अपने सुझाव कार्ड प्रबंधित करना

आपको Google Photos के 'उपयोगिताएं' सेक्शन में, सुझावों वाले कार्ड मिल सकते हैं. 

सुझाव देखना

Google Photos के "उपयोगिताएं" सेक्शन में ये काम किए जा सकते हैं:

  • फ़ोटो को एल्बम या संग्रह में भेजने से जुड़े सुझाव पाए जा सकते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. उपयोगिताएं  को चुनें.
  3. आपको फ़ोटो को संग्रह में ले जाने, एल्बम में ले जाने या फ़ोटो को घुमाने के सुझाव मिल सकते हैं.

अगर इनमें से किसी तरह के सुझाव नहीं दिखते, तो आपके देखने के लिए कुछ नहीं है.

सलाह: अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/managelibrary पर जाकर, दिए गए सुझावों को देखा जा सकता है. 

सुझाव वाले कार्ड को हटाना

किसी कार्ड को हटाने के लिए, "x" पर क्लिक करके इसे खारिज करें निकालें.

कार्ड बंद करना

सुझाव बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर photos.google.com/settings खोलें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. आप जो सुझाव नहीं चाहते उसे बंद कर दें.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13084458644123064249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false