आपको कंप्यूटर पर, Google Photos के 'उपयोगिताएं' सेक्शन में सुझाव कार्ड मिल सकते हैं.
सुझाव देखना
फ़ोटो को किसी एल्बम में जोड़ने या संग्रह में ले जाने के सुझाव देखें:
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- सबसे नीचे, लाइब्रेरी उपयोगिताएं पर क्लिक करें.
- आपको फ़ोटो को संग्रह में ले जाने, किसी एल्बम में जोड़ने या फ़ोटो को घुमाने के सुझाव दिख सकते हैं.
अगर आपको इनमें से कोई सुझाव नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि आपके लिए कोई सुझाव नहीं है.
सलाह: अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/managelibrary पर जाकर, दिए गए सुझावों को देखा जा सकता है.
सुझाव वाले कार्ड को हटाना
किसी कार्ड को हटाने के लिए, "x" पर क्लिक करके इसे खारिज करें .
कार्ड बंद करना
सुझाव बंद करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर photos.google.com/settings खोलें.
- सुझाव पर क्लिक करें.
- आप जो सुझाव नहीं चाहते उसे बंद कर दें.