भी न हो.
फ़ोटो हटाना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- जिन आइटम को हटाना है उन पर मौजूद, हटाएं पर टैप करें. एल्बम से हटाई गई फ़ोटो और वीडियो तब तक आपके Google Photos की लाइब्रेरी में रहते हैं, जब तक उन्हें मुख्य “Photos” सेक्शन से मिटा नहीं दिया जाता.
- हो गया पर टैप करें.
मैप और जगह की जानकारी जोड़ना
जगह की जानकारी जोड़ना
आपने जो एल्बम बनाए हैं उनमें जगह की जानकारी और मैप जोड़े जा सकते हैं. अगर एल्बम शेयर किया जाता है, तो इन्हें शामिल किया जाएगा.
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- फ़ोटो की जगह की जानकारी पर टैप करें.
- तय करें कि आपको क्या जानकारी चाहिए:
- फ़ोटो कहां ली गई: उस जगह का नाम जहां फ़ोटो ली गई थी.
- मैप: आपने कहां-कहां यात्रा की है, उसकी जानकारी दिखाने वाला मैप.
- सुझाई गई सभी जगहें: मैप और जगहें जिन्हें Google Photos ने सुझाया.
- हो गया पर टैप करें.
- एल्बम में जोड़ी गई जगह की जानकारी वाले कार्ड की पोज़िशन बदलने के लिए, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें. इसके बाद, जगह को खींचकर सही पोज़िशन पर ले जाएं हो गया पर टैप करें.
जगह की जानकारी हटाना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- जिन आइटम को हटाना है उन पर मौजूद, हटाएं पर टैप करें.
- हो गया पर टैप करें.
टेक्स्ट जोड़ना या बदलना
टेक्स्ट जोड़ना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- टेक्स्ट पर टैप करें.
- टेक्स्ट जोड़ें और हो गया पर टैप करें.
- टेक्स्ट बॉक्स की जगह बदलने के लिए, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें बॉक्स को किसी दूसरी जगह पर खींचें और छोड़ें हो गया पर टैप करें.
टेक्स्ट बदलना या मिटाना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर टैप करें.
- टेक्स्ट में बदलाव करें: टेक्स्ट पर टैप करें, फिर उसे बदलें.
- टेक्स्ट मिटाएं: हटाएं पर टैप करें.
- हो गया पर टैप करें.
कोई एल्बम मिटाना
- iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- कोई एल्बम खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एल्बम मिटाएं पर टैप करें. एल्बम से हटाई गई फ़ोटो और वीडियो तब तक आपके Google Photos की लाइब्रेरी में रहते हैं, जब तक उन्हें मुख्य “Photos” सेक्शन से मिटा नहीं दिया जाता.
अगर आपने एल्बम नहीं बनाया है, तो ये काम किए जा सकते हैं
- जिस व्यक्ति ने एल्बम बनाया था, सिर्फ़ वही उसमें ये बदलाव कर पाएगा.
- अगर आप किसी एल्बम में सहयोगी के तौर पर शामिल हैं, लेकिन आपने उसे बनाया नहीं है, तो आपके पास उसमें सिर्फ़ फ़ोटो और वीडियो जोड़ने का विकल्प है.