अपने सुझाव कार्ड प्रबंधित करना

आपको Google Photos ऐप्लिकेशन के 'उपयोगिताएं' सेक्शन में, फ़ोटो को किसी एल्बम में जोड़ने या उसे संग्रहित करने जैसे कई और सुझाव भी मिल सकते हैं.

सुझाव देखना

सलाह: ज़्यादा कार्ड पाने के लिए, ज़्यादा फ़ोटो और वीडियो लें और उनका बैक अप लें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Photos Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, लाइब्रेरी उसके बाद उपयोगिताएं  पर टैप करें.
  3. आपको इस तरह की सलाह दी जा सकती है:
    • एल्बम में फ़ोटो जोड़ें 
    • फ़ोटो को संग्रह में ले जाएं 
    • अपने डिवाइस में जगह खाली करें

सुझाव वाले कार्ड को हटाना

सुझाव कार्ड हटाने के लिए, हटाएं निकालें पर टैप करें.

अपने सुझावों के लिए सूचनाओं को प्रतिबंधित करना

  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर उसके बाद Photos की सेटिंग उसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
    1. तिरछी फ़ोटो ठीक करने से जुड़े सुझावों को मैनेज करने के लिए, सुझाए गए घुमाव को चालू या बंद करें.
    2. फ़ोटो संग्रहित करने के सुझावों को मैनेज करने के लिए, सुझाए गए संग्रह को चालू या बंद करें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5665418168450921535
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false