आपको अपडेट पेज पर, नई-नई गतिविधियों से जुड़े अपडेट मिल सकते हैं. जैसे, शेयर किए गए एल्बम, बातचीत, पार्टनर के साथ शेयर किए गए आइटम, और आपके लिए किए गए बदलावों से जुड़े अपडेट.
अपने अपडेट ढूंढना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, अपडेट
पर क्लिक करें.
- समय के हिसाब से क्रम में लगाए गए अपडेट ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.
ध्यान दें: जिन अपडेट को अब तक नहीं पढ़ा गया है वे बोल्ड में दिखते हैं.
अपडेट के टाइप के बारे में जानकारी
शेयर किए गए किसी एल्बम से जुड़े अपडेटआपको शेयर किए गए किसी एल्बम के अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:
- आपके साथ कोई नया एल्बम शेयर किया जाएगा.
- आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में किसी नए व्यक्ति को जोड़ा जाएगा.
- कोई व्यक्ति टिप्पणी करेगा.
- कोई व्यक्ति किसी फ़ोटो या शेयर किए गए किसी एल्बम को पसंद करेगा.
- आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में कोई व्यक्ति नई फ़ोटो जोड़ेगा.
- आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में आपकी फ़ोटो अपने-आप जुड़ेंगी.
ध्यान दें: अगर आपको किसी एल्बम से जुड़े अपडेट नहीं चाहिए, तो आपके पास उसे म्यूट करने का विकल्प होता है.
आपको किसी बातचीत के अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:
- आपको किसी नई बातचीत में शामिल किया जाएगा.
- बातचीत में कोई व्यक्ति आपको जवाब देगा.
- बातचीत को कोई व्यक्ति पसंद करेगा.
- बातचीत में आपको नई फ़ोटो भेजी जाएंगी.
- बातचीत में कोई व्यक्ति किसी फ़ोटो पर टिप्पणी करेगा.
आपको पार्टनर के साथ शेयर करने की सुविधा से जुड़े अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:
- पार्टनर के साथ शेयर करने से जुड़ा कोई नया न्योता आपको भेजा जाएगा.
- कोई व्यक्ति, पार्टनर के साथ शेयर करने से जुड़ा आपका न्योता स्वीकार करेगा.
- आपको पार्टनर की नई फ़ोटो मिलेंगी.
आपको इन मामलों में स्टोरेज के स्टेटस से जुड़े अपडेट मिलेंगे:
- आपके खाते का स्टोरेज भरने वाला होगा.
- आपके खाते में बहुत कम जगह बचेगी.
- आपके खाते का स्टोरेज करीब-करीब भर जाएगा.
- आपके खाते का स्टोरेज पूरा भर जाएगा.