अपने डिवाइस का स्टोरेज खाली करना

Google Photos का इस्तेमाल करके, अपने डिवाइस के स्टोरेज को खाली किया जा सकता है. इस ऐप्लिकेशन की मदद से, उन फ़ोटो को मिटा दिया जाता है जिनका बैक अप सुरक्षित तरीके से लिया जा चुका है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, यह पक्का करें कि आपने अपनी फ़ोटो का बैक अप ठीक से ले लिया है. फ़ोटो का बैक अप लेने का तरीका जानें.

आपके डिवाइस पर 30 दिनों से कम पुरानी फ़ोटो और वीडियो रखे जा सकते हैं. आपकी Google Photos लाइब्रेरी में अब भी उनका बैक अप मौजूद रहेगा.

अहम जानकारी: फ़ोटो मिटाने से पहले, पक्का करें कि आपने उनका बैक अप ले लिया हो. फ़ोटो का बैक अप लेने का तरीका जानें.

अपने Android डिवाइस में जगह खाली करना

अहम जानकारी: यह सुविधा आपके डिवाइस से फ़ोटो मिटा देती है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद इस डिवाइस में जगह खाली करें पर टैप करें.
  4. आपको यह दिखेगा कि कितनी जगह खाली की जा सकती है. अपने फ़ोन से सभी आइटम मिटाने के लिए, डिवाइस में [x] खाली करें पर टैप करें.
  5. फ़ोटो और वीडियो देखने के लिए, photos.google.com पर जाएं या Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.

बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो में से धुंधली फ़ोटो, स्क्रीनशॉट, और बड़े वीडियो जैसे आइटम ढूंढकर मिटाने के लिए, Photos का स्टोरेज मैनेजमेंट टूल इस्तेमाल किया जा सकता है. खाते का स्टोरेज मैनेज करने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन से फ़ोटो और वीडियो हटाने पर क्या होता है

अपने Android डिवाइस से फ़ोटो और वीडियो की कॉपी मिटाने के बाद भी, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Photos ऐप्लिकेशन और photos.google.com में अपनी फ़ोटो और वीडियो देखना. इनमें वे फ़ोटो और वीडियो भी शामिल हैं जिन्हें आपने अभी-अभी हटाया है.
  • अपनी Google Photos लाइब्रेरी में मौजूद किसी भी आइटम में बदलाव करना, उसे शेयर करना, मिटाना, और मैनेज करना.

अगर ऐसा हो, तो आपको हटाई गई फ़ोटो और वीडियो नहीं दिखेंगे:

  • मोबाइल डिवाइस में पहले से मौजूद गैलरी का इस्तेमाल किया जाता है.
  • आप ऑफ़लाइन हों.
  • आपने Google Photos ऐप्लिकेशन Photos में साइन इन न किया हो.

मिटाई गई फ़ोटो वापस पाना

अहम जानकारी: इसका तरीका, आपके डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. ज़्यादा मदद पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अगर आपने किसी आइटम को मिटा दिया है और उसे वापस पाना है, तो देखें कि वह हाल ही में मिटाए गए ट्रैश में मौजूद है या नहीं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, फ़ोटो गैलरी ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. ट्रैश पर टैप करें.
  4. वे फ़ोटो चुनें जिन्हें वापस पाना है.

  5. सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो, आपके फ़ोन की गैलरी में वापस आ जाएंगी.

अगर फ़ोटो, 'हाल ही में मिटाए गए' एल्बम में नहीं हैं, तो हो सकता है कि वे हमेशा के लिए मिट गई हों.

फ़ोटो या वीडियो नहीं मिल रहा है?

अगर मिटाई गई कोई फ़ोटो या वीडियो आपके Google Photos या Gallery के ट्रैश में नहीं है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. ऐसा इन मामलों में होता है:

  • अगर आपने उसे 60 दिन से पहले ट्रैश में डाला हो.
  • अगर आपने उसे ट्रैश में डाला हो और फिर ट्रैश को खाली कर दिया हो.
  • अगर Android 11 या उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस पर, उसे ट्रैश में डाले हुए 30 दिन से ज़्यादा समय हो गया हो और उसका बैक अप न लिया गया हो.
  • अगर आपने अपने ट्रैश से उसे हमेशा के लिए मिटा दिया हो.
  • अगर आपने उसका बैक अप लिए बिना, अपने डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन से हमेशा के लिए मिटा दिया है.

फ़ोटो और वीडियो को आसानी से ढूंढने और वापस पाने के लिए, अपने-आप बैक अप और सिंक की सुविधा चालू करें. फ़ोटो का बैक अप लेने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11388888666564183577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false